फिल्मी स्टाइल में 2.70 लाख की उठाईगिरी…..
00 दुर्ग शहर में स्टेशन रोड एसबीआई के पास दिन दहाड़े 4 युवकों ने दिया वारदात को अंजाम… CCTV में कैद आरोपियों की तस्वीर….

IMG_20221101_153020.jpg


दुर्ग 01 नवंबर 2022:! बैंक से रुपये निकाल कर जा रहा युवक उठाईगिरी का शिकार हो गया। दो आरोपी युवकों ने फिल्मी स्टाइल में रुपये लेकर जा रहे युवक को चुना लगाया। पीड़ित बैंक से रुपये लेकर अपनी बाइक की डिक्की में रख रहा था। इस दौरान पीछे से एक युवक आया और कहा कि कुछ नोट आपके पीछे गिरे हुए है। इतने में प्रार्थी उन नोटों को उठाने जैसे ही गया, वैसे ही एक अन्य आरोपी ने बाइक की डिक्की में रखे 2.70 लाख रुपये पार कर दिए। दो मोटरसाइकिल पर सवार चार युवकों ने इस वारदात को अंजाम दिया है दो युवक मोटरसाइकिल चालू करके पहले से तैयार खड़े थे आरोपियों ने वारदात के बाद मोटरसाइकिल पर बैठकर राजेंद्र पार्क चौक की ओर भाग खड़े हुए पुलिस ने आरोपियों के फुटेज जारी किए हैं

आरोपी का फोटो
(सीसीटीवी फुटेज में कैद इसी आरोपी ने राशी गिराये)


एसपी डॉ अभिषेक पल्लव के मुताबिक यह वारदात दुर्ग सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है। आज दोपहर डेढ़ बजे पीड़ित मोहम्मद नसीम 42 वर्ष निरंकारी फर्नीचर स्टेशन रोड स्थित भारतीय स्टेट बैंक गया था। दो लाख 70 हजार रुपए निकालकर अपनी बाइक के डिक्की में रख रहा था। इस दौरान पीछे से सफेद शर्ट पहना एक व्यक्ति आया और बोला कि आपके कुछ रुपये पीछे गिरे हुए है। इतना सुनते ही मोहम्मद नसीम डिक्की में रुपये रखकर जमीन पर गिरे रुपयों को उठाने चला गया। इस बीच दूसरा आरोपी मौका पाकर डिक्की से ढाई लाख रुपये पार कर दिया।

(वारदात सीसीटीवी फुटेज में कैद)

प्रार्थी जब गाड़ी लेकर घर आया तब इसकी डिक्की में रुपए नहीं मिले, जिसके बाद कोतवाली थाना पहुंचकर इसकी एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस ने घटनास्थल के समीप लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज प्राप्त कर लिया है। जिसमें आरोपियों की पूरी करतूत कैद हुई है।

(वारदात के बाद आरोपी दो मोटरसाइकिल में फरार)

पुलिस में मामले में आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव ने आरोपियों की गिरफ्तारी शीघ्र हो जाने की उम्मीद जताई है। इसके साथ ही उन्होंने जन मानस से इस तरह की घटना से बचने के लिए सजगता बरतने की अपील की है।


scroll to top