भिलाई नगर 10 अगस्त 2022:-भिलाई इस्पात संयंत्र, नगर सेवाये द्वारा खुर्सीपार में अवैध कब्जेधारी के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही भिलाई इस्पात सयंत्र, नगर सेवाये विभाग द्वारा आज खुर्सीपार में अवैध कब्जेधारी के विरुद्ध एक और बड़ी कार्यवाही की है ।
आज प्रवर्तन विभाग, हाउसिंग, राजस्व व भूमि विभाग द्वारा संयुक्त रूप से ,संपदा न्यालय से पारित डिक्री आदेश पर कार्यपालक मजिस्ट्रेट और खुर्सीपार थाना के भारी पुलिस बल की मौजूदगी में बी एस पी आवास क्रमांक 3A, सड़क -35, खुर्सीपार को अवैध कब्जेधारी से बलपूर्वक खाली करवाकर सील करके संपदा न्यालय को सौपा गया ।उक्त बी एस पी आवास में अवैध कब्जेधारी द्वारा छः अतिरिक्त कमरे का अवैध रूप से निर्माण कर कार्यालय व व्यावसायिक गतिविधयां संचालित की जा रही थी ।सभी कमरे सहित आवास को सील कर दिया गया ।उक्त आवास 2018 से अवैध कब्जे में था तथा बी एस पी कर्मी को अलॉट हो चुका था ।कब्जेधारी द्वारा राजनीतिक धौंश दिखाने की कोशिश की गई किंतु प्रवर्तन विभाग के अधिकारियो कर्मियों के सामने एक नही चली।खुर्सीपार सहित समूचे टाउनशिप में प्रवर्तन विभाग द्वारा अवैध कब्जे धरियो, भूमाफ़ियायो और दलालो के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही जारी है तथा आगे भी जारी रहेगा । अब तक नगर सेवाये विभाग द्वारा पिछले कुछ दिनों में 500 से अधिक अवैध कब्जे धरियो से बी एस पी आवास खाली करवाने के अलावा भूमाफ़ियायो से कई एकर भूमि खाली करवाया गया है ।सभी अवैध कब्जेधारी , भूमाफ़ियायो और दलालो को आगाह किया जाता है स्वेम बी एस पी आवासों, भूमि से हट जाए अन्यथा की स्थिति में बलपूर्वक खदेड़े जाने के साथ ही उनके विरुद्ध थाने में FIR दर्ज करवाया जाएगा ।