भिलाई नगर 03 अगस्त 2022:- बीएसपी की मान्यता प्राप्त यूनियन का चुनाव जीतने के बाद भारतीय मजदूर सभा (BMS) ने बुधवार को विजय जुलूस निकाला। सेक्टर-1 मुर्गा चौक से विजय जुलूस का आगाज किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में बीएमएस के कार्यकर्ता पदाधिकारी व बीएसपी कर्मचारी शामिल हुए। सेक्टर- एक मुर्गा चौक से निकला विजय जुलूस ने पूरे टाउनशिप का भ्रमण किया। इस दौरान जगह जगह इनका स्वागत कर पुष्पवर्षा की गई।भिलाई इस्पात मजदूर संघ ने आभार रैली निकाली
भिलाई इस्पात मजदूर संघ ने मान्यता प्राप्ति के बाद अपने कर्मचारी साथियों का आभार जताने के लिए सेक्टर-1मुर्गा चौक से रैली निकाली जिसमे बड़ी संख्या में कर्मचारियो ने अपनी उपस्थिति दिखाई। इस रैली का नेतृत्व अध्यक्ष आई पी मिश्रा कार्यकारी अध्यक्ष चन्ना केशवलू महामंत्री रवि शंकर सिंह कर रहे थे इस रैली में सामिल होने के लिए युवा नेता रामकेश मीणा ,पवन देसवाल विशेष तौर पर त्रिचि से आये थे रैली को सेक्टर 4, सेक्टर 5, सेक्टर 7 सहित हुडको में समर्थकों ने आतिश बाजी कर खुशी जताई और मिठाई बांटी ।इस रैली में सभी बरिष्ठ एवं युवा साथी सहित विभिन्न संगठनों के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे। ए मार्केट sector-4 भारतीय मजदूर संघ के विजय होने पर चिन्ना कैश वालु रवि सिंह आरपी मिश्रा का स्वागत फटाके फूल माला रंग और गुलाल सभी वरिष्ठ नेताओं का स्वागत गर्मजोशी के साथ किया गया विजय होने पर प्रशांत कुमार शिरसागर संतोष पाराशर एनके हिरवानी ब्रह्मानंद राव रिंकू साहू पूर्व पार्षद सभी कार्यकर्ताओं ने बधाई शुभकामनाएं दीबीएमएस का विजय जुलूस कार्यकारी अध्यक्ष चन्ना केशवलु के नृतृत्व में निकाला गया। विजय जुलूस मुर्गा चौक सेक्टर- एक से शुरू होकर बीएसएनल चौक सेक्टर 1, सेक्टर 4, सेक्टर 5 मार्केट, सेक्टर 6, सेक्टर 7 होते हुए हॉस्पिटल सेक्टर चौक, हुडको, एमडी बंगला चौक, ताल पुरी, पंथी चौक, रूआबांधा, डीपीएस चौक, रिसाली सेक्टर एरिया, मरोदा सेक्टर, मैत्री गार्डन रोड, सेक्टर 5 मिलेनियम चौक से सेक्टर 2 गणेश पंडाल पहुंची। यहां पर सभा के साथ ही विजय जुलूस का समापन किया गया। इस मौके पर यहां बीएमएस ने सभी बीएसपी कर्मचारियों का आभार जताया।विजय जुलूस का भव्य और जोशीला स्वागत किया गया। राम जन्मोत्सव समिति पूर्व प्रखण्ड के वरिष्ठ पदाधिकारियों, युवा विंग साथियों तथा भारतीय मजदूर संघ के कार्यकर्ताओं ने जगह जगह स्वागत किया। जिसमें प्रमुख रूप से प्रशांत पांडे, रिंकू साहू, पार्षद ईश्वरी नेताम, पार्वती साहू, मदन पांडे, अजय यादव, दीनबंधु साहू, संतोष पराशर, प्रशांत क्षीरसागर, कैलाश सिंह, राजकुमार सिंह, विशाल सिंह, मुकेश सिंह, दिनेश हिरवानी, अमन गुप्ता आदि मौजूद रहे।ए मार्केट sector-4 भारतीय मजदूर संघ के विजय होने पर चिन्ना कैश वालु रवि सिंह आरपी मिश्रा का स्वागत फटाके फूल माला रंग और गुलाल सभी वरिष्ठ नेताओं का स्वागत गर्मजोशी के साथ किया गया विजय होने पर प्रशांत कुमार शिरसागर संतोष पाराशर एनके हिरवानी ब्रह्मानंद राव रिंकू साहू पूर्व पार्षद सभी कार्यकर्ताओं ने बधाई शुभकामनाएं दी