आजादी हमें थाली में परोस कर नहीं दी गई : मुकेश चंद्राकर….. वैशाली नगर विधानसभा में ‘आजादी की गौरव यात्रा’ का चौथा दिन…. 75 किलोमीटर की ‘आजादी की गौरव यात्रा’ में आज तक 64 किलोमीटर तक यात्रा पूर्ण हुई… तेज बारिश की बाधा भी नहीं रोक पाई कांग्रेस पार्टी की पदयात्रा को,भीगते बारिश में भी पदयात्रा जारी रही…

IMG_20220813_224938.jpg

भिलाई नगर 13 अगस्त 2022:! आजादी हमें थाली में परोस कर नहीं दी गई : मुकेश चंद्राकर….. वैशाली नगर विधानसभा में ‘आजादी की गौरव यात्रा’ का चौथा दिन…. 75 किलोमीटर की ‘आजादी की गौरव यात्रा’ में आज 64कि लोमीटर तक यात्रा पूर्ण हुई… तेज बारिश की बाधा भी नहीं रोक पाई कांग्रेस पार्टी की पदयात्रा को,भीगते बारिश में भी पदयात्रा जारी रही…

इस बीच देश के प्रति बलिदान हुए सभी वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।साथ ही चौक चौराहों पर सभी स्मारक स्थल के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम के निर्देशानुसार, तिरंगा पदयात्रा वैशाली नगर विधानसभा प्रभारी बदरुद्दीन कुरैशी,जिला कांग्रेस कमेटी भिलाई के अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर के नेतृत्व में आज 13 अगस्त 2022 को सुबह 10:00 बजे से वार्ड 27 स्थित काली मंदिर में पूजा अर्चना कर नेहरू जी की प्रतिमा में माल्यार्पण कर ‘आजादी की गौरव यात्रा’ की शुरुआत शहीदों के बलिदान को याद करते हुए की गई। सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं व स्थानीय लोगों की भीड़ हाथों में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लेकर राष्ट्रभक्ति के नारों के साथ पदयात्रा निकली।

आजादी की गौरव यात्रा’ 18 नंबर रोड वार्ड 27 से नहर किनारे होते हुए साक्षरता चौक,शास्त्री नगर से सुभाष चौक में माल्यर्पण, वार्ड 28 उड़िया बस्ती से मज्जिद रोड पहुँचे कर वार्ड 29 में अटल आवास,संग्राम चौक से चैता मैदान भवन पहुँचे यात्रा पुनः वार्ड 30 में दुर्गा मंच से जलेबी चौक स्थित महात्मा गांधी जी की प्रतिमा एवं शहीद भगत सिंह चौक में माल्यार्पण कर नमन कर यात्रा वार्ड 31 एवं वार्ड 32 भृमण कर पदयात्रा बैकुंठधाम पहुँची जहां कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ वक्ताओं ने अपने विचार रखते हुए सभा को संबोधित किया

सभा को संबोधोत करते हुए जिला अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर ने कहा कि आजादी हमें थाली में परोस कर नहीं दी गई। आजादी के लिए अनेक वीरों ने बलिदान दिए। कांग्रेस के नेताओं ने यातनाएं झेली। आजादी के लिए कांग्रेस का गौरवशाली इतिहास है। इस इतिहास को जन जन तक पहुंचाने के लिए,नफरत और हिसा को मिटाने के संकल्प के साथ प्रेम,सद्भाव व भाईचारे का संदेश देते हुए कांग्रेस ने आजादी गौरव यात्रा निकाल रही है।

कांग्रेस प्रवक्ता राजेश शर्मा ने बताया कि ‘आजादी की गौरव यात्रा’ वेशाली नगर प्रभारी बदरुद्दीन कुरैशी, जिला कांग्रेस कमेटी भिलाई के अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर के नेतृत्व में बुधवार 14 अगस्त 2022 को सुबह 9:00 बजे से वार्ड 33 साहू भवन से ‘आजादी की गौरव यात्रा’ की पुनः शुरुआत की जाएगी।


scroll to top