भिलाई नगर 04 अगस्त 2022:-अंचल और देश की प्रमुख समाजसेवी महिला संगठनों में से एक इस्पात नगरी, भिलाई की सशक्त महिला संगठन, भिलाई महिला समाज ने 4 अगस्त, 2022 को अपना 65वाँ स्थापना दिवस उत्साह एवं उल्लासपूर्वक मनाया। यह समारोह सेक्टर-1 स्थित नेहरू सांस्कृतिक सदन, भिलाई में आयोजित किया गया। समारोह में दुर्ग जिला चिकित्सालय की स्त्री रोग विशेषज्ञ डाॅ स्मिता सिन्हा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। भिलाई महिला समाज की अध्यक्ष श्रीमती त्रिपर्णा दासगुप्ता ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।समारोह में भिलाई महिला समाज की उपाध्यक्ष श्रीमती अभिलाषा भट्टा, अतिरिक्त उपाध्यक्ष श्रीमती नीरजा कुमारी सिंह, अतिरिक्त उपाध्यक्ष श्रीमती मैत्रेयी सूत्रधार, महासचिव श्रीमती रत्ना रानी डोकानिया, सहसचिव श्रीमती गिताली दत्ता, कोषाध्यक्ष श्रीमती गायत्री साहू, सहकोषाध्यक्ष श्रीमती मउ रे एवं भिलाई महिला समाज के विभिन्न उत्पादक इकाइयों के प्रभारी एवं सदस्यगण उपस्थित थे। समारोह में अतिथियों के आगमन के पश्चात् बैज लगाकर एवं पुष्प गुच्छ से उनका स्वागत किया गया। तत्पष्चात् मुख्य अतिथि डाॅ स्मिता सिन्हा तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही भिलाई महिला समाज की अध्यक्ष श्रीमती त्रिपर्णा दासगुप्ता तथा उपस्थित अन्य अतिथियों द्वारा श्री गणेश जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर श्रीगणेश वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। भिलाई महिला समाज की महासचिव श्रीमती रत्ना रानी डोकानिया ने उपस्थितों का स्वागत करते हुए महिला समाज की वर्ष भर की गतिविधियों पर प्रकाश डाला।समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित दुर्ग जिला चिकित्सालय की स्त्री रोग विशेषज्ञ डाॅ स्मिता सिन्हा ने भिलाई महिला समाज को 65वें स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भिलाई महिला समाज अपने प्रयासों से महिलाओं को आत्मनिर्भर व सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। हमें अपनी क्षमता को समाज के उत्थान के लिए उपयोग करना चाहिए। अगर नारी सशक्त होती है तो पूरा परिवार और समाज सशक्त होता है। आज नारी विभिन्न भूमिकाओं में अपने दायित्वों का बखूबी निर्वहन कर रही है। समाज के समग्र विकास में महिलाओं ने महत्वपूर्ण योगदान दिया है। भिलाई महिला समाज इसका जीता जागता उदाहरण है।भिलाई महिला समाज के 65वें स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर भिलाई महिला समाज की अध्यक्ष श्रीमती त्रिपर्णा दासगुप्ता ने बधाई देते हुए अपने संदेश में कहा कि 65 वर्ष पुराने भिलाई महिला समाज ने जहां महिलाओं के उत्थान की दिशा में निरन्तर कार्य करता आ रहा है वहीं यह महिलाओं की सामाजिक, आर्थिक उन्नति, शिक्षा एवं स्वास्थ्य की दिशा में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। उन्होंने विभिन्न उदाहरण देते हुए कहा कि आज महिलाएँ हर क्षेत्र में उत्तरोत्तर काबिलियत का प्रदर्शन करते हुए पूरे देश में अपना परचम लहरा रही हैं। उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि भिलाई बिरादरी प्रत्येक क्षेत्र में अग्रणी रहा है जिसमें भिलाई महिला समाज की भी उल्लेखनीय भूमिका है।उन्होंने अपने संदेश में आगे कहा कि सफाई, स्वच्छता, नैतिकता, बड़ों के प्रति आदर और अनुशासन से ही हम बेहतर समाज गढ़ सकते है। मेरा ऐसा मानना है कि चुनौतियों के ज्वलंत विषय पर्यावरण और जल संरक्षण, संसाधनों का उचित और युक्तिपूर्ण प्रबंधन की दिशा में महिलाएं बहुत बड़ा योगदान दे सकती है। महिलाओं को अपने भीतर की शक्ति को पहचानने की जरूरत है।इस अवसर पर अतिथियों द्वारा भिलाई महिला समाज की उपलब्धियों पर आधारित फोल्डर का विमोचन भी किया गया। जिसमें भिलाई महिला समाज के इतिहास से लेकर वर्तमान कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया गया। विदित हो कि 4 अगस्त, 1957 को भिलाई महिला समाज की स्थापना मात्र 50 समर्पित सदस्यों के साथ किया गया था। आज प्रगति के नए सोपान तय करते हुए 800 से भी अधिक सक्रिय व समर्पित सदस्य की एक प्रतिष्ठित संस्था बन गई है। विगत 2 वर्षों के दौरान संस्था ने कई महत्वपूर्ण कामों को अंजाम दिया है जिनमें प्रमुख हैं- कोविड के दौरान बीएसपी को लगभग 2,50,000 मास्क बनाकर दिए गए। सेक्टर-9 हाॅस्पिटल में महिला समाज द्वारा तैयार शुद्ध मसाले सप्लाई किए जाते है, लाॅकडाउन में भी मसाला यूनिट को खोलकर यह चुनौतीपूर्ण कार्य सम्पन्न कर अपनी क्षमता का प्रदर्षन किया।कोविड महामारी के दौरान संस्था की अध्यक्ष श्रीमती दासगुप्ता मैडम ने अपने कृत संकल्पित प्रयासों से पूरे एक महीने तक सभी यूनिट्स के स्टाफ और सदस्यों के लिए लंच की व्यवस्था करवायी। लाॅकडाउन के दौरान आर्थिक संकट से निजात दिलाने हेतु सहायता स्वरूप ऋण की भी व्यवस्था करवायी गयी। सदस्यों के 14 प्रतिभावान बच्चों को छात्रवृत्ति भी प्रदान की गई।यह उल्लेखनीय है कि कोविड महामारी के दौरान बड़ी-बड़ी कंपनी के वित्तीय स्थिति बिगड़ गयी थी लेकिन भिलाई महिला समाज बड़ी ही मजबूती के साथ खड़ा ही नहीं रहा बल्कि इसकी वित्तीय स्थिति और बेहतर ही हुई। सभी स्टाफ को पूर्ण वेतन भी मिला ताकि उनकी गृहस्थी सुचारू रूप से चलती रहे। पेट्रोल पंप में नया डिजिटल एयर कम्प्रेषर लगाने के साथ ही दस्ताना इकाई में विगत 2 वर्षों में 10 सिलाई मशीने और 8 मोटर उपलब्ध कराया गया।समारोह में भिलाई महिला समाज द्वारा संचालित 10 क्लबों के सचिवों को पुरस्कृत किया गया। तत्पष्चात् श्रेष्ठ क्लब का खिताब सेक्टर-10 बी क्लब को दिया गया। समारोह के आकर्षण का केन्द्र भिलाई महिला समाज के सदस्यों द्वारा प्रस्तुत साँस्कृतिक कार्यक्रम रहे। जिसमें विभिन्न क्लबों के सदस्यों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। जिसकी उपस्थितों ने ताली की गड़गड़ाहट के साथ भरपूर सराहना की। समारोह के अंत में मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। समारोह का संचालन सुश्री नीलम सिंह व नीता त्रिपाठी ने किया और समारोह के अंत में धन्यवाद ज्ञापन कोषाध्यक्ष श्रीमती गायत्री साहू ने किया।
You may also like...
कुम्हारी में मेंस डबल बैडमिंटन का शानदार नजारा, एक ओर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन दूसरी ओर कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे एवं एसएसपी बद्री नारायण मीणा-बैडमिंटन कोर्ट के लोकार्पण मुख्यमंत्री ने दिखाए बैडमिंटन के भी जौहर
भिलाईनगर 19 मार्च 2022 :- एक तरफ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन , दूसरी ओर कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बद्री नारायण मीणा दोनों ओर…
कोल वाशरी में मालिकाना हक को लेकर दो गुटों में खूनी संघर्ष ! दर्जन भर घायल ! 15 हिरासत में.. बन्दूक गोलियां चलने की बात भी आई सामने….रायगढ़ के दो प्रतिष्ठित परिवारों के बीच कोल वाशरी मे कब्ज़े को लेकर हुई हिंसक वारदात….
सुंदरगढ़ 05 जुलाई2024:- छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से लगे उड़ीसा के सुंदरगढ़ जिले के हिमगिर अनुविभाग के गर्जनबहाल कोलवाशरी में दो पक्षों के बीच मारपीट और कई राउंड फायरिंग का मामला सामने आया है।…
राजनांदगांव सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा 24 घंटे के अंदर किया चोरी का खुलासा… विद्युत विभाग (सी.एस.पी.डी.सी.एल) में लॉकर को काटकर हुई थी चोरी… 8,65,000/- रूपये चोरी की रकम बरामद… विभाग का दो ठेका कर्मचारी थे चोरी मे शामिल…. घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल,कटर मशीन एवं हैमर बरामद
राजनांदगांव। विद्युत विभाग (सी.एस.पी.डी.सी.एल) के सहायक अभियंता श्री गजानंद देवांगन द्वारा थाना सिटी कोतवाली राजनांदगांव आकर सूचना दिया कि कैलाश नगर स्थित इनके विद्युत विभाग के एटीपी मशीन के रूम में बने लॉकर को काटकर…
ये कोई प्रत्याशी नही लेकिन प्रत्याशी से ज्यादा डिमांड,…..
विभाष ने प्रकाश नायक के पक्ष में संभाला मोर्चा….पढ़िये पूरी खबर
रायगढ़ 15 नवंबर 2023:- विधानसभा चुनाव की तिथि बहुत ही करीब है ऐसे में रायगढ़ विधानसभा सीट बहुत ही रोचक मोड़ पर आ गया है यहां किसी की भी जीत और हार हो सकती है…