बीएसपी एंसीलरी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष रतन दासगुप्ता ने की केंद्रीय मंत्रियों से मुलाक़ात…. उद्योगों के लिए “आत्मनिर्भर भारत” के अंतर्गत पेड ट्रायल के तहत सभी आइटमों को रिजर्व करने का किया निवेदन

IMG-20220808-WA0091.jpg

भिलाई नगर 08 अगस्त 2022:- बीएसपी एंसीलरी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष रतन दासगुप्ता ने शुक्रवार, 5 अगस्त को अपने दिल्ली प्रवास पर उद्योग भवन, नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान छत्तीसगढ़ के एंसीलरी उद्योगों एवं एमएसएमई उद्योगों को लेकर सार्थक चर्चा हुई।अध्यक्ष श्री दासगुप्ता ने बताया कि केंद्रीय एमएसएमई मंत्री भानु प्रताप सिंह एवं केंद्रीय इस्पात मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते से उन्होंने मुलाकात की और प्रदेश के उद्योगों के समक्ष आ रही समस्याओं को विस्तार से बताया। केंद्रीय मंत्रियों से चर्चा के दौरान उन्होंने एंसीलरी उद्योगों एवं स्थानीय एमएसएमई उद्योगों के लिए “आत्मनिर्भर भारत” केअंतर्गत पेड ट्रायल के तहत सभी आइटमों को रिजर्व करने का निवेदन किया। साथ ही एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को हटाने एवं क्षमता अनुरूप सभी उद्योगों को काम देने की बात कही। केंद्रीय मंत्रियों ने उन्हें आश्वस्त किया कि वे इस संबंध में एक प्रपोजल तैयार करके सेल चेयरमेन एवं अन्य उच्च अधिकारियों से चर्चा करेंगे। अध्यक्ष श्री दासगुप्ता ने केंद्रीय मंत्रियों से हुई मुलाकात को काफी सार्थक बताया और उम्मीद जताई कि जल्द ही मंत्रियों से हुई चर्चा के सार्थक परिणाम सामने आएंगे। मुलाकात के दौरान उनके साथ एसोसिएशन के उपाध्यक्ष बी एल अग्रवाल भी उपस्थित थे।


scroll to top