कांग्रेस का. 9 अगस्त से विधानसभा स्तरीय 75 किलोमीटर की तिरंगा यात्रा.. वैशाली नगर विधानसभा प्रभारी बदरुद्दीन कुरेशी के नेतृत्व मे

Screenshot_20220808-171140_Gallery.jpg

भिलाई नगर 08 अगस्त 2022:- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम के निर्देशानुसार, तिरंगा यात्रा वैशाली नगर प्रभारी बदरुद्दीन कुरेशी, जिला कांग्रेस कमेटी भिलाई के अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर के नेतृत्व में मंगलवार दिनाँक 9 अगस्त को सुबह 9:00 बजे से वार्ड 1 खमरिया शिव मंदिर में पूजा अर्चना कर तिरंगा पदयात्रा की शुरुआत की जाएगी।तिरंगा पदयात्रा में वार्ड वाइज सभी वार्ड के पार्षद,छाया पार्षद, एवं जोन कमेटी के पदाधिकारियों को वार्ड प्रभारी बनाया गया है।जिला कांग्रेस कमेटी भिलाई के अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर ने कहा कि पदयात्रा के दौरान भारत के बेमिसाल स्वतंत्रता संग्राम का नेतृत्व करने वाले महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और उनके परिजनों तथा सैकड़ों स्वतंत्र राज्यों को एकजुटकर आधुनिक भारत को बनाने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले कांग्रेस जनों की गौरवशाली भूमिका को प्रतिदिन स्मरण किया जाएगा.पदयात्रा के मार्ग में पड़ने वाले ऐतिहासिक ,सामाजिक और धार्मिक स्थलों पर भी पदयात्री रुकेंगे शीश नवायेंगे। जिला अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर ने जिले के सभी कांग्रेसजनों से 09 अगस्त 2022 से शुरू होने वाली विधानसभा वार पद यात्रा में भाग लेने का आग्रह करते हुए कहा कि स्वतंत्रता संग्राम की भावना को पुनर्जीवित करना और बहुलवाद और विविधता में एकता के भारतीय संस्कृति को मजबूत करना आज समय की सबसे बड़ी मांग है।


scroll to top