4500 लीज धारकों को मिलेगा मालिकाना हक: बीएसपी जिला प्रशासन और निगम में बैठक के बाद बनी सहमति….

IMG_20230711_004431.jpg

भिलाई नगर 10 जुलाई 2023 :-:भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के टाउनशिप में लीज पर आवास लेने वालों के लिए खुशखबरी है। 21 सालों से लीज की रजिस्ट्री का इंतजार कर रहे लोगों को विधायक देवेन्द्र यादव की पहल पर बड़ी सौगात मिली है। बीएसपी टाउनशिप में लीज पर आवास लेकर रहने वालों की लीज की रजिस्ट्री का रास्ता खुल गया है। इसके साथ की बीएसपी टसउनशिप में रहने वाले लीज धारक अपने आवासों के लीज की रजिस्ट्री करा सकते हैं। इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

लीज रजिस्ट्री को लेकर अधिकारियों की हुई बैठक टाउनशिप में 21 साल से 4500 बीएसपी लीज आवंटित मकानों पर रह रहे लोगों को जल्द ही मालिकाना हक मिल जाएगा। इसको लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी निर्देश दिए थे। इसके बाद बीएसपी, जिला प्रशासन और निगम प्रशासन के बीच बैठक हुई। बैठक में सहमति बनी की सभी लीज धारियों की रजिस्ट्री पुराने दर पर की जाएगी।

महापौर नीरज पाल ने इस संबंध में एक वीडियो जारी किया है। उसमें उन्होंने बताया कि 2002 से भिलाई शहर के वासी प्रतिक्षा में थे कि लीज में लिए गए मकान की रजिस्ट्री हो जाए। पिछले चार सालों से विधायक देवेंद्र यादव ने लगातार इसके लिए प्रयास किया। 8 अप्रैल को भी देवेंद्र ने भेंट मुलाकात कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के सामने ये बात रखी थी।

उस समय मुख्यमंत्री ने बीएसपी के डायरेक्टर और जिला प्रशासन के अधिकारियों को आपस में बैठकर इस मामले का हल निकालने का निर्देशित दिया था। इसके बाद 10 अप्रैल से बैठक दौर लगातार चला और 17 जून को इस पर सहमति बन पाई। अब रजिस्ट्री की प्रक्रिया शुरू हो रही है। निश्चित रूप से ये बड़ी सफलता है। इसका लोग कई सालों से इंतजार कर रहे थे।

विधायक देवेन्द्र ने किया सराहनीय प्रयास

बीएसपी टाउनशिप के आवासों की लीज रजिस्ट्री के लिए भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव ने सराहनीय प्रयास किया। बीते चार सालों से वे लीज की रजिस्ट्री के लिए प्रयासरत दिखे। इसके लिए प्रबंधन के साथ बैठक कर लगातार रास्ता निकालने का प्रयास करते रहे। 8 अप्रेल 2023 को भिलाई नगर विधानसभा में भेंट मुलाकात करने पहुंची प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सामने भी विधायक देवेन्द्र यादव ने लीज रजिस्ट्री का मुद्दा रखा। इसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीएसपी के सीईओ अनिर्बान दास गुप्ता, जिला कलेक्टर पुष्पेन्द्र मीणा व नगर निगम भिलाई को रास्ता निकालने का निर्देश दिया।

पूरा हुआ 21 वर्षों का इंतजार

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश के बाद जल्द ही भिलाई के लीजधारको को लीज की रजिस्ट्री का अधिकार मिलेगा। 2002 में भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा दिए गए लीज का रजिस्ट्री शुरू होगी। 4500 आवासों के लीज की रजिस्ट्री का रास्ता खुल गया है। भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव की पहल से बैठकों का दौर शुरू हुआ और सहमति बनने के बाद लीज रजिस्ट्री की प्रक्रिया शुरू की जा रही है।

  • नीरज पाल, महापौर, नगर पालिक निगम


scroll to top