दुर्ग 24 अप्रैल 2023 / छत्तीसगढ़ में प्रतिबंध के बावजूद दुर्ग बाईपास रोड पर स्थित दो रेस्टोरेंट में बाकायदा कॉटेज बनाकर हुक्का बार का संचालन हो रहा था। दुर्ग पुलिस ने आधी रात को सीजी प्राइड व सर्कल लॉउंज नामक रेस्टारेंट में छापा मार कर भारी मात्रा में हुक्का पॉट और नशीले फ्लेवर जब्त किए हैं। यहीं मौके पर 13 रसुकदार लोग हुक्का का मजा ले रहे थे। खास बात यह है कि इनमें तीन महिलाएं भी शामिल थी। पुलिस ने रेस्टारेंट के मालिक,संचालक व मैनेजर सहित हुक्का पी रहे रसुकदारों को गिरफ्तार कर लिया है।
सीएसपी दुर्ग आईपीएस वैभव बैंकर के नेतृत्व में अंजोरा चौकी प्रभारी उप निरीक्षक पवन देवगांव के साथ रविवार की रात को बाईपास रोड पर स्थित सीजी प्राइड रेस्टोरेंट में पुलिस टीम ने छापामारी की। इस दौरान वहां बांस से निर्मित छोटे छोटे कॉटेज में बैठकर हुक्का में दम मार रहे थे। पुलिस की टीम ने रेस्टोरेंट के मालिक हरीश तलरेजा पिता स्व पिंजोमल तलरेजा ( 54 वर्ष ) निवासी यूको बैंक के पास नेहरू नगर भिलाई और मैनेजर शेख मोहसिन पिता स्व शेख कलीम ( 32 वर्ष ) निवासी ममता नगर राजनांदगांव हाल निवास पोटिया कला दुर्ग को गिरफ्तार किया है। यहां से पुलिस ने 50 हजार रुपए कीमती हुक्का के 7 पॉट, विभिन्न फ्लेवर, सिल्वर फाइल और कोल जब्त किया है।
इसी कड़ी में आईपीएस वैभव बैंकर ने दुर्ग कोतवाली टीआई एसएन सिंह के साथ सर्कल लॉउंज रेस्टोरेंट में दबिश दी। यहां पर भी कुछ लोगों को हुक्का पीते हुए दबोचा गया। पुलिस ने रेस्टोरेंट संचालक अंकित वैष्णव पिता मनोहर वैष्णव ( 29 वर्ष ) निवासी बी 9 खंडेलवाल कालोनी दुर्ग को गिरफ्तार कर लिया। यहां से पुलिस ने देढ़ लाख रुपए कीमती 24 नग हुक्का पॉट, 14 प्रकार के फ्लेवर, चीलम, कोल पैकेट, पाइप और नोजल जब्त किए हैं। फिलहाल दोनों ही रेस्टोरेंट को सील कर दिया गया है।
गौरतलब रहे कि कुछ माह पहले ही दुर्ग पुलिस ने भिलाई व दुर्ग के कई रेस्टोरेंट को हुक्का परोसने के नाम पर सील किया था। इस दौरान पुलिस ने चेतावनी भी दी। इसके बाद भी हुक्का का कारोबार बंद नहीं हो रहा है। दुर्ग पुलिस को शिकायत मिली थी कि सीजी प्राइड रेस्टोरेंट में हुक्का परोसा जा रहा है। इसके बाद पुलिस ने संचालक को इसके लिए समझाइश भी दी लेकिन इसके बाद भी संचालक हुक्का परोस रहा था।
रविवार की रात को पुलिस की टीम ने छापेमारी कर त सहित 13 लोगों को हुक्का पीते हुए गिरफ्तार किया है। कथित तौर पर इसमें तीन महिलाएं भी शामिल हैं। पुलिस द्वारा जारी विज्ञप्ति में हुक्का पीने वाले 10 लोगों के खिलाफ संशोधित अधिनियम के अनुसार कार्यवाही किए जाने की जानकारी दी गई है। हुक्का बार मालिक, संचालक और मैनेजर के खिलाफ धारा 4 ( क ) एवं 21 ( क ) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
00 टेबल पर मिली बीयर की बोतलें
सीजी प्राइड रेस्टोरेंट में हुई छापामारी के दौरान हुक्का का दम लगा रहे रसूखदार युवकों के सामने टेबल पर बीयर की बोतलें भी मिली है। इससे साफ पता चलता है कि वहां पर अवैध हुक्का बार संचालित होने के साथ ही बीयर पीने की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही थी। जबकि बताते हैं सीजी प्राइड रेस्टोरेंट को बीयर उपलब्ध कराने या फिर पीने की सुविधा प्रदान करने का कोई लाइसेंस नहीं मिला है। ऐसे में हुक्का पीने आए युवकों के टेबल पर बीयर की बोतलें मिलने से इस संभावना को बल मिल रहा है कि रेस्टोरेंट के मालिक और मैनेजर अतिरिक्त कमाई के लालच में आबकारी अधिनियम की धज्जियां उड़ाने में पीछे नहीं रहे हैं।
जा रहा था। जिस सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए सीएसपी श्री वैभव बैंकर और चौकी प्रभारी अंजोरा उपनिरी अपनी टीम के साथ सीजी प्राईड रेस्टोरेंट में दबिश दी जिसमें रेस्टोरेंट के मैनेजर शेख मोहशिन पिता शेख कलीम उम्र 32 वर्ष निवासी ममता नगर राजनांदगांव और रेस्टोरेंट के मालिक हरीश तलरेजा पिता पिंजोमल तलरेजा उम्र 54 वर्ष पता 23 / 2 नेहरू नगर भिलाई से 50,000 कीमती हुक्का के 07 पॉट, विभिन्न फ्लेवर, सिल्वर फाईल पाईप, कोल इत्यादि जप्त कर अपराध कमांक 154 / 23 धारा 4(क). 21 (क)प्राप्त सूचना के आधार पर तत्काल कार्यवाही करते हुए सीएसपी वैभव बैंकर और निरी. एस. एन. सिंह थाना प्रभारी दुर्ग द्वारा टीम लेकर घेरा बंदी कर सर्कल लॉज रेस्टोरेंट में रेड कार्यवाही की गई
जिसमें रेस्टोरेंट के संचालक अंकित वैष्णव पिता मनोहर वैष्णव 29 वर्ष पता खंडेलवाल कालोनी दुर्ग से 1 लाख 50 हजार रूपये कीमती 24 नग हुक्का पॉट, 14 प्रकार के हुक्का फ्लेवर, चीलम, कोल पैकेट, पाईप, नोजल जप्त कर अपराध क्रमांक 279 / 23 धारा 21 (क) धु. प्र. सं. अधिनियम 2021 के तहत अग्रिम कार्यवाही थाना दुर्ग कोतवाल से की जा रही हैं।
संपूर्ण कार्यावाही में सीएसपी वैभव बैंकर के नेतृत्व में निरी. एस. एन. सिंह थाना प्रभारी दुर्ग, उपनिरी. पवन देवगांव चौकी प्रभारी अंजोरा, सउनि राधेलाल वर्मा, सउनि योद्धा प्रसाद देशमुख, प्रआर. चेतन साहू, आशीष राजपूत, सिविल टीम के आरक्षक जावेद खान,किशोर सोनी, थॉमसन पीटर, कमलेश यादव, गौर सिंह, प्रशांत पाटणकर, भरथरी निषाद एवं थाना दुर्ग के चालक प्र.आर. सुशील प्रजापति, आरक्षक हितेन्द्र कोसरे, संजीव सोनी, चौकी अंजोरा के आरक्षक टोमन देशमुख, सुरेश साहू, उदय निषाद की महत्वपूर्ण भूमिका रही।