तीन दिन पहले प्राणघातक हमले में घायल ने दम तोड़ा….गंभीर हालत को देखते हुए कराया गया था एम्स में भर्ती…परिजनों ने किया थाने का घेराव तो पुलिस ने 2.नाबालिग सहित पांच आरोपियों को किया गिरफ्ता.

Screenshot_20220806-145229_Gallery.jpg

भिलाई नगर 06 अगस्त 2022 :- खुर्सीपार के बापू नगर शराब दुकान के पास तीन दिन पहले अज्ञात लोगों के प्राणघातक हमले में घायल युवक ने आज इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतक विवेक यादव ( 30 वर्ष ) वार्ड 49 मछली मार्केट के पास खुर्सीपार का रहने वाला है। गंभीर हालत को देखते हुए उसे एम्स रायपुर में भर्ती कराया गया था। खुर्सीपार पुलिस ने युवक की मौत के बाद हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश तेज कर दिया आज से तीन दिन पहले रात के दो बजे विवेक यादव पर कथित तौर से पांच युवकों ने हमला किया था। विवेक पेशे से ड्राइवर था और हमला उस वक्त किया गया जब वह आधी रात के बाद ट्रांसपोर्ट नगर हथखोज में अपनी गाड़ी खड़ी कर दुपहिया वाहन में अपने एक दोस्त सलमान खान के साथ घर लौट रहा था। इसी दौरान खुर्सीपार के बापू नगर शराब दुकान से थोड़ी दूर पर निर्माणाधीन पुलिया के पास पांच युवकों ने विवेक यादव और सलमान खान को रोका और लोहे के रॉड व लाठी से मारपीट करने लगे। सलमान किसी तरह वहां से भाग निकला और विवेक के दोस्त और परिजनों को जानकारी देकर फिर से मौके पर पहुंचा। लेकिन वहां विवेक लहूलुहान हालत में पड़ा मिला और आरोपी युवक गायब हो चुके थे।बताया जाता है कि मारपीट में गंभीर रूप से घायल विवेक यादव को परिजन जिला अस्पताल लेकर गए। लेकिन वहां पर पुलिस प्रकरण का हवाला देकर भर्ती करने में टालमटोल किया गया। फिर परिजन उसे श्री शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर गए। यहां पर पुलिस को सूचना देकर जरुरी औपचारिकता पूरी करने के बाद विवेक का उपचार शुरू किया गया।‌ लेकिन हालत गंभीर होने का हवाला देकर उसे एम्स रायपुर रिफर कर दिया गया। आज सुबह एम्स में इलाज के दौरान विवेक की मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों से छनकर आयी खबर के मुताबिक आरोपियों में से एक की पहचान लगभग हो चुकी है। फिलहाल वह फरार है। पुलिस को यकीन है कि जिस आरोपी की पहचान हुई है उसके हिरासत में आते ही बाकी आरोपियों को दबोचने में देर नहीं लगेगी। लिहाजा मुखबिरों को सक्रिय कर दिया गया है। इसके साथ ही खुर्सीपार पुलिस की टीम संभावित जगहों में संदेहियों की तलाश में जुटी हुई है। घटना स्थल के आसपास के लोगों से भी आरोपियों के बारे में पूछताछ की जा रही

इन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार पुलिस ने बालाजी नगर जोन 2 उड़िया मोहल्ला निवासी साहिल हुसैन (23 साल), बापू नगर निवासी आलोक निगम (21 साल), बापू नगर श्रीराम चौक निवासी राज साहनी (19 साल) और लक्ष्मीनारायण वार्ड 44 चार गली खुर्सीपार निवासी दो नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शार्ट पीएम रिपोर्ट मंगाया है। इसके बाद आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया जाएगा।

परिजनों ने किया थाने का घेराव तो पुलिस 2.

नाबालिग सहित पांच आरोपियों को किया गिरफ्ता

हमले में घायल युवक विवेक यादव की अस्पताल में मौत की खबर मिलते ही मछली मार्केट के आसपास शोक की लहर छा गई। इसके साथ ही मोहल्ले के लोग खुर्सीपार थाना पहुंचकर आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने की मांग करने लगे। मोहल्ले के लोगों का कहना था कि विवेक व्यवहार कुशल और सीधा साधा युवक था। उसकी किसी से दुश्मनी या पुरानी रंजिश नहीं थी। इसके बाद भी उसके साथ जो हुआ वह गलत है। ऐसे में आरोपियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी जल्द से जल्द होनी चाहिए।

पुलिस के उच्चाधिकारियों की समझाइश पर मोहल्लेवासी थाने से लौट गए।इन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार पुलिस ने बालाजी नगर जोन 2 उड़िया मोहल्ला निवासी साहिल हुसैन (23 साल), बापू नगर निवासी आलोक निगम (21 साल), बापू नगर श्रीराम चौक निवासी राज साहनी (19 साल) और लक्ष्मीनारायण वार्ड 44 चार गली खुर्सीपार निवासी दो नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शार्ट पीएम रिपोर्ट मंगाया है। इसके बाद आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया जाएगा।


scroll to top