S.R.Hospital – निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर मे 135 मरीजों को मिला स्वास्थ्य लाभ….-मात्र 4999 / रुपए में किया जाएगा मोतियाबिन्द का आपरेशन…

IMG-20220808-WA0001.jpg

अहिवारा 08 अगस्त 2022: S.R.Hospital – निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर मे 135 मरीजों को मिला स्वास्थ्य लाभ….-मात्र 4999 / रुपए में किया जाएगा मोतियाबिन्द का आपरेशन…एस.आर.हॉस्पीटल एवं रिसर्च सेंटर दुर्ग के डॉक्टरों एवं स्टाफ की टीम द्वारा मंगल भवन अहिवारा में दिनांक 07 अगस्त दिन रविवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन दोपहर 12 बजे से संध्या 4 बजे तक किया गया । शिविर का आयोजन नगर पालिका परिषद अहिवारा के सहयोग से किया गया। शिविर का निरीक्षण नगर अध्यक्ष नटवर ताम्रकार द्वारा किया गया। नगर अध्यक्ष द्वारा अस्पताल के द्वारा किए जा रहे जनहीत कार्यो की भूरी भूरी प्रशंसा की गई ।S.R.Hospita स्वास्थ्य परीक्षण शिविर मे डाँ.एस.पी.केसरवानी( शिशु रोग विशेषज्ञ ),डॉ.विश्वामित्र दयाल ( प्लास्टीक सर्जन ),डॉ.अनुपम लाल (हड्डी रोग विशेषज्ञ),डाँ. दीपक सिन्हा (हड्डी रोग विशेषज्ञ),डॉ स्वेता रानी प्रसाद (स्त्री रोग विशेषज्ञ) डॉ. बलराम साहू ( स्त्री रोग विशेषज्ञ), डॉ. पवन देशमुख (क्रिटिकल केयर) ने अपनी सेवाएं निःशुल्क प्रदान की। शिविर मे नेत्र परीक्षण के दौरान मोतियाबिन्द की बिमारी से ग्रसित 9 मरीज चिन्हित किये गए। शिविर में निःशुल्क दवाईयो का वितरण किया गया साथ ही ब्लड शुगर की जांच भी निःशुल्क कि गई ।स्वास्थ्य परीक्षण शिविर के प्रभारी डॉ.एस.के.पटेल ( शंकर नगर दुर्ग ) ने बताया कि हॉस्पिटल द्वारा क्षेत्र मे इस प्रकार के नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन निरन्तर किया जाता है | भविष्य मे जनहित में भिन्न भिन्न क्षेत्रों में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर मे कुल 135 मरीजों ने स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया। शिविर मे डॉ.एस.के. पटेल ,प्रेमलाल चन्द्राकर, कार्तिकेश्वर,डॉ नूपुर,डॉ विभूति, डॉ सचिन रामटेके,जगजीत नारायण पांडे,विजय गवांडे , जाकिर हुसैन ,चन्द्र सेन राठौर, पदुम महाराणा,राजेश त्रिपाठी, कृष्णा मिश्रा, रामपाल साहू, यमुना पटेल, यवन्तिका,पायल, रॉकी,संजय गुड्डु तिवारी,अनिता जांगडे व अन्य ने अपनी सेवाएं प्रदान की |

S.R.Hospital के चेयरमैन संजय तिवारी द्वारा मानव सेवा के प्रति समर्पित देवदूत डॉक्टरों का सम्मान पुष्पगुच्छ भेट करते हुए समस्त डॉक्टरों एवं स्टाफ का आभार व्यक्त किया गया।


scroll to top