रायपुर 18 जून 2024 :- छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाला मामले में आरोपी अनवर ढेबर को यूपी STF ने मेडिकल लेवल पर हाई कोर्ट से जमानत मिलने के बाद रायपुर जेल से बाहर आते ही अनवर के समर्थकों के तकरार के बीच अनवर ढेबर को गिरफ्तार कर लिया है यूपी एसटीएफ ने अनवर की गिरफ्तारी की विधिवत्त सूचना परिजनों को दे दी है 19 जून को मेरठ के न्यायालय में अनवर को पेश किया जाएगा फिलहाल यूपी एसटीएफ राजधानी के सिविल लाइन थाने में अनवर के साथ मौजूद है और किसी भी समय सड़क मार्ग से उत्तर प्रदेश के लिए रवाना हो सकती है सूत्रों के अनुसार यूपी एसटीएफ अनवर के साथ-साथ ए पी त्रिपाठी को भी प्रोडक्शन वारंट के आधार पर कस्टडी में लेकर मेरठ के कोर्ट में 19 जून को पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड पर ले सकती है
जेल से निकलते समय परिजन अनवर को एंबुलेंस में इलाज के लिए अस्पताल ले जाना चाहते थे किंतु पहले से मौजूद UP STF एवं छत्तीसगढ़ पुलिस से अनवर अनवर के समस्त को काफी तकरार हुई उसके बावजूद अनवर को अपनी कस्टडी में लेकर एंबुलेंस के साथ सिविल लाइन थाने को रवाना हो गई बताया जाता है कि इस दौरान अनवर के समर्थकों ने UP एसटीएफ के अधिकारियों के साथ धक्का मुक्के भी की है ।
आबकारी मामले के आरोपी अनवर ढेबर को यूपी पुलिस ने किया गिरफ्तार….सुबह रायपुर कोर्ट खुलने पर आरोपी अनवर ढेबर को कोर्ट में पेशकर न्यायालयीन प्रक्रिया पूरी कर यूपी पुलिस मेरठ होगी रवाना…..आबकारी मामले के दूसरे आरोपी अरुणपति त्रिपाठी को यूपी पुलिस की एक अन्य टीम यूपी लेकर हुई रवाना…नोएडा यूपी के कसाना थाना में दर्ज मामले में दोनों आरोपियों को यूपी पुलिस ने प्रोडेक्शन वारंट पर किया है गिरफ्तार…..
यूपी पुलिस अरुणपति त्रिपाठी और अनवर को ले जाने लगी तभी अनवर के समर्थकों और पुलिसकर्मियों में तकरार भी दिखी। कुछ दिन पहले ही उत्तर प्रदेश एसटीएफ की टीम ने अनवर ढेबर को होलोग्राम केस में पूछताछ के लिए प्रोडक्शन वारंट में ले जाने के लिए आवेदन लगाया था।
शराब घोटाले के आरोपी को लेकर रायपुर सेंट्रल जेल परिसर में जमकर बवाल हुआ। अनवर ढेबर के समर्थक और यूपी पुलिस के बीच काफी देर तक तनातनी होती रही। आखिरकार किसी तरह से मामले को शांत कराया गया। दरअसल शराब घोटाले में जेल में बंद अनवर ढेबर को हाईकोर्ट से पिछले दिनों जमानत मिली थी। जमानत आदेश पहुंचने के बाद सेंट्रल जेल से अनवर ढेबर की आज शाम रिहाई हुई।
लेकिन रिहाई होते ही जेल परिसर में पहले से ही मौजूद यूपी पुलिस ने अनवर ढेबर को अपने साथ ले जाने की कोशिश की। इसी बात पर अनवर ढेबर के समर्थक और यूपी पुलिस के बीच विवाद शुरू हो गया। दरअसल यूपी एसटीएफ की टीम नकली होलोग्राम मामले में गिरफ्तार करने अनवर ढेबर को जेल पहुंची थी। इस बीच जब जेल से अनवर ढेबर निकला तो उनके समर्थक और परिवार वालों ने गिरफ्तारी का विरोध किया।