यूथ रेड क्रॉस साई काॅलेज सेक्टर 06 ,आईक्यूएसी द्वारा BSF जवानो के साथ मनाया गया रक्षाबंधन पर्व

IMG-20220810-WA0287.jpg

भिलाई नगर 10 अगस्त 2022:- को यूथ रेड क्रॉस, साईं कॉलेज सेक्टर 6 भिलाई और आइक्यूएसी के द्वारा बीएसएफ जवानों के साथ रक्षाबंधन का पर्व मनाया गया । साथ ही साथ इस अवसर पर यूथ रेड क्रॉस साई कॉलेज की टीम ने पेड़ पौधों को रक्षा सूत्र बांधकर उनकी सुरक्षा की शपथ ली।कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की वंदना से को गई। इसके उपरांत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ डी बी तिवारी व आईक्यूएसी को ऑर्डिनेटर डॉ ममता सिंह के द्वारा सभी को संबोधित किया गया ।कार्यक्रम में आगे छात्रों व अध्यापकों के द्वारा बीएसएफ के जवानों की कलाई पर राखी बांधी गई व भारत माता की जय के नारे भी लगाए गए। जवानों के द्वारा सभी को शुभकामनाएं दी गई व कहा गया कि वे शुक्रगुजार हैं कि उन्हें इस त्यौहार में साईं कॉलेज परिवार के साथ शामिल होने का अवसर मिला वअपने परिवारों से दूर रहने के बावजूद घर जैसा महसूस कराया गया। साईं कॉलेज रेड क्रॉस मेंबर्स के इस कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए आईक्यूएसी कोऑर्डिनेटर डॉ ममता सिंह द्वारा आभार प्रकट किया गया ।


scroll to top