Breaking:-  भिलाई विधायक देवेंद्र यादव की न्यायिक रिमांड 30 सितंबर तक बढी… जमानत  को लेकर सेशन में 18 सितंबर को होगी सुनवाई… मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी बुधवार को जेल में मिलेंगे देवेंद्र  से…

IMG_20240820_155333-1.jpg

बलौदाबाजार 17 सितंबर 2024:- बलौदाबाजार आगजनी हिंसा मामले में केन्द्रीय जेल रायपुर में बंदी भिलाई विधायक देवेंद्र यादव की न्यायिक रिमांड 30 सितंबर तक बढ़ा दी गई है वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सीजीएम अजय खाखा की अदालत में पेशी हुई न्यायाधीश अजय खाखा ने न्यायिक रिमांड की अवधि 30 सितंबर तक के लिए बढ़ा दी है सूत्रों के अनुसार संभवत 30 सितंबर को भिलाई विधायक देवेंद्र यादव के मामले में बलौदाबाजार  पुलिस चालान प्रस्तुत कर सकती है पुलिस सूत्रों के अनुसार आने वाले समय में इस मामले में अभी और कुछ लोगों की गिरफ्तारी होना संभव है इस मामले में प्रमुख रूप से संलग्न कुछ लोग इस समय भूमिगत है उनकी सर गर्मी से तलाश की जा रही है

वही देवेंद्र यादव की जमानत को लेकर सेशन कोर्ट में जिला सत्र न्यायाधीश राम बिहारी घोरे के अदालत में जमानत याचिका लगाई गई है जिस पर 18 सितंबर को सुनवाई होनी है।

इधर मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी कल 18 सितंबर को केंद्रीय जेल रायपुर में देवेंद्र यादव से मुलाकात कर सकते हैं कल वे सुबह की फ्लाइट से भोपाल से रायपुर आकर  सुबह 11:25 बजे के करीब  रायपुर केंद्रीय जेल जाकर विधायक देवेंद्र यादव से मुलाकात करेंगे..

देवेंद्र यादव की ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेशी हुई. जिसमें पुलिस को आज चालान पेश करना था, लेकिन चालान पेश नहीं किया गया. पुलिस के द्वारा 30 तारीख तक रिमांड बढ़ाने की मांग की गई. जिस पर हमने आपत्ति जताई. लंबी बहस चली जिसके बाद CJM कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए देवेंद्र यादव की रिमांड को 30 सितंबर तक बढ़ा दिया है. हमने जिला सत्र न्यायालय में बेल के लिए आवेदन किया है. उसकी सुनवाई 18सितंबर यानी कि कल होगी”: अनादि शंकर मिश्रा, विधायक देवेंद्र यादव के वकील

उल्लेखनीय है कि बलौदाबाजार  आगजनी हिंसा मामले में बलौदाबाजार पुलिस ने आज से एक माह पूर्व  17 अगस्त को सेक्टर 5 भिलाई निवास से देवेंद्र यादव को भारी विरोध के बावजूद गिरफ्तार कर पुलिस अपने साथ ले गई थी।

देवेंद्र यादव की कब हुई थी गिरफ्तारी ? बलौदाबाजार आगजनी केस में देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी 17 अगस्त को हुई थी. उसके बाद 17 अगस्त की रात को उनकी कोर्ट में पहली पेशी हुई है. देवेंद्र यादव की दूसरी पेशी 20 अगस्त को हुई. उसके बाद 27 अगस्त को तीसरी पेशी हुई. देवेंद्र यादव की चौथी पेशी तीन सितंबर को हुई. पांचवीं पेशी 9 सितंबर को हुई. सभी पेशी में उनकी रिमांड अवधि बढ़ती रही. अब देवेंद्र यादव की 17 सितंबर को छठवी बार पेशी हुई और उनकी रिमांड अवधि इस बार 30 सितंबर तक कोर्ट ने बढ़ाई है.


scroll to top