ब्रेकिंग:-  दुर्गापुर इस्पात संयंत्र एवं बर्नपुर के प्रभारी निदेशक ,बृजेंद्र प्रताप सिंह एल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड के अध्यक्ष-सह प्रबंध निदेशक चुने गए….

IMG_20240917_180633.jpg

नई दिल्ली 17 सितंबर 2024:-  दुर्गापुर इस्पात संयंत्र एवं बर्नपुर के प्रभारी निदेशक बृजेंद्र प्रताप सिंह  नेशनल एल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक के पद के के लिए चुन लिए गए आज संपन्न साक्षात्कार में 06 लोगों ने भाग लिया और अंत में बृजेंद्र प्रताप सिंह को इस पद के लिए सर्वसम्मति से चुना गया

नई दिल्ली में नेशनल एल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड के अध्यक्ष का प्रबंध निदेशक के पद के लिएआज 17 सितंबर को साक्षात्कार संपन्न हुआ सुबह 9:00 बजे से आयोजित साक्षात्कार में 6 लोगों ने भाग लिया इस दौरान चयन बैठक में निम्नलिखित आवेदकों का साक्षात्कार लिया गया: बृजेन्द्र प्रताप सिंह, प्रभारी निदेशक (बर्नपुर एवं दुर्गापुर इस्पात संयंत्र)  सुरेश चंद्र सुमन, निदेशक (खनन)  एवं निदेशक (योजना एवं परियोजनाएं) (अतिरिक्त प्रभार), एनआईसी इंडिया लिमिटेड, विप्पागुंटा राम मनोहर राव, निदेशक (वित्त), रेलटेल कॉर्पोरेशन इंडिया लिमिटेड,

  जगदीश अरोड़ा, निदेशक (परियोजना एवं तकनीकी) एवं निदेशक (मानव संसाधन)-अतिरिक्त प्रभार, नेशनल एल्युमीनियम कंपनी लिमिटेड, डॉ. अशोक कुमार पांडा, कार्यकारी निदेशक, ईडी वित्त एवं लेखा, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल), आलोक सिंह, प्रधान आयुक्त प्रधान आयकर आयुक्त – 1, राजकोट, भारतीय राजस्व सेवा (आयकर), ने भाग लिया और चैन समिति ने अंत में सर्व सम्मति से बृजेंद्र प्रताप सिंह को नेशनल एल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक के पद के लिए चुन लिया।

इंडियन स्कूल ऑफ माइंस, धनबाद (आईएसएम) के पूर्व छात्र  बृजेंद्र प्रताप सिंह ने  19 अप्रैल, 2022 को सेल के दुर्गापुर स्टील प्लांट (डीएसपी) और इस्को स्टील प्लांट, बर्नपुर के प्रभारी निदेशक का पदभार ग्रहण किया था इससे पहले वे डीएसपी में कार्यकारी निदेशक (वर्क्स) के पद पर तैनात थे।

शैक्षिक पृष्ठभूमिः

बीपी सिंह ने आईएसएम धनबाद (अब आईआईटी आईएसएम) से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की और 1990 में सेल में शामिल हो गए। उन्होंने सेल की एक इकाई भिलाई स्टील प्लांट (बीएसपी) की लौह अयस्क खदान से अपना करियर शुरू किया। बाद में वे अपने सराहनीय प्रदर्शन के दम पर बीएसपी में खान प्रमुख बने और बीएसएल, बोकारो में विभिन्न परिचालन क्षेत्रों से भी जुड़े रहे।

भिलाई इस्पात संयंत्र में कार्यकारी निदेशक (संचालन) के रूप में

2019 में उन्हें कार्यकारी निदेशक के पद पर पदोन्नत किया गया और भिलाई स्टील प्लांट में कार्यकारी निदेशक (संचालन) के रूप में नियुक्त किया गया। उसी वर्ष दिसंबर के अंत में उन्हें भिलाई स्टील प्लांट में कार्यकारी निदेशक (वर्क्स) के रूप में फिर से नियुक्त किया गया। महामारी के दौरान उन्होंने प्लांट में परिचालन को सफलतापूर्वक प्रबंधित किया। प्रतिबंधित परिस्थितियों के बावजूद प्लांट का उत्पादन जारी रहा। उन्होंने 3 सितंबर, 2020 को डीएसपी में ईडी (वर्क्स) का पदभार संभाला और रिकॉर्ड समय में तीनों कन्वर्टर्स के कन्वर्टर शेल बदलने के काम को सफलतापूर्वक अंजाम दिया। उनके कुशल मार्गदर्शन में, एमएसएम ने उत्पादन में तेजी लाई। सेफी के चेयरमैन भिलाई इस्पात संयंत्र आफिर्सस एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार बंछोर व OA के महासचिव परविंदर सिंह ने बृजेंद्र प्रताप सिंह को बधाई दी है।


scroll to top