भिलाई नगर 18 जुलाई 2024:- पूर्व सैन्यधिकारी जय नारायण सिंह की धर्मपत्नी श्रीमती सावित्री देवी का 18 जुलाई को उपचार के दौरान राजधानी के एक निजी चिकित्सालय में दिल का दौरा पढ़ने से निधन हो गया वह 79 साल की थी उनका अंतिम संस्कार शुक्रवार 19 जुलाई को रामनगर मुक्तिधाम में किया जाएगा सुबह 11:00 बजे निवास स्थान फ्लैट नंबर 13 ,ब्लॉक CHPL ड्रीम होम्स सोसाइटी वार्ड,3 भिलाई हाई टेक हॉस्पिटल के पास से रामनगर कैंप–1 मुक्तिधाम हेतु जायेगी
वे अपने पूछ पीछे चार पुत्र एक पुत्री नाती पोता सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गई है श्रीमती सावित्री देवी वरिष्ठ कांग्रेस नेता क्षत्रिय कल्याण सभा भिलाई नगर के आजीवन सदस्य एआईसीसी सदस्य अरुण सिंह सिसोदिया पूर्व फौजी राजेंद्र सिंह सिसोदिया की माताजी भारतीय वायु सेवा में कार्यरत अभिषेक सिंह सिसोदिया की दादी थी।
श्रीमती सावित्री देवी के निधन पर वैशाली नगर के विधायक रिकेश सेन, महापौर नीरज पाल ,सभापति गिरवर बंटी साहू, एमआईसी मेंबर संदीप निरंकारी ,आदित्य सिंह, केशव चौबे, भिलाई शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता बृजमोहन सिंह, मोहनलाल गुप्ता, शरद मिश्रा ,अशोक गुप्ता, उमेश सिंह ,महेश जैसवाल,
भिलाई शहर जिला कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष अतुल चंद साहू, करमजीत सिंह बेदी, इरफान खान, सुनील चौधरी ने दुख व्यक्त करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि दी है Steel city. On line परिवार में भी माताजी श्रीमती सावित्री देवी के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि दी है।