महासमुन्द 02 अगस्त 2022:- पुलिस अधीक्षक महासमुन्द भोजराम पटेल ने गुल जुआ, खुडखुडिया जुआ/सट्टा, अवैध शराब, अवैध गांजा परिवहन आदि संदिग्ध गतिविधयों पर रोक लगाने एवं उनके विरूध्द कार्यवाही करने हेतु जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों तथा सायबर सेल महामुन्द की टीम को निर्देशित किया गया था। जिनके तहत् थाना/चौकी क्षेत्रों में ऐसे गतिविधियों पर निगाहे रख रही थीइसी दौरान 01.08.2022 को मुखबीर से सूचना मिली की चौकी बलौदा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सेमलिया में खुडखुड़िया जुआ का फड लगा है और जुआ खेल और खिलवा रहे है कि सूचना को गम्भीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक महासमुन्द, ने सायबर सेल महासमुन्द की टीम व चौकी बलौदा, थाना सरायपाली पुलिस की टीम को पकडने हेतु निर्देशित किया। खिलाडी इतने शातिर थे कि पुलिस पार्टी की आने की सूचना देने के लिए आने-जाने वाले रास्तों पर वाचर लगाते थे । सायबर सेल महासमुन्द की टीम व चौकी बलौदा, थाना सरायपाली पुलिस की टीम के लिए यह एक चुनौती थी सायबर सेल महासमुन्द पुलिस के द्वारा अलग-अलग टीम बनाकर बाईक व कार के माध्यम से गाॅव के फड तक पहुची और चारों ओर से घेराबंदी कर 08 जुआडियों को पकडा गया। जिसमें जुआडियान (01) परमानन्द प्रधान पिता साधु राम उम्र 45 वर्ष सा रामपुर थाना पिथौरा (02) तिलक राम कोलता पिता चैतराम उम्र 52 वर्ष सा रामपुर थाना पिथोरा जिला महा (03) सुरेश प्रधान पिता इंद्रजीत उम्र 52 वर्ष सा भूतिया चैकी बलोदा (04) रितेश साहू पिता दुर्योधन साहू उम्र 28 वर्ष सा बांजीबहल थाना सिंघोडा जिला महासमुंद (05) चंद्रहास भोई पिता सफेद भोई उम्र 28 वर्ष सा भूतिया चैकी बलोदा थाना सराईपाली (06) भोजराज बारीक पिता मेतीलाल बारीक उम्र 35 वर्ष सा मुड़पाहर थाना सराईपाली (07) अमित भोई पिता डमरू भोई उम्र 19 साल सा मुड़पाहर थाना सरायपाली (08) विकास साहू पिता दुर्योधन साहू उम्र 28 वर्ष सा बांजीबहल थाना सिंघोडा जिला महासमुंद के निवासी है। जुआडियान के कब्जे से पास व फड से नगदी रकम 21,125/- रूपये, 06 नग खुडखुडिया गोटी, 01 नग खुडखुडिया पट्टी, 06 नग मोबाईल, 01 नग गैंस लाईट बत्ती मिला जिसे जप्त कर धारा 13(क) जुआ एक्ट के तहत् थाना सरायपाली में कार्यवाही की गई है।
यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक आकाश राव के निर्देशन में अनु0अधिकारी (पु) सरायपाली श्री विकास पाटले, अनु0अधिकारी(पु) महासमुन्द सुश्री कल्पना वर्मा के निर्देशन में थाना प्रभारी सरायपाली निरीक्षक आशीष वासनिक, सायबर सेल महासमुन्द प्रभारी उप निरीक्षक संजय सिंह राजपूत, उनि यू.आर. साहू, सउनि ललित चन्द्रा आर0 हेमन्त नायक, डिग्री लाल नंद, चन्द्रमणी यादव, देव कोसरिया, विरेन्द्र साहू, त्रीनाथ प्रधान, मुकेश चन्द्राकर, संदीप भोई, छत्रपाल सिन्हा, सौरभ तोमर, अभिषेक राजपूत,एवं थाना सरायपाली व चौकी बलौदा पुलिस के द्वारा किया गया है।अवैध अंको से सट्टा पट्टी जुआ रेड कार्यवाही पर सराईपाली पुलिस की कार्यवाही….ग्राम लिमऊगुड़ा रूपधर चौहान के दुकान के सामने थाना सरायपाली
जप्त= (1)नगदी रकम 1550 रूपये (2) एक नग सट्टा पट्टी (3) एक नग डॉट
महासमुंद जिले मे अपराध एवं अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के मुहिम के तारतम्य में जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को जिले में अवैध जुआ सट्टा पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था। अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों के धरपकड़ के इसी क्रम में थाना सरायपाली में पदस्थ निरीक्षक आशीष वासनिक को जरिए मुखबिर के सुचना मिला की ग्राम लिमऊगुड़ा रूपधर चौहान के दूकान के सामने अवैध रूप से अंको से सट्टा पट्टी नामक जुआ खेल रहे हैं कि सूचना पर हमरास्टाफ मुखबीर के बताए स्थान पर जाकर घेराबंदी किएजहां एक व्यक्ति रूपधर के किराना दुकान के सामने में अंको से सट्टा खिलाते मिला जिसे पकड़कर पुछताछ किया जिसने अपना नाम (1) प्रेमचंद चौहान पिता सनतराम चौहान उम्र 39 साल साकिन लिमऊगुड़ा थाना सरायपाली जिला महासमुंद का होना बताया जिनके कब्जे से नकदी रकम 1550 रूपये एक नग सट्टा पट्टी एक नग डॉट पेन गवाहों के समक्ष अवैध अंको से सट्टा पट्टी नामक जुआ खेलते पाए जाने पर मुताबिक जब्ती पत्रक जप्त किया गया आरोपी का कृत्य धारा 4( क)जुआ एक्ट का पाए जाने से आरोपी के खिलाफ़ थाना सरायपाली में अपराध क्रमांक 306/2022 धारा 4(क) जुआ एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया संपूर्ण कार्यवाही में महिला प्रधान आरक्षक हेमाद्री देवता आरक्षक योगेन्द्र बंजारे मानवेंद्र ढीढी कमल जांगड़े व समस्त स्टाफ थाना सरायपाली का योगदान रहा।