भिलाई नगर 7 अगस्त 2024 :- डॉ. जगन्नाथ दीक्षित का मधुमेह एवं मोटापे से मुक्ति पर व्याख्यान सम्पन्न ओए-बीएसपी के द्वारा प्रगति भवन के सभागार में भारत के प्रख्यात चिकित्सक डॉ. जगन्नाथ दीक्षित जी का व्याख्यान आयोजित किया गया, जिसमें श्रोताओं को मधुमेह एवं मोटापे से मुक्ति के विषय में विस्तृत जानकारी दी गयी।
डॉ. दीक्षित भारत के ख्याति प्राप्त चिकित्सक हैं जिन्होंने “फीट इंडिया“ मुहीम के दौरान भारत के सभी सांसदों एवं मुख्य सचिवों को फिटनेश का मंत्र दिया। इनकी संस्था “ऐडोर“ विश्व के 40 देशों में मधुमेह और मोटापे के विरूद्ध मुहीम चला रहे हैं। डॉ. दीक्षित को तीन राष्ट्रीय सम्मान एवं पांच प्रादेशिक सम्मान स्वास्थ्य क्षेत्र में कार्य करने हेतु प्राप्त हुआ है। वे महाराष्ट्र शासन के द्वारा मोटापे के विरूद्ध कैम्पेन के ब्रांड एम्बेसेडर हैं।
उन्होंने अत्यंत आसान भाषा में हमारे शरीर में भोजन की आवश्यकता एवं उनके प्रति इंशुलिन की प्रतिक्रिया तथा शरीर के इंशुलिन के उत्पादन की प्रक्रिया पर विस्तार से रोशनी डाली गयी। डॉ. दीक्षित ने अनुशासित जीवन शैली के द्वारा बिना दवाईयों के मधुमेह और मोटापे को समाप्त करने का मार्ग बताया।
सामान्य जनधारणा के विरूद्ध डॉ. दीक्षित ने बताया कि मधुमेह से मुक्ति संभव है यदि व्यक्ति जीवन शैली को पूरे अनुशासन के साथ अपने नियंत्रण में रखे और “इमोशनल इटींग“ को बंद कर केवल अत्याधिक भूख लगने पर ही दिन सिर्फ दो बार ही भोजन करें।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री नरेन्द्र कुमार बंछोर ने किया, डॉ. रविन्द्रनाथ, विशिष्ट अतिथि के रूप से उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन ओए महासचिव श्री परविन्दर सिंह के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भिलाई के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे जिन्होंने डॉ. दीक्षित से अपने प्रश्न भी पूछे।
इस कार्यक्रम में अभिजीत नांदेडकर, हृदय मोहन, एम.एम. गदरे, समीर स्वरूप पूर्व कार्यपालक निदेशकगण, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विनिता द्विवेदी, मुख्य महाप्रबंधक अनुप कुमार दत्ता, राजीव पाण्डेय, पदाधिकारी गण अंकुर मिश्रा, तुषार सिंह, अखिलेश मिश्रा, संजय तिवारी, ज्योति प्रकाश शर्मा, जोनल प्रतिनिधियों में डीपीएस बरार, एस के मालवीय, पिजूष सेन, अभिषेक कोचर एवं बड़ी संख्या में भिलाई के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।