सडक चौड़ीकरण, सिविक सेंटर मे चौपाटी व मिनीमार्केट के बीच हटाया गया अवैध कब्जा

IMG-20220804-WA0245.jpg

भिलाई नगर 04 अगस्त 2022:- भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर प्रशासन विभाग द्वारा सिविक सेंटर, में चौपाटी तथा मिनीमार्केट के बीच की व्यस्ततम सड़क का चौड़ीकरण किया जाना है, कई वर्षो सें इस सड़क के चौडीकरण की मांग भिलाई के ऑफिसर्स अशोसिएशन, विभिन्न ट्रेड यूनियन ,व्यापारी संघ द्वारा कई दिनों सें की जा रही थी, परन्तु अवैध रूप सें फ़ैल गई चौपाटी के कारण इस मार्ग सें गाड़ियों का आवागमन बाधित हो रहा था, प्रवर्तन विभाग द्वारा समय समय पर इन अवैध कब्जो को हटाने के लिए नोटिस, समझाइस दिया जाता रहा।परन्तु इन लोगो द्वारा सत्ताशीन जनप्रतिनिधियों को छदम जानकारी दे दिग्भ्रमित किया जाता रहा कि भिलाई इस्पात प्रबंधन उनके रोजगार पर प्रहार कर रहा है, बल्कि इसके विपरीत 21/07/1996को प्रबंधन द्वारा इसी स्थान सें ठेले खोमचे व्यवसायी को मिनी मार्केट बनाकर व्यवस्थित किया गया जिसे इन लोगो द्वारा समय समय पर निजी हित के लिए बेच दिया गया और फिर पुराने जगह पर काबिज होकर व्यवसाय किया जा रहा है.आये दिन इस सड़क पर शाम को ट्रैफिक जाम हो जाता है तथा दुर्घटना की संभावना बनी रहती है । भिलाई इस्पात संयंत्र, नगर सेवाएं, प्रवर्तन विभाग द्वारा आज चौपाटी के बाजू में लगे ग्रिल हटा लिया गया है तथा एक दुकान जो बॉस बल्ली से बनी थी को जो सड़क पर लग रही थी उसे हटा दिया गया है।चौपाटी के एक प्रतिनिधि के निवेदन पर सड़क चौड़ीकरण क्षेत्र मे आने वाले कब्जे को हटाने हेतु एक दिन का समय दिया गया है । सड़क चोडीकरण के दौरान बी एस पी द्वारा लगाए गए ग्रिल एवं कब्ज़ाधारियों द्वारा घेरे गए बांस बल्ली की गुमटीनुमा दुकानों के घेरे को तोड़ा गया ,सिविल विभाग के सडक अनुभाग ,के साथ प्रवर्तन विभाग की संयुक्त कार्यवाही की गई. भिलाई इस्पात संयंत्र लगातार भिलाई की जनता की मूलभूत सुविधा एवं सुरक्षा के लिए दृढ़ संकल्पित है,किसी भी प्रकार के अवरोधो को दूर कर नागरिकों के हित के कार्य किए जाते रहेंगे।


scroll to top