भिलाई चेम्बर का सदस्यता अभियान कल से, रखा इतने सदस्य बनाने का लक्ष्य…

WhatsAppImage2022-08-12at5.48.31PM.jpeg

भिलाई नगर। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स भिलाई इकाई की एक आवश्यक बैठक गत दिनों आहुत की गई। जिसमें सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि भिलाई चेम्बर 13 अगस्त से 19 सितंबर तक सदस्यता अमृत महोत्सव मनाएगी। इस अमृत महोत्सव में प्रत्येक सप्ताह शनिवार -रविवार व सोमवार को सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। यह अभियान हर सप्ताह अलग-अलग ज़ोन में चलाया जाएगा। अभियान के प्रभारी राकेश मल्होत्रा ने बताया कि “सदस्यता अमृत महोत्सव प्रदेश महामंत्री अजय भसीन व भिलाई चेम्बर अध्यक्ष गारगी शंकर मिश्रा के नेतृत्व में 3333 का लक्ष्य लेकर प्रारंभ किया जा रहा है।

श्री मल्होत्रा ने बताया कि कुम्हारी से लेकर भिलाई तीन चरोदा, खुर्सीपार, नंदिनी रोड, जवाहर मार्केट, लिंक रोड, सुपेला, सेक्टर एरिया, हुडको सहित पूरे भिलाई में यह अभियान चलाया जायेगा। इस अभियान में महिला चेम्बर भिलाई की अध्यक्ष सरोजनी पाणिग्रही व सचिव सुमन कन्नौजे के नेतृत्व में सम्पूर्ण महिला टीम अपना महत्वपूर्ण योगदान देकर अभियान को सफल बनाने का संकल्प लिया। वहीं युवा चेम्बर अध्यक्ष अंकित जैन ने भी युवा टीम के साथ इस अभियान को सम्पूर्ण कराने कमर कस ली है।

महामंत्री से अजय भसीन ने सदस्यता अमृत महोत्सव में सभी सदस्यों को लक्ष्य प्राप्ति के लिए शुभकामनाएं दी है। उद्योग चेम्बर अध्यक्ष जे पी गुप्ता ने भी इस अभियान में उद्योग जगत से ज्यादा से ज्यादा सदस्य जोड़ने का संकल्प लिया। उन्होंने बताया कि भिलाई उद्योग जगत को चेम्बर से जोड़ने की मुहिम प्रारम्भ कर दी गई है। इस अभियान में सभी जोन प्रभारी,सभी प्रमुख सदस्यों का विशेष योगदान रहेगा। प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से सूचना प्रदेश मंत्री शंकर सचदेव ने दी।


scroll to top