बोरिया गेट के 7 नंबर गेट से होगा एलडी स्लैग का परिवहन – इन्द्रजीत सिंह….. बीएसपी ने मानी ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन की मांग….. असरदार रही आज से परिवहन ठप्प करने की चेतावनी….

IMG_20250407_224540.jpg

बोरिया गेट के 7 नंबर गेट से होगा एलडी स्लैग का परिवहन – इन्द्रजीत सिंह
00 बीएसपी ने मानी ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन की मांग
00 असरदार रही आज से परिवहन ठप्प करने की चेतावनी


भिलाई  नगर 07 अप्रैल 2025:- भिलाई ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष इन्द्रजीत सिंह छोटू ने एक अहम जानकारी साझा करते हुए बताया कि भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन द्वारा उनकी मांग को स्वीकार कर लिया गया है। लंबे समय से एसोसिएशन द्वारा एलडी स्लैग की गाड़ियों के आवागमन को लेकर जो मुद्दा उठाया जा रहा था, उस पर अब सकारात्मक निर्णय ले लिया गया है। बीएसपी मैनेजमेंट ने एलडी स्लैग ढोने वाली गाड़ियों को बोरिया गेट के 7 नंबर गेट से प्रवेश देने की अनुमति दे दी है। इस फैसले से ट्रांसपोर्टरों को काफी सहूलियत मिलेगी। इस मांग को लेकर एसोसिएशन ने आज यानि 6 अप्रैल से बीएसपी में परिवहन सेवा ठप्प करने की चेतावनी दी थी।


इन्द्रजीत सिंह ने बताया कि अब प्रतिदिन 70 गाड़ियों को एलडी स्लैग सामग्री के परिवहन के लिए 7 नंबर गेट से प्रवेश का परमिशन दिया गया है। पहले ट्रकों को अन्य गेट से होकर लंबा और जटिल मार्ग तय करना पड़ता था, जिससे न केवल समय की बर्बादी होती थी, बल्कि इंधन की खपत और ट्रैफिक की समस्याएं भी बढ़ती थी। 7 नंबर गेट से अनुमति मिलने के बाद अब गाड़ियों का संचालन अधिक व्यवस्थित और सुगम हो सकेगा। एसोसिएशन की ओर से यह मुद्दा कईं बार बीएसपी मैनेजमेंट के समक्ष उठाया गया था। बैठकें भी हुईं, जिनमें परिवहन व्यवसायियों ने अपनी समस्याएं रखीं। अंततः बीएसपी प्रबंधन ने ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की बातों को समझते हुए यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया।

इस अवसर पर इन्द्रजीत सिंह ने भिलाई ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की ओर से बीएसपी मैनेजमेंट का हार्दिक आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह निर्णय न केवल ट्रांसपोर्टरों के हित में है, बल्कि इससे संयंत्र क्षेत्र में सुचारू ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने में भी मदद मिलेगी। एसोसिएशन को उम्मीद है कि भविष्य में भी बीएसपी प्रबंधन इसी तरह सहयोग करता रहेगा और ट्रांसपोर्ट सेक्टर की समस्याओं को प्राथमिकता के साथ सुलझाया जाएगा।


scroll to top