IG डॉ. संजीव शुक्ला को राष्ट्रपति का विशेष सेवा पुलिस पदक… राजधानी में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में राज्यपाल अनुसुइया उइके ने किया प्रदान…

IMG-20230126-WA1362-1.jpg

रायपुर 26 जनवरी 2023:! गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजधानी रायपुर में आयोजित समारोह में राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके ने गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण के उपरांत पुलिस अधिकारियों को मेडल प्रदान कर उन्हें बधाई दी पुलिस लाइन में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 2022 में राष्ट्रपति द्वारा घोषित पुलिस मेडल पुलिस के अधिकारियों को प्रदान किया

इसी कड़ी में पुलिस मुख्यालय नवा रायपुर मैं पदस्थ पुलिस महानिरीक्षक डॉ. संजीव शुक्ला को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति का विशिष्ट सेवा पदक प्रदान किया उल्लेखनीय है कि डॉक्टर संजीव शुक्ला को 2010 में राष्ट्रपति का सहानी सेवा पदक हासिल हो चुका है 2004 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी डॉ.संजीव शुक्ला पुलिस महकमे में अपनी एक अलग पहचान रखते हैं राजधानी रायपुर के अलावा, दुर्ग, राजनांदगांव, रायगढ़,जशपुर में पुलिस अधीक्षक के रूप में कार्य करते हुए बेहतरीन छाप छोरी है,

नेताजी सुभाष चंद्र बोस पुलिस अकैडमी चंद्रखुरी रायपुर के डायरेक्टर के पद पर भी सेवाएं दी हैं, डॉ.संजीव शुक्ला लंबे समय तक मुख्यमंत्री सुरक्षा अधिकारी के रूप में अपनी सेवाएं दी , वर्तमान में छत्तीसगढ़ पुलिस में महकमे में पुलिस महानिरीक्षक सीआईडी के पद पर पदस्थ है राजधानी रायपुर के रहवासी संजीव शुक्ला बतौर प्रशिक्षण अधिकारी के रूप में दंतेवाड़ा में सेवाएं दे चुके हैं पुलिस अधीक्षक रेडियो बिलासपुर के अलावा सातवीं वाहनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल भिलाई में भी आप पदस्थ रहे हैं डॉ.संजीव शुक्ला की उपलब्धि पर उनके इष्ट मित्र हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है ..

गणतंत्र दिवस के अवसर पर मैडल मिलने के इस प्रतिनिधि से चर्चा करते हुए पुलिस महानिरीक्षक डॉक्टर संजीव शुक्ला ने इस उपलब्धि के लिए ईश्वर की कृपा माता पिता गुरुजनों एवम वरिष्ठजनों के आशीर्वाद पत्नी एवम बच्चों के संबल मित्रों की शुभकामनाओं और साथी अधिकारियों के सहयोग से ही यह संभव हो पाया है को बताते हुए सभी का आभार माना है!…


scroll to top