भिलाई नगर 23 फरवरी 2023 पुलिस ने 3 नग देसी कट्टा एक तलवार एक चाकू 2 नग जिंदा कारतूस के साथ दो युवकों को धर दबोचा इन युवकों ने इंस्टाग्राम में बर्थ-डे पर देसी कट्टे से फायरिंग कर रौब दिखाने हेतु वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले दोनों युवकों को भारी पड़ा वीडियो पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचा उन्होंने तत्काल पुलिस को कार्यवाही करने का निर्देश दिया और भर्ती पुलिस में भागदौड़ कर दो युवकों को धर दबोचा सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के पश्चात पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपियों को चंद घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया पुलिस नियंत्रण कक्ष में आयोजित पत्रकार वार्ता में पुलिस कप्तान डॉ अभिषेक पल्लव ने आज इसका खुलासा करते हुए पत्रकारों को बताया।
वर्तमान समय के परिपेक्ष्य में शहरी क्षेत्र में चाकूबाजी एवं बढ़ते हुये अपराधो पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक दुर्ग डॉ0 अभिषेक पल्लव के मार्गदर्शन में एवं नगर पुलिस अधीक्षक निखिल
अशोक राखेचा के निर्देशानुसार लगातार क्षेत्र में अपराधिक गतिविधि करने वाले व्यक्तियों पर निगाह रखा जा रहा था। इसी दौरान उक्त अरोपियों द्वारा इस्टाग्राम में बर्थ-डे प्रॉर्टीे मनाते हुये अपने पास रखे हुये कट्टे से फायर करते हुये विडियों बनाकर वायरल किये थे।
मामले की गंभीरता को देखते हुये थाना प्रभारी भिलाई भटटी द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये उक्त आरोपियों के बारे में अपने विश्वस्त सूत्रों से पताकर टीम सहित आरोपियों के घर जाकर दबिश दी गई। जिनसे पूछताछ करने पर पहले तो टालमटोल कर रहे थे फिर कड़ाई से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि 01 नग कट्टा देशी, 01 तलवार जिला पटना (बिहार) व 02 नग कट्टा देशी, 02 नग जिंदा कारतूस, 01 छोटा चाकू जिला- गोरखपुर (उत्तरप्रदेश) से खरीद कर लाना बतायें।
उक्त आर्म्स आरोपियों के कब्जे से जप्त किया जाकर उक्त आरोपियों के खिलाफ थाना भिलाई भटटी में आर्म्स एक्ट के तहत अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। यदि पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही नहीं की जाती तो अवश्य ही उक्त आरोपियों के द्वारा कोई बड़ी घटना या किसी वारदात को अंजाम दे सकते
थे।
थाना नाम आरोपी जब्तशुदा आलाजरब
भिलाई भट्टी 1.
आकाश सिंह पिता सत्येन्द्र सिंह 19 साल निवासी क्वाटर नंबर 15 ब्लाक नंबर 7 स्ट्रीट 15-बी सेक्टर 2 भिलाई ,01 नग कट्टा देशी, 01 तलवार,
नीरज कुमार प्रसाद पिता महेन्द्र कुमार 21 साल निवासी स्ट्रीट 21-ए मकान नंबर 12-एफ सेक्टर 7 भिलाई , 02 नग कट्टा देशी, 02 नग जिंदा कारतूस, 01 छोटा चाकू,
उक्त कार्यवाही मेें थाना प्रभारी भिलाई भट्टी के.के. कुशवाहा, आरक्षक- अब्दुल शफिक, राजेन्द्र बंछोर, हिरेश साहू, अजय सिंह, अमित सिंह, शैलेष यादव, नियाज खान, भीम यादव की उल्लेखनीय भूमिका रही।