श्री शंकराचार्य महाविद्यालय जुनवानी व सशस्त्र सीमा बल के सयुंक्त तत्वावधान मे स्वतत्रता की 75 वी वर्षगांठ के उपलक्ष्य मे “हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम का आयोजन..

Screenshot_20220802-162638_Gallery.jpg

भिलाई नगर 02 अगस्त 2022:-श्री शंकराचार्य महाविद्यालय एवं सशस्त्र सीमा बल (SSB) के संयुक्त तत्वाधान में स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर असिस्टेंट कमांडेन्ट जयराज सिंह, अधिनस्थ अधिकारी योगेश, महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. जे. दुर्गा प्रसाद राव, उप प्राचार्य डॉ. अर्चना झा मंच पर आसीन थे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों का स्वागत महाविद्यालय की परंपरा के अनुसार पौधों से किया गया।महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. जे. दुर्गा प्रसाद राव ने कहा कि यह हमारे लिए बहुत ही गर्व का विषय है कि हमें इस तरह के अवसर प्राप्त हुए है। उद्बोधन में कहा की सशस्त्र सीमा बल देश की सुरक्षा के लिए सदैव अग्रणी रहा है। वे सदैव नागरिको को सुरक्षा के प्रति जागरूक करते है। आगे उन्होने कहा की साइबर क्राइम बढते जा रहे है। जिसे समझदारी से रोका जा सकता है। हमें हमेशा सर्तक रह कर काम करना चाहिए एवं बैंक से प्राप्त ओटीपी कभी भी किसी के साथ साझा ना करे।महाविद्यालय की उप प्राचार्य डॉ. अर्चना झा ने कहा की सशस्त्र सीमा बल के कमान्डेट के कार्यों की सरहाना करते हुए कहा की देश के विकास के लिए राष्ट्रगान, राष्ट्रभाषा एवं राष्ट्र ध्वज इन तीन चीजों की महत्वपूर्ण आवश्यकता होती है। उन्होने 2014 में महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा राष्ट्रगान के साथ ही कक्षा प्रारंभ करने की अनूठी पहल को स्मरण करते हुए कहा की देश प्रति सम्मान के लिए इससे बढकर ओर कुछ नहीं है ।कार्यक्रम में आगे विद्यार्थियों को रायफल, थम्ब गन, इंसास, ग्रेनाइड एवं सैनिको द्वारा उपयोग किये जाने वाले अस्त्र-शस्त्र के बारे विस्तृत जानकारी दी एवं प्रदर्शन कियाऔर बताया की सैनिको को कितनी ततपरता से अस्त्र-शस्त्र चलाना, दुश्मनों को ढेर करना, विपरीत परिस्थिति में जैसे चोट लगना, गोली लगना जैसे स्थिति में एक सैनिक किस प्रकार सक्रिय होकर अपनी भूमिका का निवर्हन करते है इसके बारे में जानकारी दी । जवानों के आंखों में पटटी बांधकर रायफल को कैसे पूरी तरह से खोलना एवं जोडना दिखाया गया। इसी प्रक्रिया को जवान ने एक हाथ से करके दिखाया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि असिस्टेंट कमांडेन्ट जयराज सिंह ने कहा की राष्ट्रध्वज की महिमा और जागरूकता हर नागरिक के पास होना चाहिए।हमारे प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी की योजना एवं सेना के प्रति सम्मान भाव को हर विद्यार्थी एवं हर नागरिक को समझना चाहिए। उन्होने कहा की आजादी के अमृत महोत्सव 75वीं वर्षगांठ पर 13, 14 एवं 15 अगस्त को हर घर तिरंगा फहराना है और दिल से उसका सम्मान करना है ।कार्यक्रम में महाविद्यालय की ओर से असिस्टेंट कमांडेन्ट जयराज सिंह, अधिनस्थ अधिकारी योगेश को प्रतीक चिन्ह प्रदान किया गया एवं सशस्त्र सीमा बल (SSB) की ओर से महाविद्यालय को प्रतीक चिन्ह प्रदान किया गया। सभागार में उपस्थित विद्यार्थियों को राष्ट्रध्वज प्रदान किया गया।इस अवसर पर सशस्त्र सीमा बल के जवान एवं महाविद्यालय प्राध्यापकगण, कर्मचारीगण एवं विद्यार्थीगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सहायक प्राध्यापक डॉ. सुषमा दुबे एवं सब इंस्पेक्टर निशांत सिंह ने किया ।


scroll to top