जांजगीर – चापा 06 अगस्त 2022:- बीट क्वाईन खरीदने के नाम पर 03 वर्ष के अंदर 06 लाख रूपये में 6 से 07 करोड़ रूपये मिलने का लालच देकर पैसे ठगी करने वाले 06 आरोपियों को थाना नवागढ़ पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार भेजा गया जेल आरोपियों को दिनांक 05.08.22 को भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा मेंआरोपियों के विरूद्ध थाना नवागढ़ में अपराध क्रमांक 218/22 धारा 420, 147, 294, 506, 323, 120बी भादवि पंजीबद्ध । प्रार्थी मनोज कुमार आरले निवासी कुटरा द्वारा 04.08.22 को थाना नवागढ़ में रिपोर्ट दर्ज कराया कि ग्राम पोड़ी राछा के श्रीकांत आशिकर, चंद्रकांत आशिकर, रंजित माथुर, गनपत साहू एवं अन्य व्यक्तियों द्वारा बीट क्वाईन खरीदने के नाम पर तीन साल के भीतर 6 से 7 करोड़ रूपये मिलेगा बोलते हुए 6 लाख रूपये की ठगी करना एवंप्रार्थी के मोबाईल नंबर को छेड़छाड़ कर यूपीसी कोड निकालकर गनपत साहू निवासी पोडी के नाम पर करा लेने तथा सभी आरोपी मिलकर पैसा वापस करने के बहाने राछा भाठा स्थित एक्शन बुट हाउस में बुलाकर प्रार्थी एवं इसकी पत्नी को अश्लील गाली गलौच कर हाथ मुक्का से मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने संबंधी रिपोर्ट दर्ज कराया गया । प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 218/22 धारा 420, 147, 294, 506, 323, 4 120बी भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान प्रार्थी एवं गवाहों से पूछताछ करने एवं मेमोरेण्डम कथन के आधार पर आरोपियों द्वारा प्रार्थी से 10000 रूपये की ठगी करना बताया गया।प्रकरण की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए आरोपी श्रीकांत आशिकर 30 वर्ष चंद्रकांत आशिकर 28 वर्ष रंजीत माथुर 22 वर्ष गनपत साहू 38 साल पुरूषोत्तम दास वैष्णव 45 वर्ष एवं लालचंद साहू 45 वर्ष सभी निवासी पोंडी को गिरफ्तार कर पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा अपना जुर्म स्वीकार करने पर आरोपियों को 05.08.22 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।आरोपियों को को गिरफ्तार करने में निरीक्षक कमल किशोर महतो, उप निरीक्षक व्यासनारायण बनाफर, सउनि सुरेन्द्र प्रसाद कश्यप, म.प्र.आर. स्वाति गिरोलकर, आरक्षक टुकेश्वर, कुलदीप खुंटे एवं कैलाश यादव का सराहनीय योगदान रहा।
You may also like...
थाना सरगांव मुंगेली पुलिस की बड़ी कार्यवाही…. मध्य प्रदेश से छत्तीसगढ़ देसी पिस्टल बिक्री करने आया आरोपी पुलिस की गिरफ्त में…. आरोपी के कब्जे से एक देशी पिस्टल और एक बिना नम्बर के अपाचे मोटरसाइकिल भी बरामद….
मुंगेली 20 जुलाई 2024:- थाना सरगांव जिला मुंगेली पुलिस की बड़ी कार्यवाही…. मध्य प्रदेश से छत्तीसगढ़ देसी पिस्टल बिक्री करने आया आरोपी पुलिस की गिरफ्त में…. आरोपी के कब्जे से एक देशी पिस्टल और एक…
राष्ट्रपति पद की गरिमा को तार – तार कर रही भाजपा -: गुरमीत धनई….केंद्रीय मंत्री द्वारा सोनिया गांधी का नाम सदन पर अमर्यादित तरीके से लेने को बताया निंदनीय
भिलाई नगर 30 जुलाई 2022:- वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री गुरमीत धनई ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी द्वारा कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष त्याग की प्रतिमूर्ति सोनिया गांधी रूप से उच्चारित करने पर हुए कही कि राष्ट्रपति पद…
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को लिखा पत्रकटघोरा-डोंगरगढ़ रेल परियोजना की स्वीकृति में आंशिक संशोधन करते हुए, ऑप्शन-1 के अनुसार क्रियान्वयन की स्वीकृति देने का किया अनुरोध
रायपुर, 24 सितंबर 2022/ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर कटघोरा-डोंगरगढ़ रेल परियोजना की स्वीकृति में आंशिक संशोधन करते हुए, ऑप्शन-1 के अनुसार क्रियान्वयन की स्वीकृति प्रदान करने का…
बीएसपी द्वारा सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत ‘वॉकेथॉन’ का आयोजन….
भिलाई नगर 30 अक्टूबर 2024:- भिलाई इस्पात संयंत्र के सतर्कता विभाग द्वारा “सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2024” मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में 30 अक्टूबर 2024 को इस्पात भवन से इक्विपमेंट चौक तक प्रातः 7:00 बजे से ‘वॉकेथॉन’ का आयोजन किया गया। संयंत्र के कार्यपालक निदेशक…