दुर्ग 02 अगस्त 2022 :- रक्षा बंधन भाई और बहन के अपार स्नेह का प्रतीक है और जब बिहान की दीदियों ने अपने हाथों से रेशमी धागों, मोती, रुद्राक्ष और अक्षत से राखियाँ तैयार कर रही हैं तो इस स्नेह के बंधन में अपनी कला संस्कृति की महक के साथ आंचलिक रंग भी मौजूद रहेगा। एक तरफ परंपरा को पुनर्जीवित किया जा रहा है तो दूसरी तरफ महिलाओं के लिए आजीविका के स्रोत भी बन रहे हैं।जिले के ब्लाक पाटन के ग्राम पंचायत नवागांव (बी) में भारत माता वहिनी स्व-सहायता समूह द्वारा किया जा रहा है। जिसमें कई प्रकार के खाद्य सामग्री जैसे गेहुँ, धान, मसुर दाल, चावल, धागा, मोती, छोटी बड़ा धागा, स्टोन मोती, गोल्डन स्टोन ये सभी प्रकार के समान से राखी बनाने का काम नवागांव (बी) की महिलाएं समुह के द्वारा अपने हस्त कला से कर रही है। इसमें राखी बनाने में कुल लागत 2,500 रू. और अभी तक राखी बेचकर 4,000रू. आय प्राप्त हुआ हैं।समुह की महिलाएं अपने समान की बिक्री के लिए हाट बाजार फैंसी स्टोर, गांव में अपनी ब्रिकी करती है। अभी हाल ही में आनी समूह की राखी को सी-मार्ट में बिक्री के लिए उपलब्ध करा रही है। समूह द्वारा राखी बनाकर जो लाभ हुआ है। उस लाभ सेे समूह की दीदियों ने अब रूई-बाती बनाने की मशीन लेकर, आगामी आने वाले तीज और अन्य त्यौहारो के लिए रूई और बाती बना रही है। समूह की महिलाओं ने एक के बाद एक स्व-रोजगार की ओर अपना कदम बढ़ा रही है। स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा अपने गांव के बाजार और दुकानों के माध्यम से राखियाँ उपलब्ध कराई जाएंगी। ये राखियाँ 5 रुपए से लेकर 65 रुपए तक कि कीमत में उपलब्ध होंगी। सांकरा में कुमकुम स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा भी राखियाँ तैयार की जा रही हैं। वहीं जनपद पंचायत धमधा में ग्राम पंचायत रौदा की समृद्धि स्व-सहायता समूह की श्रीमती कॅवरा चतुर्वेदी ने बताया कि रेशमी धागों, मोती, रुद्राक्ष और अक्षत से अभी तक 6,000 रू. की राखी की बिक्री की जा चुकी है। अपने बिक्री के लिए आस-पास के दुकानों में सम्पर्क ब्रिकी करती है।
You may also like...
शासकीय स्कूल में चोरी का प्रयास करने वाला आरोपी गिरफ्तार
कोरबा। गोपेंद्र कुमार कुर्रे, व्याख्याता हाई स्कूल बिरदा जिला कोरबा थाना उपस्थित आकर एक लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि मैं शासकीय स्कूल बिरदा में व्याख्याता के पद पर कार्यरत हूं जो 02…
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर आज जगदलपुर के लाल मैदान में ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली….
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर प्रदेशवासियों को हलबी और छत्तीसगढ़ी में संबोधित किया….
विरासत में हमें न्याय के लिए मिला अडिग साहस:
मुख्यमंत्री ने राज्य में नवाचार आयोग के गठन, नई ग्रामीण उद्योग नीति बनाने, युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने, निर्माणी श्रमिकों को आवास सहायता, मुख्यमंत्री आदिवासी पर्व सम्मान निधि, महिला उद्यमिता प्रोत्साहन के लिए नई योजना, रायपुर ऐयरोसिटी की स्थापना, चंदखुरी में कौशल्या महोत्सव के आयोजन सहित अन्य घोषणाएं की
राज्य में राशनकार्डधारियों को मिलेगा एक वर्ष तक निःशुल्क चावल सभी जिलों में पीडीएस के माध्यम से फोर्टिफाईड चावल का होगा वितरण
जगदलपुर 26 जनवरी 2023/मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि हमारे संविधान में लिखी इबारतों को बहुत ही साफ मन और न्याय के अटूट इरादे से समझा जा सकता है। विरासत में हमें न्याय के…
सांसद विजय बघेल ने छत्तीसगढ़ प्रदेश कुर्मी क्षत्रिय समाज के प्रांतीय कार्यसमिति की घोषणा… चोवाराम वर्मा,व विनोद चंद्राकर कार्यकारी अध्यक्ष … बलराम चंद्राकर प्रदेश प्रवक्ता बने…. श्रीमती तारा चंद्राकर महिला संगठन के अध्यक्ष…. योगेश्वर देशमुख को युवा संगठन की जिम्मेदारी….
भिलाई नगर 16 मार्च 2023 :! छत्तीसगढ़ प्रदेश कूर्मि क्षत्रिय समाज के प्रांतीय अध्यक्ष एवं सांसद दुर्ग विजय बघेल ने प्रांतीय कार्यसमिति की सूची जारी की है। कार्यसमिति में दो कार्यकारी अध्यक्ष चोवाराम वर्मा एवं…
ब्रेकिंग :- ड्राइवर के घर में 5 करोड़ से अधिक कैश मिला …. ED की कार्यवाही जारी…. 6 घंटे से गिनना जा रहा है रकम … रकम गिनने के लिए SBI से मंगाई गई मशीन… महादेव एप का हो सकता है रकम…. कांग्रेस व भाजपा में आरोप- प्रत्यारोप का दौर जारी…..
भिलाई नगर 02 नवंबर 2023:-: हाउसिंग बोर्ड औद्योगिक क्षेत्र में संध्या 5:00 बजे ED की टीम ने एक ड्राइवर के घर पर दबिश दी छापे की कार्यवाही के समय घर बंद था गवाहों के समक्ष…