आज़ादी का अमृत महोत्सव. महात्मा गाँधी कला मंदिर सिविक सेन्टर मे संगीत संध्या का आयोजन सम्पन्न

SangeetSandhya4.jpg

भिलाई नगर 04 अगस्त 2022:- सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के क्रीडा, सांस्कृतिक व नागरिक सुविधाएं विभाग द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत महात्मा गांधी कला मंदिर, सिविक सेंटर में 03 अगस्त, 2022 दिन बुधवार को शास्त्रीय संगीत संध्या का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में भिलाई महिला समाज की अध्यक्ष श्रीमती त्रिपर्णा दासगुप्ता, कार्यपालक निदेशक प्रभारी (कार्मिक एवं प्रशासन) के के सिंह व कार्यपालक निदेशक (प्रोजेक्ट्स) एम मुखोपाध्याय उपस्थित थे।प्रस्तुतियों से पूर्व मुख्य अतिथि अनिर्बान दासगुप्ता ने भिलाई के राष्ट्रीय स्तरीय सितार वादक आशुतोष सहाय व मुबंई से पधारे अंतर्राष्ट्रीय ख्याति लब्ध तबला वादक यशवंत वैष्णव का सम्मान किया। कार्यपालक निदेशक प्रभारी (कार्मिक एवं प्रशासन) के के सिंह द्वारा संगतकार कलाकार श्री रविन्द्र कर्मकार व योगेन्द्र सिंह ठाकुर का भी सम्मान किया गया। इस अवसर पर भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता ने अपने उद्बोधन में कहा कि अमृत महोत्सव के तारतम्य में संयंत्र प्रबंधन ने अनेक आयोजनों की पहल की है। इन आयोजनों से स्थानीय प्रतिभाओं के साथ-साथ अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति लब्ध कलाकारों की प्रतिभा से भी शहर वाकिफ होगा।संगीत संध्या की शुरूआत करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित सितार वादक श्री आशुतोष सहाय ने सितार वादन की अभिनव प्रस्तुति दी। मिनिस्ट्री आॅफ कल्चरल से नेशनल स्काॅलरशिप सहित विभिन्न पुरस्कारों से सम्मानित श्री आशुतोष सहाय ने संगीत संध्या को अपने सितार की सुमधुर स्वर धाराओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। श्री रविन्द्र कर्मकार ने तबले पर संगत की।इसी क्रम में अंतर्राष्ट्रीय ख्याति लब्ध तबला वादक यशवंत वैष्णव ने अपने प्रतिभा और सांगीतिक गहराई से संगीत प्रेमियों के मन में अमिट छाप छोड़ी। आकाशवाणी स्वर्ण पदक विजेता, मिनिस्ट्री आॅफ कल्चरल से बालश्री राष्ट्रीय पुरस्कार व संगीत नाटक अकादमी से उस्ताद बिस्मिल्लाह खान युवा पुरस्कार विजेता यशवंत वैष्णव ने अलग-अलग घरानों की वादन शैली व रवायतों को प्रस्तुत किया। इनके साथ लहर/नगमा के लिए हारमोनियम पर योगेन्द्र सिंह ठाकुर ने संगत किया।


scroll to top