रायपुर 03 अगस्त 2022 :- जुलाई माह में भी राज्य की बेरोजगारी की दर मात्र 0.8 प्रतिशत रहने पर कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता वंदना राजपूत ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बधाई देते हुए कहा कि आपके कुशल नेतृत्व के कारण लगातार रोजगार के अवसर के द्वार खुल रहे है। शहरी और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को संतुलित करने वाली तथा रोजगार के नये अवसरों का सृजन करने वाली योजनाओं पर शासन का सर्वाधिक ध्यान रहा है। कांग्रेस सरकार बनने के तुरंत बाद किसानों को कर्ज से मुक्ति तथा लंबित सिंचाई कर की माफी से योजना की शुरुआत की गई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के दूरदर्शिता निर्णय के कारण रोजगार तथा आय मूलक योजनाओं का लगातार विस्तार हुआ है।इसी क्रम में हाल ही में गोधन न्याय योजना का विस्तार करते हुए गोबर के साथ-साथ गोमूत्र की खरीदी की भी शुरुआत की है। खरीदे गए गोमूत्र से भी खाद तथा कीटनाशकों का निर्माण किया जा रहा है, जिससे रोजगार के नये अवसरों का सृजन हुआ है। गांव-गांव में निर्मित गौठानों में वृहद पैमाने पर जैविक खाद का निर्माण, सामूहिक डेयरी, सामूहिक सब्जी की खेती, मत्स्य पालन, बकरी पालन, मुर्गी पालन के साथ-साथ सुगंधित तेल का आसवन,जैविक गुलाल, अगरबत्ती, डिटर्जेंट, सुगंधित साबुन, सेनेटरी पैड निर्माण जैसी आय मूलक गतिविधियां महिला समूहों द्वारा संचालित की जा रही हैं। ग्रामीण औद्योगिक पार्कों में तेल मिल, दाल मिल, मिनी राइस मिल जैसी प्रोसेसिंग इकाइयां स्थापित की गई हैं। गढ़बो नया छत्तीसगढ़ का विस्तार हो रहा है।प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता वंदना राजपूत ने कहा कि पूर्ववर्ती रमन सिंह सरकार के समय 2018 में 22.3 प्रतिशत बेरोजगारी की दर थी। भाजपा ने 15 साल तक शासन किये और बेरोजगारी की दर में लगातार इजाफा हुए। नरेन्द्र मोदी के गलत नीति के कारण देश में बेरोजगारी की दर 6.9 प्रतिशत है। मोदी ने कहा था कि प्रतिवर्ष ढाई करोड़ बेरोजगारों को प्रतिवर्ष रोजगार दिया जायेगा ये भी सफेद झूठ निकला। मोदी हर मोर्चे पर फेल हुआ है।
You may also like...
महादेव ऑनलाइन बुक ब्रेकिंग:- ED ने ने एक करोड़ 86 लाख रुपए नगदी, 580.78 करोड रुपए की अपराध है डिजिटल डाटा और संपत्तियों की पहचान बड़ी संख्या में आपत्तिजनक साक्ष्य जप्त किए गए
रायपुर 01 मार्च 2024 :- प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) “महादेव ऑनलाइन बुक” के खिलाफ एक मामले की जांच कर रहा है, जो एक प्रमुख सिंडिकेट है जो अवैध सट्टेबाजी वेबसाइटों को नए उपयोगकर्ताओं को नामांकित करने,…
BSF BREAKING : सीओबी आमाबेड़ा, 135 वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने 01 देशी पिस्टल, 01 देशी कट्टा और 30 जिंदा राउण्ड बरामद कर माओवादियों के मनसूबों को किया नाकाम…
कांकेर 6 फरवरी 2023:! सीमा सुरक्षा बल छत्तीसगढ़ की गुप्तचर शाखा द्वारा दी गई सटीक सुचना के आधार पर लगभग 1030 बजे, सीओबी आमाबेडा, 135 वी वाहिनी के जवानो ने विशेष ऑपरेशन के द्वारा मूचे…
सामुदायिक पुलिसिंग पर आधारित बहुउद्देशीय कार्यक्रम…. चेतना के चौथे चरण का हुआ शुभारंभ अब नशे पर होगा बिलासपुर पुलिस का प्रहार….
बिलासपुर 24 अक्टूबर 2024 :- सामुदायिक पुलिसिंग पर आधारित बहुउद्देशीय कार्यक्रम चेतना के चौथे चरण का आज विधिवत शुभारंभ हुआ, इस अवसर पर चेतना के जनक बिलासपुर पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने पुलिस लाइन स्थित…
ढाबा तोडफोड मारपीट ब्रेकिंग: ढ़ाबा में हुये मारपीट, बलवा, हत्या के प्रयास के 05 आरोपी गिरफ्तार….. स्कूटी व ट्रक के एक्सीडेंट की घटना के बाद मामूली वाद-विवाद पर घटना को दिया अंजाम….अन्य फरार आरोपियों की सीसीटीवी व घटना में उपस्थिति के आधार पर जारी है पतासाजी… फरार आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द की जायेगी
राजनांदगांव 23 मई 2022:- सोमनी थानान्तर्गत ढ़ाबा में हुये मारपीट, बलवा, हत्या के प्रयास के 05 आरोपी गिरफ्तार….. स्कूटी व ट्रक के एक्सीडेंट की घटना के बाद मामूली वाद-विवाद पर घटना को दिया अंजाम….अन्य फरार…