बीएसपी एंसीलरी एसोसिएशन ने निकाली तिरंगा यात्रा….. औद्योगिक क्षेत्र उत्साह और उमंग से भरा

IMG_20220814_194704.jpg

भिलाई नगर 14 अगस्त 2022:! आजादी के 75 वर्ष को पूरा देश “अमृत महोत्सव” के रूप में बड़ी धूमधाम एवं हर्ष उल्लास के साथ मना रहा है। इसी कड़ी में बीएसपी एंसीलरी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने “तिरंगा यात्रा” निकाली। एमएसएमई के संयुक्त संचालक राजीव नायर, उपसंचालक लोकेश परघनिया एवं अध्यक्ष रतन दासगुप्ता के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में उद्योगपतियों ने इस यात्रा में भाग लिया।

तिरंगा यात्रा औद्योगिक क्षेत्र स्थित एसएससी चौक से प्रारंभ हुई जो ”भारत माता की जय” और “वंदे मातरम” के जयकारे लगाते हुए एसोसिएशन के कार्यालय पहुंची। तिरंगा यात्रा से औद्योगिक क्षेत्र में जोश और उत्साह का माहौल बन गया। जगह जगह पर स्थानीय लोगों ने इस तिरंगा यात्रा का स्वागत किया। भिलाई औद्योगिक क्षेत्र के इतिहास में संभवत यह पहली बार है कि स्वतंत्रता दिवस पर इस तरह की भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई है।

यात्रा में एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ राजेश बहादुर माथुर, यू एस गुप्ता, उमेश चितलांगिया, पी सी लालवानी, अशोक सुरी, महासचिव श्याम अग्रवाल, उपाध्यक्ष शशिभूषण, सचिव सुरेश चावड़ा, अवी सहगल, हरीश मुदलियार, गौरव रोजेनदार, रविशंकर मिश्रा, सुरेश बोपचे सहित भारी संख्या में उद्यमी उपस्थित थे। संस्था कार्यालय में एमएसएमई के संयुक्त संचालक श्री नायर एवं एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री दासगुप्ता ने तिरंगा फहराया। इस अवसर पर सभी ने राष्ट्र की एकता, शांति और उन्नति के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं। अंत में सभी को मिष्ठान वितरण किया गया।


scroll to top