भिलाई नगर 29 जनवरी 2023 :! छत्तीसगढ़ प्रदेश जूडो संघ के तत्वाधान में दुर्ग जिला जूडो संघ एवं अनलिमिटेड जुडो अकैडमी हाउसिंग बोर्ड भिलाई द्वारा 22 वी राज्य स्तरीय सब जूनियर एवं कैडेट बालक एवं बालिका जूडो प्रतियोगिता का आयोजन 32 एकड़ हाउसिंग बोर्ड भिलाई में 27 से 28 जनवरी तक आयोजित किया गया। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ प्रदेश के 14 जिलों से 148 बालक एवं बालिका जूड़ों खिलाड़ीयों ने भाग लिया

प्रतियोगिता के टूर्नामेंट डायरेक्टर अंतरराष्ट्रीय रेफरी सुश्री किरण शर्मा ब्लैक बेल्ट शानदान के नेतृत्व में विजय नाग श्वेता यादव राहुल शर्मा भाटापारा यशवंत ध्रुव नेहा वर्मा भाटापारा राहुल भारती सूरज गुप्ता भगवती सूर्यवंशी बीएसपी गौतम भिलाई मनु भिलाई पी किशोर एवं शेख शरीफ ने प्रतियोगिता संपन्न करवाई। प्रतियोगिता का संचालन छत्तीसगढ़ प्रदेश जुडो संघ के सचिव शंभू राम सोनी ने किया उन्होंने बताया कि इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेकर जो खिलाड़ी प्रथम स्थान प्राप्त किया है

भारतीय जूडो महासंघ के तत्वाधान में तमिलनाडु स्टेट जूड़ो एसोसिएशन द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सब जूनियर एवं कैडेट बालक बालिका जूडो प्रतियोगिता 17 फरवरीसे 22 फरवरी 2022 तक में छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। छत्तीसगढ़ प्रदेश जूडो संघ के अध्यक्ष अरुण द्विवेदी ने बताया कि कुछ तकनीकी खामियों के कारण छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्रदेश संघ को अनुदान प्राप्त नहीं हो रहा है इस कारण से राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाली प्रदेश की 38 सदस्यी जूड़ो टीम के राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु समस्त व्यय की व्यवस्था प्रदेश जूड़ो संघ कर रहा है। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के अवसर पर प्रदेश के विभिन्न जिलों के पदाधिकारी उपस्थित थे। सर्व श्री राजकुमार जयसवाल आलोक मिश्रा पी सुरेश राव मैडम नियोगी रेखा कदम नेहा साहू सहित सैकड़ों की संख्या में पालक एवं जूड़ों खिलाड़ी उपस्थित रहे। प्रतियोगिता के प्रथम तीन स्थान प्राप्त खिलाड़ियों को पदक एवं प्रविणिय प्रमाण पत्र से पुरस्कृत किया गया।


प्रतियोगिता के परिणाम निम्नानुसार रहे:-
सबजूनियर बालक

-30किग्रा.
प्रथम- ईशान भोई -बिलासपुर
द्वितीय प्रताप कुमार भाटापारा
तृतीय आर्यन कुमार वर्मा भिलाई कॉरपोरेशन
-35किग्रा.
प्रथम कुलदीप शाह भिलाई कॉरपोरेशन
द्वितीय कृष्णा पाल दुर्ग
तृतीय वेदंत धमगम्ये दुर्ग कारपोरेशन
40किग्रा.
प्रथम नित्यम राठौर रायपुर
द्वितीय कृष्णा चिडेम बीजापुर
तृतीय उदय शर्मा दुर्ग
45किग्रा.
प्रथम अर्जुन कोंडागांव
द्वितीय अभिजीत सिंह दुर्ग
तृतीय पीयूष कुमार दुर्ग
कॉरपोरेशन

  • 81किग्रा.
    प्रथम= राज सिंह दुर्ग कारपोरेशन
    ?कैडेट बालिका?
    -40 किग्रा.बालिका
    प्रथम =रुचि निर्मलकर… भिलाई कारपोरेशन
    द्वितीय =रिंकी आलम …बीजापुर
    -44किग्रा.
    प्रथम=रोशनी… बीजापुर
    द्वितीय=भावना.. बिलासपुर
    -48किग्रा.
    प्रथम= चांदनी बिलासपुर
    द्वितीय =कृति… दुर्ग
    -52किग्रा.
    प्रथम =तनु रानी साहू .. भिलाई कारपोरेशन
    द्वितीय=श्यामा एंजा.. बीजापुर
    -57किग्रा.
    प्रथम=श्रद्धा गोस्वामी … बिलासपुर
    -63किग्रा.
    प्रथम =नंदिनी सिंह… भिलाई कारपोरेशन
    द्वितीय =अंशिका … रायपुर
    तृतीय =विभा देवांगन… बलौदा बाजार
    -70किग्रा.
    प्रथम =तृषा राव…. बीएसपी
    द्वितीय=मनजोत कौर.. रायपुर
    +70किग्रा.
    प्रथम =स्नेहा नियोगी ..दुर्ग कॉरपोरेशन
    द्वितीय=इसपिता साहू.., बलोदा बाजार


50किग्रा.
प्रथम पंकज जयसवाल बिलासपुर
द्वितीय मोनिश वर्मा बी एस पी
तृतीय अरुण कुमार कुंडा गांव कोंडागांव
55किग्रा.
प्रथम अनुज प्रसाद दुर्ग कारपोरेशन
द्वितीय अरविंद मानिकपुरी बिलासपुर
60किग्रा.
प्रथम ओम साहू बिलासपुर
द्वितीय अभिषेक नियोगी दुर्ग कारपोरेशन
तृतीय ओम सिंह बी एस पी
66किग्रा.
प्रथम रोशन शुक्ला बी एस पी
द्वितीय मयंक खंडे का कोंडागांव
तृतीय अयान अहमद खान कारपोरेशन
+66 किग्रा.
प्रथम मैनक दत्ता रायपुर
द्वितीय दुष्यंत साहु बलौदा बाजार
तृतीय दिलराज सिंग बलोदा बाजार सब जूनियर बालिका

-28किग्रा.
प्रथम – खुशी चुटेल बिलासपुर

-32किग्रा.
प्रथम – रोशनी लंगड़े बिलासपुर
द्वितीय भुनेश्वर महावीर बस्तर

–36किग्रा.
प्रथम – प्रगति भारद्वाज दुर्ग कॉर्पोरेशन
द्वितीय – गरिमा नाग जगदलपुर कॉर्पोरेशन
तृतीय – माया निषाद बिलासपुर

–40किग्रा.
प्रथम – तेजस्वानी साहू बलौदा बाजार
द्वितीय – नम्रता भरद्वा जगदलपुर कॉर्पोरेशन

–44किग्रा.
प्रथम – रिया सिंह दुर्ग कॉर्पोरेशन
द्वितीय – योगेश्वरी साहू बिलासपुर
तृतीय – मितांजली सिंह दुर्ग कॉर्पोरेशन

–48किग्रा.
प्रथम – अनकंशा जेशवाल बिलासपुर
द्वितीय – निहारिका दास बस्तर
तृतीय – सृद्धि मिश्र दुर्ग कॉर्पोरेशन

– 52किग्रा.
प्रथम – निशा जैशवाल बिलासपुर
द्वितीय – डिपल साहू बालोद
तृतीय – अलीशा खान रायपुर

–57किग्रा.
प्रथम – साक्षी बिलासपुर
द्वितीय – परी राजपूत रायपुर

±57किग्रा.
प्रथम – साधना जैशवल बिलासपुर
द्वितीय – अवनी द्रिवेदी रायपुर
तृतीय – अंजली ठाकुर बलौदा बाजार

?कैटेट बालक?
-50 किग्रा.
प्रथम =योगेश सiरी.. कुंडागांव
द्वितीय=मनस्वी. बलोदा बाजार
तृतीय =
-55 किग्रा.
प्रथम =अनिल कुमार गोटा कोंडागांव
द्वितीय =रोशन पुजारी .बीजापुर
तृतीय=राज साहू रायपुर
-60किग्रा.
प्रथम =अभिजीत आचार्य.. दुर्ग कारपोरेशन
द्वितीय. =निताई भराई ..कोंडागांव
तृतीय=भूपेश.. बीजापुर
-66किग्रा.
प्रथम =वरुण कुमार लहरी दुर्ग कॉरपोरेशन
द्वितीय=अनुराग बंजारे


scroll to top