बीएमएस ने सीजीएम से मुलाकात कर शॉप्स समस्याओं को शीघ्र निराकरण करने की मांग की…BMS निकालेगा तिरंगा यात्रा

IMG-20220811-WA0351.jpg

भिलाई नगर 11 अगस्त 2022:- आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर देश में मनाए जा रहे अमृत महोत्सव के तहत हर घर में तिरंगा अभियान तथा यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान र भिलाई इस्पात मजदूर संघ कल 12 अगस्त शाम 6:00 बजे तिरंगा पदयात्रा निकालेगा यह यात्रा सेक्टर 5 यूनियन कार्यालय से प्रारंभ होकर सेन्ट्रल एवेन्यू से कला मंदिर होते हुए सिविक सेंटर चौपाटी से गुजरते हुए सेक्टर 5 यूनियन कार्यालय में समाप्त होगी जागरूकता अभियान के तहत निकाली जाने वाली इस रैली में आई पी मिश्र ,अध्यक्ष, यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष चन्ना केशवलू,रवि सिंह, महामंत्री रैलीें का नेतृत्व करगे।इसमें देशभक्ति गीतों के साथ डीजे गाड़ी तथा हर हाथ में झंडा होगा, पदाधिकारियों कार्यकारिणी सदस्य सक्रिय सदस्य के अलावा युवा साथी , विभिन्न संगठन के लोग शामिल होंगे यूनियन अपनी ओर से अपील करती है की इस यात्रा में हर वर्ग के लोग शामिल होकर इस तिरंगा यात्रा को सफल बनाए।बीएमएस ने सीजीएम से मुलाकात कर शॉप्स समस्याओं को शीघ्र निराकरण करने की मांग भिलाई इस्पात मजदूर संघ के कार्यकारी अध्यक्ष चन्ना केशवलू के नेतृत्व में बीएमएस के पदाधिकारी ने सीजीएम एमएंडयू आसित शाह से मुलाकात कर सीएमई जोन में व्याप्त समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की। सर्वप्रथम कार्यकारी अध्यक्ष चन्ना केशवलू ने पदाधिकारियों का परिचय करवाया इसके पश्चात संयंत्र के अधिकारियों से कहा कि संयंत्र कर्मचारियों के सुविधाओं मे जो मुलभूत आवश्यकता है उसे शीघ्र निराकरण किया जाए संयंत्र के फौलादी कर्मचारियों ने हमें बहुत अपेक्षाओं के साथ चुना है उनके मांगो को हम हर हाल में पूर्ण करेंगे।उपाध्यक्ष हरिशंकर चतुर्वेदी ने कहा कि ठेका श्रमिकों के वेतन विसंगति को शीघ्र से शीघ्र दूर किया जाए।बीएमएस के उपाध्यक्ष एवं जोन प्रभारी शारदा गुप्ता ने कहा कि मशीन शॉप 1 के आसपास स्टैंड की व्यवस्था ठीक नहीं है कुछ कार गैरेज कई सालों से बंद करके रखा गया है जिन्हें खोलेने की आवश्यकता है स्टैंड मानक अनुरूप नहीं बने हैं उन्हें मानक अनुरूप बनाए जाने की आवश्यकता है स्टैंड का विस्तारीकरण किया जाए। बिल्डिंग 2 मे इंग्लिश टॉयलेट बनाया जाए! सह सचिव अनिल सिंह ने मशीन शाप वन के विभाग में कर्मचारियों को 3 माह से जुट ना मिलने कि शिकायत की इस पर उसे तत्काल जीएम के फंड से 15000 रुपये स्वीकृत कर तत्काल जूट मगाने की व्यवस्था की गई। मशीन शाप में मशीन के आसपास समतलीकरण ना होने के कारण दुर्घटनाओं का डर रहता है इसे दूर करने मशीन शॉप के ऊपर से पानी टपकने को भी प्राथमिकता से पूर्ण करने की बात की गई। एसएस शॉप से सह सचिव उमा महेश्वर राव ने कहा कि एसएस शॉप में टॉयलेट की समस्या गंभीर है साफ-सफाई नहीं हो पाती और टॉयलेट में सुधार करने की आवश्यकता है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से कार्यकारी अध्यक्ष चन्ना केशवलु उपाध्यक्ष हरिशंकर चतुर्वेदी उपाध्यक्ष व जोन प्रभारी शारदा गुप्ता उप महासचिव रामजी सिंह श्रीनिवास मिश्रा रविंद्र राऊल सह सचिव अनिल सिंह, उमा महेश्वर राव, अखिलेश दुबे, वीके तिवारी, सदाराम साहू, संतोष सिंग, विजय यादव सहित प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे।


scroll to top