दुर्ग 02 अगस्त 2022 :- रक्षा बंधन भाई और बहन के अपार स्नेह का प्रतीक है और जब बिहान की दीदियों ने अपने हाथों से रेशमी धागों, मोती, रुद्राक्ष और अक्षत से राखियाँ तैयार कर रही हैं तो इस स्नेह के बंधन में अपनी कला संस्कृति की महक के साथ आंचलिक रंग भी मौजूद रहेगा। एक तरफ परंपरा को पुनर्जीवित किया जा रहा है तो दूसरी तरफ महिलाओं के लिए आजीविका के स्रोत भी बन रहे हैं।जिले के ब्लाक पाटन के ग्राम पंचायत नवागांव (बी) में भारत माता वहिनी स्व-सहायता समूह द्वारा किया जा रहा है। जिसमें कई प्रकार के खाद्य सामग्री जैसे गेहुँ, धान, मसुर दाल, चावल, धागा, मोती, छोटी बड़ा धागा, स्टोन मोती, गोल्डन स्टोन ये सभी प्रकार के समान से राखी बनाने का काम नवागांव (बी) की महिलाएं समुह के द्वारा अपने हस्त कला से कर रही है। इसमें राखी बनाने में कुल लागत 2,500 रू. और अभी तक राखी बेचकर 4,000रू. आय प्राप्त हुआ हैं।समुह की महिलाएं अपने समान की बिक्री के लिए हाट बाजार फैंसी स्टोर, गांव में अपनी ब्रिकी करती है। अभी हाल ही में आनी समूह की राखी को सी-मार्ट में बिक्री के लिए उपलब्ध करा रही है। समूह द्वारा राखी बनाकर जो लाभ हुआ है। उस लाभ सेे समूह की दीदियों ने अब रूई-बाती बनाने की मशीन लेकर, आगामी आने वाले तीज और अन्य त्यौहारो के लिए रूई और बाती बना रही है। समूह की महिलाओं ने एक के बाद एक स्व-रोजगार की ओर अपना कदम बढ़ा रही है। स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा अपने गांव के बाजार और दुकानों के माध्यम से राखियाँ उपलब्ध कराई जाएंगी। ये राखियाँ 5 रुपए से लेकर 65 रुपए तक कि कीमत में उपलब्ध होंगी। सांकरा में कुमकुम स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा भी राखियाँ तैयार की जा रही हैं। वहीं जनपद पंचायत धमधा में ग्राम पंचायत रौदा की समृद्धि स्व-सहायता समूह की श्रीमती कॅवरा चतुर्वेदी ने बताया कि रेशमी धागों, मोती, रुद्राक्ष और अक्षत से अभी तक 6,000 रू. की राखी की बिक्री की जा चुकी है। अपने बिक्री के लिए आस-पास के दुकानों में सम्पर्क ब्रिकी करती है।
You may also like...
साल वनों के द्वीप को नक्सलवाद से मुक्त कर फिर बनाएंगे शांति का टापू: मुख्यमंत्री बघेल….मुख्यमंत्री ने झीरम घाटी शहादत दिवस पर झीरम मेमोरियल पहुंचकर शहीदों को दी श्रद्धांजलि….कहा विकास, विश्वास और सुरक्षा की नीति से बस्तर में नक्सलवाद को चंद इलाकों में समेटा…..परिजनों को संबोधित करते हुए कहा कि अपनी जान देकर अपनों को बचाने का शहीदों का संकल्प बहुत बड़ा
जगदलपुर 25 मई 2023 / मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज झीरम घाटी शहादत दिवस के अवसर जगदलपुर के लालबाग स्थित झीरम मेमोरियल में झीरम घाटी के शहीदों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और उन्हें…
सारंगढ़ राजमहल गिरीविलाश पैलेस से झंडा चोरी मामले में आरोपी गिरफ्तार, आरोपी किसी पार्टी या समूह का सदस्य नहीं, घर वाले व मोहल्ले वाले बताये आरोपी की मानसिक स्थिति खराब, आरोपी सोनू माली ने बताया पूर्व में राजमहल में आना जाना कर चूका है, पहले भी जा चुका था महल की छत पर
रायगढ़। 07 मई 2022 की रात्रि करीब 9:45 बजे सारंगढ़ गिरीविलाश पैलेस में लगे सारंगढ़ स्टेट के झंडे को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा निकालकर उसमें अन्य झंडा लगाए जाने की शिकायत पैलेस के परिवेश मिश्रा…
सामुदायिक पुलिसिंग का कार्यक्रम”चेतना ” अतुलनीय बिलासपुर सुरक्षित बिलासपुर का शानदार आगाज…..
बिलासपुर 1 जून 2024 :- सामुदायिक पुलिसिंग का कार्यक्रम”चेतना ” अतुलनीय बिलासपुर सुरक्षित बिलासपुर का शानदार आगाज पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह की अभिनव पहल के तहत सामुदायिक पुलिसिंग के तहत बिलासपुर ज़िले में चेतना…
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाटापारा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत जिले में 128 करोड़ 54 लाख रूपए से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया…..
कुल 56 करोड़ 18 लाख रूपए से अधिक के 174 विकास कार्यों का भूमिपूजन…..
72 करोड़ 35 लाख रूपए से अधिक के 36 विकास कार्यों का किया लोकार्पण…..
बलौदा बाजार -भाटापारा, 15 मई 2023/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 15 मई को प्रदेशव्यापी भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के तहत जिले के विकासखण्ड भाटापारा अंतर्गत ग्राम कड़ार पहुंचे। इस दौरान भाटापारा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत जिले के 128…