टाउनशिप ,खुर्सीपार व कैम्प के लाखों लोगों को फिर करना पड़ सकता है गंदे पेयजल की समस्या का सामना… तांदुला से मरोदा डेम के लिए पानी छोड़ने के साथ उभरी आशंका…. फिलहाल पानी की जरूरत नहीं होने पर भी बीएसपी प्रबंधन के बातो की अनदेखी

Screenshot_20220806-221722_Google.jpg

भिलाईनगर 06 अगस्त 2022:- भिलाई टाउनशिप ,खुर्सीपार व कैम्प के रहवासियों को एक बार फिर गंदे पेयजल की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। तांदुला जलाशय से मरोदा डेम के पानी छोड़ दिए जाने से ऐसी आशंका उभर आयी है। बीएसपी प्रबंधन की ओर से फिलहाल अतिरिक्त पानी की जरूरत नहीं होने की बात को अनदेखा कर मरोदा डेम के लिए पानी छोड़ दिया गया है।टाउनशिप के रहवासियों को एक बार फिर गंदा पानी नसीब होने जा रहा है। दो दिन के भीतर घरों में गंदा पानी आना शुरू हो जाएगा। बीएसपी का आरोप है कि मना करने के बाद भी तांदुला जलाशय से दूषित पानी छोड़ दिया गया है। पानी का प्रेशर बीएसपी पर बढ़ता जा रहा है। इससे हड़कंप मच गया है। हर कोई हैरान और परेशान है। भिलाई इस्पात संयंत्र ने एक अगस्त को छत्तीसगढ़ शासन के जल संसाधन विभाग को चिट्ठी लिखकर तांदुला जलाशय से पानी न छोड़ने मांग की थी। गत वर्ष मरोदा डेम में पानी कम होने के बाद तांदुला जलाशय से पानी उपलब्ध कराने के साथ ही टाउनशिप के लोगों को गंदे और मटमैले पानी की समस्या का लंबे समय तक सामना करना पड़ा था। इस तरह की समस्या फिर एक बार दो से चार दिनों में आने की संभावना से इंकार नहीं किया जा रहा है।

टाउनशिप के लोगों में इस बात को लेकर बैचैनी साफ दिखाई दे रही है। बीएसपी प्रबंधन भी सशंकित हो उठा है। प्रबंधन से जुड़े अधिकारियों की मानें तो बीएसपी के मरोदा डेम में जरुरत के हिसाब से फिलहाल पर्याप्त पानी उपलब्ध है। इस जानकारी के साथ जिला प्रशासन और जल संसाधन विभाग को पत्र लिखकर तांदुला जलाशय से मरोदा डेम के लिए पानी नहीं छोड़ने का आग्रह किया गया है।टाउनशिप के रहवासियों को एक बार फिर गंदा पानी नसीब होने जा रहा है। दो दिन के भीतर घरों में गंदा पानी आना शुरू हो जाएगा। बीएसपी का आरोप है कि मना करने के बाद भी तांदुला जलाशय से दूषित पानी छोड़ दिया गया है। पानी का प्रेशर बीएसपी पर बढ़ता जा रहा है। इससे हड़कंप मच गया है। हर कोई हैरान और परेशान है। भिलाई इस्पात संयंत्र ने एक अगस्त को छत्तीसगढ़ शासन के जल संसाधन विभाग को चिट्ठी लिखकर तांदुला जलाशय से पानी न छोड़ने मांग की थी। महानदी रिजर्व वायर से पानी की आपूर्ति बहाल है। इसलिए इसे पानी की जरूरत नहीं है। बावजूद, जल संसाधन विभाग ने तांदुला जलाशय से पानी छोड़ दिया। शनिवार को दोबार पत्र लिखकर इसे रोकने की मांग की गई, लेकिन कोई असर नहीं हुआ। भिलाई इस्पात संयंत्र का कहना है कि तांदुला का पानी बहुत गंदा है। जिसकी वजह से पिछले साल टाउनशिपवासियों को काफी संकट से जूझना पड़ा। करोड़ों रुपए खर्च करने के बाद टाउनशिप में शुद्ध पानी की आपूर्ति बहाल हो सकी थी।जैसे-तैसे स्थिति संभल चुकी थी। दोबारा ऐसी गलती न होने पाए, इसलिए बीएसपी ने पत्र लिखकर पानी न छोड़ने की मांग की थी। लेकिन इस पर किसी ने ध्यान नहीं दिया।गंदे पानी की समस्या से पिछले साल गुजर चुके लोगों को दर्द एक बार फिर ताजा हो जाएगा। वाटर ट्रीटमेंट और सिस्टम की सफाई के बाद टाउनशिप के सेक्टर एरिया, खुर्सीपार, कैंप एरिया में शुद्ध पानी की सप्लाई बहाल हो सकी थी। इस पर एक बार फिर ग्रहण लग गया है। खुर्सीपार, कैंप, टाउनशिप में लाखो लोग प्रभावित होंगे।


scroll to top