भिलाई नगर। आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर आयोजित आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में हर घर तिरंगा अभियान का जोरदार उत्साह भिलाईवासियों में देखने को मिल रहा है। श्रीराम जन्मोत्सव समिति द्वारा भिलाई शहर के विभिन्न क्षेत्रों में पदयात्रा कर लोगों से अपने घरों में तिरंगा फहराने का आह्वान किया जा रहा है। इस पदयात्रा में जहां बड़ी संख्या में आमजनों के साथ ही सामाजिक संगठन भी जुड़ रहे हैं। इसी क्रम में 13 अगस्त को समिति द्वारा समिति के संरक्षक एवं प्रदेश के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेमप्रकाश पाण्डेय के नेतृत्व में भिलाई टाउनशिप में विशाल बाईक रैली का आयोजन किया जा रहा है जो सेक्टर 1 से सेक्टर 9 तक सभी सेक्टरों के विभिन्न मार्गों का भ्रमण करेगी और लोगों को आजादी का अमृत महोत्सव में सहभागी बनने आह्वान करेगी।
समिति के युवा शाखा अध्यक्ष मनीष पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक भारतीय नागरिक के लिए यह एक बड़ा उत्सव है। इस वर्ष हम देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ मनाने जा रहे हैं, इसी क्रम में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आह्वान पर हर घर तिरंगा अभियान का भिलाईवासियों में जोरदार उत्साह देखने को मिल रहा है। श्री पाण्डेय ने बताया कि समिति द्वारा संरक्षक प्रेमप्रकाश पाण्डेय के नेतृत्व में खुर्सीपार, केम्प, रिसाली, वैशालीनगर एवं सुपेला में पदयात्रा कर लोगों से अपने घरों में तिरंगा फहराने का आह्वान किया जा चुका है। वहीं शनिवार को सेक्टर -1 मुर्गा चौक से बाईक रैली निकालकर लोगों को इस राष्ट्रीय महोत्सव में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने अपील की जाएगी।
सेक्टर- 9 चौक में होगा समापन
श्री पाण्डेय ने बताया कि रैली का आयोजन शनिवार शाम 04 बजे से किया जाएगा जो सेक्टर -1 मुर्गा चौक से प्रारंभ होगी। यह रैली एसबीआई चौक सेक्टर -1, मानस भवन चौक होते हुए सेक्टर -2 सड़क 6 के रास्ते तालाब होते हुए इस्पात क्लब के रास्ते सेक्टर 4 पहुंचेगी। जहां से सेक्टर -4 महिला समाज भवन से होते हुए डब्ल्यूएमआर से सेक्टर – 5, गणेश मंदिर रोड होते हुए सेंट्रल एवेन्यू पहुंचेगी। यहां से सेक्टर – 6 ए मार्केट, बी मार्केट, एमजीएम स्कूल होते हुए ई मार्केट होते हुए सेक्टर 7 पहुंचेगी। सेक्टर 7 मार्केट से होते हुए यह रैली सेक्टर 8 मार्केट, हनुमान मंदिर होते हुए हुडको महिला कालेज के रास्ते डीएवी स्कूल होते हुए श्रीराम चौक, सेक्टर 9 फुटबाल मैदान होते हुए सेक्टर 9 चौक पहुंचेगी। जहां भारत माता की आरती के साथ इसका समापन किया जायेगा।