श्री शंकराचार्य महाविद्यालय में NEP 2020 पर कार्यशाला का आयोजन…

IMG-20240708-WA1073.jpg

भिलाई नगर 09 जुलाई 2024:- उच्च शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा मनोनीत किए गए पांच मास्टर ट्रेनर दुर्ग के लगभग 50 से अधिक महाविद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर महाविद्यालय में प्रत्यक्ष रूप से उपस्थित होकर प्रशिक्षण दे रहे हैं

यह जानकारी देते हुए श्री शंकराचार्य महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर अर्चना झा ने बताया की बी‌ एड और लॉ कॉलेज के अलावा सभी महाविद्यालय में 1 से 6 जुलाई के मध्य यह प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है जिसमें राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार पाठ्यक्रम क्रेडिट सिस्टम सैद्धांतिक परीक्षा कैसे लें क्रेडिट कैसे जोड़े प्रायोगिक परीक्षा की जानकारी और स्वाध्याय छात्रों का मूल्यांकन कैसे किया जाए जैसे विभिन्न विषयों पर जानकारी महाविद्यालय के प्रत्येक प्राध्यापक एवं कर्मचारियों को दी जा रही है

इस संदर्भ में शुक्रवार को श्री शंकराचार्य महाविद्यालय के सभागार में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिसमें श्री कृष्णा महाविद्यालय को भी सम्मिलित किया गया इस कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर के रूप में दुर्ग साइंस कॉलेज की प्राध्यापिका  जगजीत कौर  सलूजा तथा बोरी कॉलेज धमधा के डॉ तापस मुखर्जी  उपस्थित थे

अपने राष्ट्रीय शिक्षा नीति की संपूर्ण जानकारी सभी प्राध्यापक को एवं गैर शैक्षणिक कर्मचारियों को प्रदान की श्री शंकराचार्य महाविद्यालय के अकादमिक डीन डॉ जे दुर्गा प्रसाद राव ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को विद्यार्थियों के हित में बताया और सभी प्राध्यापक को एवं कर्मचारियों के लिए इसकी जानकारी अति आवश्यक आवश्यक है।

इस पर प्रकाश डाला राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के लिए महाविद्यालय में एक प्रकोष्ठ का गठन किया गया है जो राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के सभी बारीकियां पर अध्ययन करते हुए समय-समय पर महाविद्यालय के सभी विद्यार्थियों को और अध्यापकों को अवगत कराती रहेगी तथा उत्पन्न होने वाले शंकाओं का निवारण भी करेगी

कार्यक्रम का संचालन नई शिक्षा नीति 2020 की सदस्य डॉ.लक्ष्मी वर्मा के द्वारा किया गया इस अवसर पर श्री शंकराचार्य महाविद्यालय का समस्त स्टाफ तथा कृष्ण महावीर इंस्टीट्यूट आफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी संपूर्ण स्टाफ उपस्थित थे


scroll to top