बेटी का हाथ पीला करने ड्राइवर को मिली 25 हजार की मदद…. भिलाई ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन ने निभाई जिम्मेदारी….

IMG_20250310_002339.jpg

बेटी का हाथ पीला करने ड्राइवर को मिली 25 हजार की मदद
00 ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन ने निभाई जिम्मेदारी


भिलाई  नगर 09 मार्च 2025:- भिलाई ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन ने अपनी सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए ड्राइवर शत्रुहन साहू की सुपुत्री कुमारी बबिता के विवाह के लिए 25 हजार रुपए नगद राशि भेंट की। एसोसिएशन के अध्यक्ष अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह छोटू ने अन्य पदाधिकारियों के साथ शत्रुहन साहू को राशि सौंपा और बेटी के विवाह की अग्रिम बधाई दी।


उल्लेखनीय है कि भिलाई ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन ने अपने संगठन से जुड़े ड्राइवर, हेल्पर और मैकेनिक के बहन या बेटी की शादी में 25 हजार रुपए सहयोग राशि देने का नियम बना रखा है। इस नियम के तहत अभी तक अनेक परिवार को मदद की जा चुकी है।

इसी कड़ी में ड्राइवर शत्रुहन साहू को सहयोग राशि सौंपते समय एसोसिएशन के संरक्षक महेंद्र सिंह पप्पी, सुधीर ठाकुर, कार्यकारी अध्यक्ष अनिल चौधरी, महासचिव मलकित सिंह, कोषाध्यक्ष जोगा राव, उपाध्यक्ष बलजिंदर सिंह, दिलीप खटवानी, सचिव शानवाज कुरैशी, निर्मल सिंह, रिज्जु सिंह, अमित सिंह, रामनराव, गुरप्रीत सिंह, गुरमीत सिंह, आनंद सिंह सहित सभी सदस्यों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।


scroll to top