अंडरब्रिज मे BSP ठेका श्रमिक की पानी मे डूबने से मौत, सुबह तैरती हुई लाश मिलने से हुआ खुलासा

Screenshot_20220811-192427_DainikBhaskar.jpg

भिलाई तीन 11 अगस्त 2022:- सिरसा गेट रेलवे अंडरब्रिज में भरे पानी में डूबने से बीएसपी में काम करने वाले ठेका कर्मी की मौत हो गई। घटन बुधवार रात की बताई जा रही है। गुरुवार सुबह अंडरब्रिज में भरे पानी में तैरती लाश मिली जिसके बाद इसका खुलासा हो सका। मौके पर पहुंची भिलाई तीन पुलिस ने शिनाख्ती कर परिजनों की सूचना दी और शव को पीएम के लिए भेजा।भिलाई तीन पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भिलाई तीन सिरसा गेट अंडरब्रिज में गुरुवार को लाश मिली। इसकी सूचना आसपास के लोगों ने पुलिस को दी। मौके पर पुलिस ने जांच के बाद शव की शिनाख्त वार्ड 33 सिरसा भिलाई तीन निवासी देवबगस निर्मलकर (59) के रूप में की गई। देवबगस बीएसपी में ठेका कर्मी है। अंडरब्रिज में लबालब भरे पानी में डूबने से उसकी मौत की आशंका जताई जा रही है।भिलाई तीन के सिरसाकला अंडरब्रिज में हुए जल भराव में डूबने से बीएसपी के ठेका श्रमिक की मौत हो गई। लोगों ने शव को पानी में तैरते हुए देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। भिलाई तीन पुलिस ने शव को बाहर निकलवाकर पीएम के लिए भेजा है।

भिलाई तीन पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक की पहचान वार्ड 33 ग्राम सिरसा भिलाई तीन निवासी देवबगस निर्मलकर (59 साल) के रूप में हुई है। वह भिलाई स्टील प्लांट (BSP) में ठेका श्रमिक के रूप में काम करता था। 10 अगस्त की सुबह घर से काम पर जाने की बात कहकर निकला था।जब वह काम से देर रात तक घर नहीं आया तो परिजनों को उसकी चिंता हुई। उन्होंने उसकी तलाश शुरू की। 11 अगस्त की सुबह बंद अंडर ब्रिज में भरे पानी में उसका शव तैरते हुए देखा गया। शव मिलने की सूचना मिलते ही वहां लोगों की भीड़ जमा होने लगी।


scroll to top