बेमेतरा 07 सितंबर 2024:- प्रार्थी से रुपयों की मांग करने वाले थाना प्रभारी सहित चार पुलिस कर्मियों पर गाज गिरी है। दुर्ग रेंज आईजी रामगोपाल गर्ग के निर्देश पर बेमेतरा पुलिस अधीक्षक राम कृष्ण साहू ने थाना प्रभारी के अतिरिक्त 02 प्रधान आरक्षक एवं एक आरक्षक को निलंबित करते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं इस कार्यवाही में साइबर सेल के प्रधान आरक्षक भी चपेट में आए हैं बताया जाता है कि इस मामले की शिकायत पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज से की गई थी यह मामला बेमेतरा जिले के परपोड़ी थाना से जुड़ा है।


मिली जानकारी के अनुसार एक प्रार्थी ने साइबर अपराध से संबंधित मामले में शिकायत की थी। शिकायत पर कार्यवाही करने की एवज में थाना प्रभारी और अन्य पुलिसकर्मी रुपयों की मांग कर रहे थे। परेशान प्रार्थी ने इसकी शिकायत दुर्ग रेंज के आईजी रामगोपाल गर्ग से की थी।








शिकायतकर्ता मणी कुमार देवांगन पिता खोरबाहरा देवांगन निवासी परपोड़ी से अज्ञात व्यक्ति द्वारा ट्रेडिंग के नाम पर 33 लाख रूपये ठगी किये जाने के संबंध में अपराध पंजीबद्ध करने हेतु प्र.आर. शिवराज सिंह राजपूत प्रार्थी से 10,000 रूपये की मांग करने एवं प्रार्थी के लिखित शिकायत आवेदन प्रस्तुत करने पर थाना-परपोड़ी में अपराध कमांक 67/2024 पारा 420 अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।



प्रकरण में थाना प्रभारी परपोड़ी निरीक्षक प्रमोद शर्मा, प्र.आर. शिवराज सिंह राजपूत, प्र. आर. कं. 319 मोहित चेलक सायबर सेल बेमेतरा एवं आर.के.67 तुकाराम निषाद पैसे का लेन देन करने व इनकी संलिप्पता के संबंध में प्रार्थी मणी कुमार देवांगन द्वारा शिकायत आवेदन प्रस्तुत किया गया है। जिसके प्राथमिक जांच हेतु कमलनारायण शर्मा, उप पुलिस अधीक्षक (क.वि.अ.) को निर्देशित किया जाता है कि प्राथमिक जांच किया जाकर 10 दिवस के भीतर रिपोर्ट इस कार्यालय को प्रस्तुत करे।

शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत के साथ साक्ष्य भी सौंपे। प्रथम दृष्टया मामला गंभीर जान आईजी रामगोपाल गर्ग ने बेमेतरा जिले के परपोड़ी थाना प्रभारी प्रमोद शर्मा, प्रधान आरक्षक शिवराज सिंह राजपूत, आरक्षक तुकाराम निषाद क्रमांक 67 और साइबर सेल में पदस्थ प्रधान आरक्षक मोहित चेलक क्रमांक 319 को निलंबित कर दिया है।





उसके साथ ही पूरे मामले की जांच करवा जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश आईजी रामगोपाल गर्ग ने एसपी बेमेतरा को दिए है। आपको बता दें कि आईजी के निर्देश पर एसपी रामकृष्ण साहू ने डीएसपी कमल नारायण शर्मा को जांच अधिकारी नियुक्त कर दस दिनों में रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। गौरतलब हो कि प्रार्थी मणि कुमार देवांगन पिता खोरबहरा देवांगन निवासी परपोड़ी से अज्ञात व्यक्ति ने ट्रेडिंग के नाम पर 33 लाख रुपए की ठगी कर ली। अपराध पंजीबद्ध करने हेतु प्रधान आरक्षक शिवराज सिंह ने दस हजार रुपये की मांग की। लेनदेन में थाना प्रभारी के भी शामिल होने की शिकायत प्रार्थी ने की थी।



