श्रावण महोत्सव की तैयारी में जुटे शिवधाम सेवा समिति…. सेक्टर 07 तालाब शिवधाम मंदिर में 05 अगस्त 2024 को मनाया जाएगा श्रावण महोत्सव!….

IMG_20240708_185519.jpg

भिलाई नगर 08 जुलाई 2024:- . हर साल की तरह इस वर्ष भी सेक्टर-7 में श्रावण महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। शिवधाम सेवा समिति की महिलाएं इसकी तैयारी में जुट गई है। इस संबंध में रविवार को सेक्टर 7 पार्षद कार्यालय में भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव और महापौर परिषद से पार्षद एवं अध्यक्ष खाद्य लोक स्वास्थ्य एवं स्वच्छता विभाग, नगर पालिक निगम भिलाई, लक्ष्मीपति राजू, के मौजूदगी में बैठक हुई। जहां समिति की महिला सदस्यों ने श्रावण महोत्सव की रूपरेखा बनाई।

बैठक में चर्चा के बाद महारुद्राभिषेक, भजन संध्या, महा भंडारा और गंगा आरती की व्यवस्था के लिए वालंटियर्स बनाने का निर्णय लिया। ताकि दिन भर चलने वाले कार्यक्रम का सुचारू रूप से संचालित किया जा सके। महोत्सव की तिथि तय करने के लिए कार्यक्रम की रूपरेखा के साथ एक बार और बैठक कर चर्चा का निर्णय लिया गया।

एमआईसी सदस्य लक्ष्मीपति राजू ने बताया कि विगत नौ वर्षों से शिवधाम तालाब सेक्टर 07 में महारुद्राभिषेक कार्यक्रम का आयोजन करते आ रहे हैं। जिसमे शहर के श्रद्धालु भगवान भोले बाबा के दर्शन और भंडारा में प्रसाद ग्रहण करने के लिए सेक्टर 7 पहुंचते हैं। हर साल श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती जा रही है। इस वर्ष भी श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है।इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए समिति ने रुद्राभिषेक, भजन संध्या, महाभंडारा एवं गंगा आरती की रूपरेखा की गई है।


scroll to top