40 शहीदों के परिजनों का सम्मान कर सादगी पूर्वक मनाई गई स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ…… खेल जगत में अपना छाप छोड़ने वाली आकर्षी कश्यप का भी किया गया सम्मान….. 15 अगस्त पर पुलिस परेड ग्राउंड दुर्ग में ध्वजारोहण कर कृषि मंत्री रविंद्र चौबे जिले वासियों को किया संबोधित…… दस प्लाटून ने किया मार्चपास्ट,बारिश भी रोक ना पाए उनके कदम…. उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभिन्न विभाग के 70 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को किया गया सम्मानित……

IMG-20220815-WA2153.jpg

दुर्ग 15 अगस्त 2022;! स्वतंत्रता दिवस के 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर दुर्ग जिले में पुलिस परेड ग्राउंड में मुख्य अतिथि श्री रविंद्र चौबे, कृषि मंत्री द्वारा ध्वजारोहण किया गया व प्रशस्ति पत्र देकर 40 शहीदों के परिवारों का सम्मान किया गया और सादगी पूर्वक स्वतंत्रता दिवस के इस पर्व को मनाया गया। इन 40 शहीद परिवारों में 9 भारतीय सेना,1 वायु सेना,1 सीआरपीएफ,5 एसटीएफ, 13 जिला बल और 11 छत्तीसगढ़ सुरक्षा बल से हैं। इसके साथ साथ उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभिन्न विभाग के 70 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया।इस बार लोगों ने घरों में भी तिरंगा लगाया और देशप्रेम की भावना से जिलेवासी सराबोर रहे।

खेल जगत में अपनी अमिट छाप छोड़ने वाली आकर्षी कश्यप को स्वतंत्रता दिवस की इस अवसर पर किए गए सम्मानित-* छत्तीसगढ़ की बेटी और गौरव आकर्षी कश्यप, जिसने की कॉमनवेल्थ गेम्स में सिल्वर मेडल जीता है को खेल जगत में अमिट छाप छोड़ने के लिए और राज्य को अंतरराष्ट्रीय खेल जगत में सम्मान दिलाने के लिए स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम पर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कृषि मंत्री श्री रविंद्र चौबे द्वारा ठीक सुबह नौ बजे ध्वजारोहण किया। इसके पश्चात मुख्य अतिथि श्री रविंद्र चौबे द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का आम जनता के नाम के संदेश का वाचन किया व साथ ही एकता और अखंडता का संदेश दिया। इस अवसर पर उन्होंने शासन समावेशी नीतियों का जिक्र भी किया जिसमें गांव, शहर, समाज ,संस्कृति और आधुनिकता सभी का मेल है। इसके बाद उन्होंने सफेद,हरे और नारंगी रंग के गुब्बारों को आसमान की दिशा में छोड़ा जिसने आकाश में एक अलग ही छंटा बिखेर दी।

दस प्लाटून ने किया मार्चपास्ट,बारिश भी रोक ना पाए उनके कदम- कार्यक्रम के दौरान बारिश में भी परेड में शामिल प्लाटूनों का हौसला कम नहीं हुआ। जिले में इस बार 10 प्लाटून ने मार्चपास्ट किया। इनमें छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल पुरुष, जिला पुलिस बल पुरूष, जिला पुलिस बल महिला, नगर सैनिक बल पुरूष, नगर सैनिक बल महिला, एनसीसी सीनियर डिवीजन बालक, एनसीसी सीनियर डिवीजन बालिका, एनसीसी जूनियर डिवीजन बालिका इत्यादि शामिल थे।

स्वतंत्रता दिवस की इस पावन समारोह में विधायक श्री अरुण वोरा, महापौर दुर्ग श्री धीरज बाकलीवाल, संभागायुक्त श्री महादेव कावरे, कलेक्टर श्री पुष्पेंद्र कुमार मीणा, नगर निगम आयुक्त दुर्ग श्री प्रकाश कुमार सर्वे, भिलाई निगम आयुक्त श्री लोकेश चंद्राकर, एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव, जिला पंचायत सीईओ श्री अश्विनी देवांगन, अपर कलेक्टर श्रीमती पद्मिनी भोई साहू, अपर कलेक्टर श्री अरविंद एक्का, संयुक्त कलेक्टर श्री प्रवीण वर्मा, एसडीएम श्री मुकेश रावटे व अन्य जनप्रतिनिधि और जिला व पुलिस प्रशासन के अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।

कलेक्टर ने किया ध्वजारोहण

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कलेक्टर श्री पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने कलेक्टोरेट में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर कार्यालय के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे। कलेक्टर ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाईदी।

संभागायुक्त कार्यालय में ध्वजारोहण

स्वतंत्रता दिवसके अवसर पर संभागायुक्त श्री महादेव कावरे ने संभागायुक्त कार्यालय में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर कार्यालय केे अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे। संभागायुक्त ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी।

जनसंपर्क कार्यालय में ध्वजारोहण

स्वतंत्रता दिवस पर जिला जनसंपर्क कार्यालय में ध्वजारोहण किया गया। जिला जनसंपर्क अधिकारी श्री सौरभ शर्मा ने कार्यालय में ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर कार्यालय के कर्मचारियों ने राष्ट्रगान कर तिरंगा झण्डे को सलामी दी। इस अवसर पर कार्यालय के सहायक संचालक श्री आर नटेश, सहायक संचालक श्री प्रदीप कंवर, सहायक छाया चित्रकार श्री शशांक ठाकुर, कनक कोमरा ,दिनेश साहू, किशन कुमार, मंजु कोमरा, भोलाराम यादव, हिमेश ठाकुर, हेमराव गजभिये उपस्थित थे।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सम्मानित 40 शहीदों के नाम

शहीद श्री कौशल यादव , शहीद श्री हीराधर प्रसाद ठाकुर शहीद श्री दुर्वासालाल निषाद, शहीद श्री लेफि. कर्नल कपिलदेव पाण्डेय, शहीद श्री सुरजीत सिंह, शहीद श्री चुम्मन यादव, शहीद श्री युवराज सिंह, शहीद श्री राजेश्वर मांझी, शहीद श्री डी. राजाराव, शहीद श्री सुरेश मिश्रा, शहीद श्री गेंदलाल गावड़े, शहीद श्री सियाराम सिंह, शहीद श्री ओबेदन तिर्की, शहीद श्री मनोज सिंह, शहीद श्री आदेश पाल, शहीद श्री नारायण सिंह ध्रुव शहीद श्री दलबहादुर, शहीद श्री किरण देशमुख, शहीद श्री महेंद्र प्रताप सिंह यादव, शहीद श्री योगेंद्र सिंह, शहीद श्री सोम बहादुर थापा, शहीद श्री प्रफुल्ल शुक्ला, शहीद श्री सुंदरलाल चौधरी, शहीद श्री राम भवन पटेल, शहीद श्री संजय राय, शहीद श्री माहूलाल, शहीद श्री शंकरराव, शहीद श्री राम कुमार पटेल, शहीद श्री किशन चुरेंद्र, शहीद श्री नाजीर बक्श, शहीद श्री बृजेश सिंह, शहीद श्री हरेंद्र सिंह, शहीद श्री रजनीकांत सिंह, शहीद श्री अमित कुमार नायक, शहीद श्री तरूण देशमुख, शहीद श्री बेलसाजर तिर्की, शहीद श्री विश्राम मांझी, शहीद श्री अजय शर्मा, शहीद श्री मनोज वर्मा, शहीद श्री थान सिंह ठाकुर।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इनका हुआ सम्मान

स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह पुलिस ग्राउंड में उल्लेखनीय एवं विशेष कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारियों को मुख्य अतिथि कृषि, जल संसाधन और पंचायत ग्रामीण विकास मंत्री श्री रविंद्र चौबे के द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया है। जो इस प्रकार हैइनका हुआ सम्मान-

खेल– कुमारी आकर्षि कश्यप को कॉमनवेल्थ में सिल्वर मैडल के लिए। स्वास्थ्य विभाग– डॉ आशीष शर्मा चिकित्सा अधिकारी खंड चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाटन।शिक्षा विभाग – श्रीमती दुर्गा अधिकारी, शिक्षक, शास. पू.मा.शा. रिसाली भिलाई, श्री खिलेंद्र कुमार साहू, शिक्षक एलबी शास. पू. माध्यमिक शाला तेलीगुण्डरा। आदिवासी विकास विभाग दुर्ग- श्री विकास चंद्राकर छात्रावास अधीक्षक, श्रीमती शोभा साहू भृत्य।

चिप्स- ऋचा सिंह। स्वान-राधेश्याम तिवारी।

मछली पालन विभाग दुर्ग – श्री अशोक कनेरिया, सहायक मत्स्य अधिकारी। तांदुला जल संसाधन विभाग- श्री अरुण कुमार बघेल प्रभारी, अनुविभागीय अधिकारी तांदुला सर्वे एवं अनु उप संभाग क्रमांक 1 दुर्ग, श्री नंदकिशोर वानखेडे मानचित्रकार। समाज कल्याण विभाग- श्री प्रेम लाल यादव, भृत्य।

बिजली कंपनी दुर्ग- श्री टीका राम साहू लाइन सहायक श्रेणी 1। बिजली कंपनी कोहका- कुमारी सोनम प्रजापति सहायक यंत्रीबि जली कंपनी भिलाई- श्री राहुल सिंह कनिष्ठ अभियंता, कुम्हारी वितरण केंद्र, श्री मुकेश कुमार खुरेशिया, तकनीशियन वितरण, अहिवारा वितरण केंद्र।

जिला सेनानी एवं जिला अग्निशमन अधिकारी नगर सेना दुर्ग- राजकुमार सैनिक, धनीराम हवलदार, प्रवीण बारा अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाएं, महेंद्र चंदेल अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाएंलोकस्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग- श्री राकेश कुमार सिंह हस्त पंप तकनीशियन, श्री बिसात राम यादव, चौकीदार। कृषि विभाग दुर्ग-श्री रोहित कुमार वर्मा, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी चीचा। महिला एवं बाल विकास विभाग दुर्ग- सुश्री चित्रलेखा साहू पर्यवेक्षक एकीकृत परियोजना पाटन, मोहम्मद हनीफ खान वाहन चालक, श्रीमती जागेश्वरी उमरे, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुखरीखुर्द, श्रीमती उषा यादव आंगनबाड़ी सहायिका पुरई।

नगर पंचायत धमधा-श्री धर्मेंद्र यादव चौकीदार, श्री दीपक मरकाम, श्री हीरा बंजारे।

नगर पालिक निगम रिसाली– श्री विकास कुमार यादव, कंप्यूटर ऑपरेटर, श्री तरुण कुमार यादव, सफाई दरोगा।

नगर पंचायत पाटन- श्री संतराम यादव राजस्व उपनिरीक्षक, श्री कैलाश कुमार सावर्णी लिपिक।

पशुधन विकास विभाग दुर्ग डॉक्टर एमसी देशमुख पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ। भू अभिलेख शाखा– श्री सागर कुमार साहू डाटा एंट्री ऑपरेटर। जिला पंचायत दुर्ग- एस के गौर अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा उप संभाग पाटन, ग्राम गौठान समिति थनौद, ग्राम गौठान समिति लिटिया ग्राम, गौठान समिति केसरा। नगर पालिक निगम दुर्ग– श्री दिनेश महिलांग सफाई कर्मचारी, श्री किशना डोंगरे सफाई कर्मचारी, श्रीमती रुखमणी देवांगन सफाई मित्र, श्री लीलाधर मोर्य वाहन चालक, श्री रघुवीर यादव वाहन चालक।

पुलिस विभाग– सुधांशु बघेल उप निरीक्षक, राजीव तिवारी उपनिरीक्षक, नरहर सिंह शिवहरे सहायक उपनिरीक्षक, शमित मिश्रा सहायक उपनिरीक्षक, पूर्ण बहादुर सहायक उपनिरीक्षक, के.डी.तिवारी सहायक उपनिरीक्षक, योगेंद्र ओझा सहायक उपनिरीक्षक, अजय सिंह सहायक उप निरीक्षक, संतोष मिश्रा प्रधान आरक्षक राम लखन प्रधान आरक्षक, ढालेंद्र साहू प्रधान आरक्षक, शौकत हयात खान आरक्षक, शरद सिंह राजपूत आरक्षक, विशाल सिंह आरक्षक, बबलू मिश्रा आरक्षक, किशन साहू आरक्षक, विकास सिंह आरक्षक, आसिफ अली आरक्षक, महेश यादव आरक्षक, अनूप शर्मा आरक्षक, तिलेश्वर राठौर आरक्षक, अरविंद मिश्रा आरक्षक, देवेंद्र कुमार शर्मा आरक्षक, रामप्रवेश गुप्ता आरक्षक, राकेश राजपूत आरक्षक।


scroll to top