रिसाली 30 जुलाई 2024:- नगर पालिक निगम रिसाली क्षेत्र में मोर संगवारी योजना के तहत घर पहुंच सेवा शुरू हो गई है। दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने घर पहुंच सेवा के लिए संगवारी को शिविर स्थल से रवाना किया। दरअसल जय जितेन्द्र डेलीनिड्स के संचालक ने शिविर में गुमास्ता बनाने आवेदन प्रस्तुत किया था।
वार्ड 17 दुर्गा मंच में आयोजित शिविर में आवेदन मिलते ही निगम के अधिकारियों ने आवेदन का निराकरण करते तत्काल घर पहुंच सेवा आरंभ कराया। इस अवसर पर दुर्ग ग्रामीण विधायक ने कहा कि अब लोगों को डबल इंजन सरकार घर पहुंच सेवा आरंभ की है। केवल 50 रूपए में यह सुविधा दी जा रही है। संगवारी के माध्यम से राशन कार्ड, जन्म -मृत्यु, विवाह, गुमास्ता जैसे प्रमाण पत्र घर पहुंचाकर दिया जाएगा। विधायक ने कहा जनसमस्या निवारण शिविर को इसलिए आयोजित किया जा रहा है कि आम नागरिकों को भटकना न पड़े।
मंगलवार को आयोजित शिविर में 139 मांग आवेदन में से 46 का निराकरण किया गया। इसी तरह 13 शिकायतों में 3 का निराकरण किया गया। इस अवसर पर रिसाली महापौर शशि सिन्हा, महापौर परिषद के सद्स्य चन्द्रप्रकाश सिंह निगम, सोनिया देवांगन, परमेश्वर कुमार, डाॅ. सीमा साहू, पार्षद रेखा देवी, गजेन्द्री कोठारी, ममता सिन्हा, विनय नेताम, धर्मेन्द्र भगत, भाजपा मंडल अध्यक्ष शैलेन्द्र शेण्डे, सांसद प्रतिनिधि दीपक पप्पू चंद्राकर, महामंत्री राजू जंघेल आदि उपस्थित थे।
महापौर ने शिविर का किया निरीक्षण
जनसमस्या निवारण शिविर का निरीक्षण महापौर शशि सिन्हा ने की। इस दौरान वे प्रत्येक स्टाॅल तक पहुंची। नागरिकों से चर्चा की। महापौर ने गर्भवती महिला वर्षा शर्मा की गोद भराई रश्म की। साथ ही डाली निषाद का अन्न प्रासन्न भी कराया। महापौर ने कर्मचारी व अधिकारियों को प्राप्त आवेदनों के निराकरण करने निर्देश भी दिए।
शिकायत पत्र मिलते रवाना हुआ लाइनमेन
शिविर में लगभग 16 स्टाॅल लगाए गए है। शिकायत परीक्षण के बाद मौके पर निराकरण भी किया जाता है। मंगलवार को बारिश के आरंभ होते ही स्ट्रीट लाइट बंद होने की शिकायत का निराकरण किया गया। वही राजस्व वसूली के लक्ष्य को पूरा करने दो लोगों का आई.डी. बनाकर 7483 रूपए की वसूल की गई।
आज शिविर कल्याणी शीतला मंदिर मरोदा में
बुधवार को जनसमस्या निवारण शिविर कल्याणी शीतला मंदिर मरोदा में लगाया जाएगा। इस शिविर में वार्ड-11 मरोदा सेक्टर पूर्व, 12 मरोदा सेक्टर पश्चिम, 13 टंकी मरोदा, 14 मरोदा कैम्प, एवं वार्ड 15 मौहारी भाठा के नागरिक समस्या मूलक आवेदन कर सकते है।