बडी खबर : साई महाविद्यालय सेक्टर 06 के BCA के दो छात्र किशन आहूजा व सत्य रंजन मुडा ने नेशनल लेबल पर NIMCET परीक्षा मे परचम लहराए

IMG-20220804-WA0215.jpg

भिलाई नगर 04 अगस्त 2022:- साईं महाविद्यालय सेक्टर 6 भिलाई में बीसीए की कक्षा में अध्यनरत छात्र ने अपनी मेहनत और लगन से नेशनल लेवल पर आयोजित एमसीए के एंट्रेंस एग्जाम में अपना सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है छात्र बाल्य काल से ही मेधावी रहा है साईं महाविद्यालय में अध्ययन करते हुए भी उन्होंने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है छात्र एनआईएमसीईटी एग्जाम 2022 में किशन आहूजा ने 157 रैंक लाकर महाविद्यालय एवं भिलाई नगर को गौरवान्वित किया है।वहीं छात्र परब सत्य रंजन मुडा ने भी अपनी मेहनत प्रदर्शित करते हुए एनआईएमसीईटी 2022 के एग्जाम में 521 रैंक हासिल कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया है साथ ही उन्होंने नेशनल लेवल पर आयोजित वीआईटी एग्जाम में अपना 339 रैंक के साथ अपना स्थान सुनिश्चित किया है

महाविद्यालय परिवार की ओर महाविद्यालय के डायरेक्टर हरमीत सिंह सचदेव, डिप्टी डायरेक्टर डॉ ममता सिंह एवं प्राचार्य डॉ डी.बी. तिवारी ने दोनों छात्रों की उपलब्धि पर उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

छात्रों ने बताया कि ऑल इंडिया एमसीए एंट्रेंस एग्जाम मैं छात्रों ने अच्छा रैंक हासिल करने की वजह एमसीए एंट्रेंस एग्जाम की सिलेबस का बीसीए के सिलेबस से मिलता-जुलता होना एवं साईं महाविद्यालय के प्राध्यापकों के द्वारा अच्छा अध्ययन कराए जाना एवं एमसीए एंट्रेंस एग्जाम का मार्गदर्शन देना बताया।छात्रों ने अपनी उपलब्धि के लिए महाविद्यालय के कंप्यूटर साइंस विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ ममता सिंह, सहायक प्राध्यापक श्री सुशील कुमार दुबे, श्री धीरेंद्र पराते एवं समस्त प्राध्यापकों को आभार व्यक्त किया।


scroll to top