भिलाई नगर 08 अगस्त 2022:- ऑपरेशन मुस्कान के तहत नाबालिक अपहृता बरामदऑपरेशन मुस्कान के तहत नाबालिक अपहृता बरामद नाबालिक के द्वारा अपने साथियों के मदद से दिया था घटना को अंजाम तीन अपचारी एवं एक आरोपी गिरफ्तार घटना में प्रयोग किया गया वाहन जप्त पुलिस अधीक्षक डॉ० अभिषेक पल्लव के निर्देश पर नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर नसर सिद्दीकी के मार्गदर्शन में सुपेला पुलिस के द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के तहत गुम हुए बच्चों के पता तलाश क्रम में प्रार्थी के द्वारा अपनी 15 वर्षीय बेटी के गुम होने व किसी अपराधिक कृत्य हेतु अज्ञात व्यक्ति के द्वारा बेटी का अपहरण करने संबंधी रिपोर्ट पर सुपेला पुलिस के द्वारा लगातार पता तलाश किया जा रहा था। परन्तु विगत दो माह से किसी भी प्रकार का कोई सूत्र न मिलने से परिजनों एवं पुलिस के द्वारा भिन्न आशंकाओं का होना और अथक प्रयास कर सभी पहलुओं को बारिकी से जांच पड़ताल के दौरान आखिरकार पुलिस को बडी सफलता हाथ लगी। आरोपी का आखिरकार पता चल ही गया। जिसे रिसाली भिलाई में घेराबंदी कर पकड़ कर पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया परन्तु विस्तृत पूछताछ पर भी उसके द्वारा अपराध करने से इंकार करता रहा। इस पर पुलिस के हाथ लगे सबूतो के आधार पर कडाई सेपूछताछ करने पर आखिरकार अपचारी टूट गया और अपने दो अपचारी साथियों के साथ पीडिता को उसके घर के पास कोसा नगर से एक्टीवा स्कूटी के माध्यम से अपचारी अपने परन्तु विगत दो माह से किसी भी प्रकार का कोई सूत्र न मिलने से परिजनों एवं पुलिस के द्वारा भिन्न आशंकाओं का होना और अथक प्रयास कर सभी पहलुओं को बारिकी से जांच पड़ताल के दौरान आखिरकार पुलिस को बडी सफलता हाथ लगी। आरोपी का आखिरकार पता चल ही गया। जिसे रिसाली भिलाई में घेराबंदी कर पकड़ कर पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ किया गयापरन्तु विस्तृत पूछताछ पर भी उसके द्वारा अपराध करने से इंकार करता रहा। इस पर पुलिस के हाथ लगे सबूतो के आधार पर कडाई से पूछताछ करने पर आखिरकार अपचारी टूट गया और अपने दो अपचारी साथियों के साथ पीडिता को उसके घर के पास कोसा नगर से एक्टीवा स्कूटी के माध्यम से अपचारी अपने दोस्त जीतू के घर ले गया और घटना के पश्चात किसी का भनक लगने नही दिया व पीडिता को अपने घर के छत में एवं सहयोगी जीतू के यहां एवं भोपाल में रख कर इधर उधर छुपता भागता रहा एवं 03.08.2022 को भोपाल से वापस आकर रिसाली में अपहृता को छुपा कर रखा था जिसे सुपेला पुलिस के द्वारा महिला स्टाफ एवं साक्षियों के साथ अपचारी के निशानदेही पर पीड़िता को रिसाली से अपचारी के कब्जे से बरामद किया गया।
जिस पर पीडिता के द्वारा बताया कि शादी का प्रलोभन देकर बुलाकर उसके साथ रिसाली, भोपाल में रख कर अनाचार किया है। प्रकरण में अपचारी के अन्य दोस्त दो अपचारी साथी एवं एक आरोपी जीतू को पुलिस ने पकड़ा और घटना में प्रयुक्त काले रंग के एक्टीवा को बरामद कर अपराध क. 572 / 2022 धारा 363, 366, 376 (2) (एन), 342, 34 भादवि, 4, 6, 17 पाक्सो एक्ट के तहत विधिवत कार्यवाही कर 03 अपचारियों को बाल संप्रेक्षण गृह एवं 01 आरोपी जीतू को जेल दाखित किया गया।इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी दुर्गेश कुमार शर्मा, सउनि रजनीकांत दीवान, सउनि खुशबू वर्मा, प्र.आर. संतोष शर्मा, आर. विकास तिवारी, सुरेन्द्र पटेल, राहुल साव, म. आर. तोषी गोस्वामी का विशेष योगदान है।