शातिर बकरा चोरों का 2 गिरोह पुलिस के हफ्ते चढ़ा…. लग्जरी चार पहिया वाहनों का करते थे चोरी की घटना में इस्तेमाल…….

IMG-20240522-WA11061.jpg

भिलाई नगर 22 मई 2024:- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राइम ऋचा मिश्रा की उपस्थिति में पत्रकारों को बताया कि शातिर बकरा चोरों का दो गिरोह पकड़ने में सफलता पाई है आरोपीगंज लग्जरी चार पहिया वाहनों का करते थे चोरी की घटना में इस्तेमाल।

ग्रामीण क्षेत्रों में पशुधन की रेकी करके जानकारी जुटाकर देते थे चोरी की घटना को अंजाम लग्जरी चार पहिया वाहनों का
करते थे चोरी की घटना में इस्तेमाल।

आरोपियों के कब्जे से ब्रिकी रकम जुमला 3,54,000/- रू. घटना में प्रयुक्त वाहन साहित जुमला कीमती तकरीबन 14,54,000/-रू की मशरूका बरामद।

05 आरोपियों सहित, 01 विधि के साथ संघर्षरत् बालक गिरफ्तार।

   एन्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट दुर्ग, थाना पाटन, थाना पुलगांव, थाना बोरी, थाना धमथा एवं थाना नंदनी की संयुक्त कार्यवाही।

जिले में लगातार ग्रामीण क्षेत्रों के ग्रांम गुजरा पाटन, पीपरछेड़ी पुलगांव, बोरी, खिसोराकला धमधा, बानबरद नंदनी में पशुधन बकरा एवं बकरियों की चोरी ़की घटनाएं घटित हो रही थी, जिन्हें अत्यंत ही गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय, श्री जितेन्द्र शुक्ला के द्वारा आरोपियों की शीघ्र पतासाजी कर माल बरामद कर उनकी गिरफ्तारी करने हेतु निर्देश प्राप्त हुये थे, जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री अभिषेक झा (रापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री सुखनंदन राठौर (रापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री वेदव्रत सिरमौर (रापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम) सुश्री ऋचा मिश्रा (रा.पु.से.), उप पुलिस अधीक्षक (अपराध) श्री हेमप्रकाश नायक (रा.पु.से), नगर पुलिस अधीक्षक (दुर्ग) श्री विराग जैन (भापुसे), पुलिस अनुविभागीय अधिकारी (पाटन) श्री आशीष बंछोर (रापुसे), पुलिस अनुविभागीय मागीय अधिकारी (धमथा) श्री संजय पुंडीर (रापुसे) के मार्गदर्शन में एवं एण्टी क्राईम सायबर यूनिट प्रभारी निरीक्षक कपिल देव पाण्डेय, थाना प्रभारी पाटन निरीक्षक अनिल साहू, थाना प्रभारी पुलगांव निरीक्षक पुष्पेन्द्र भट्ट, थाना प्रभारी बोरी उप निरीक्षक दीपक चौहान, चाना प्रभारी धमधा श्री अजय सिंह (परि. उपुअ), थाना प्रभारी नंदनी निरीक्षक राजेश साहू के नेतृत्व में एक संयुक्त टीम गठित कर टीम को कार्यवाही हेतु लगाया गया था।

टीम द्वारा संदेहियों पर सतत् निगाह रखी जा रही थी, विशेष सूत्र भी लगाये गये थे। जेल से रिहा हुए पूर्व के आदतन अपराधियों पर भी निगाह रखी जा रही थी। घटना स्थलों के आसपास एवं आवागमन के रास्तों में लगे सीसीटीव्ही फूटेज का अवलोकन किया जा रहा था, तकनीकी आधार पर भी आरोपियों के पतासाजी के प्रयास किये जा रहे थे। इसी दौरान विशेष सूत्रों से पता चला कि रुआबांचा निवासी राजा अहमद और उसका भाई जावेद अहमद अपने खुर्सीपार निवासी एक मित्र के साथ पाटन क्षेत्र में बकरा चोरी की घटना को अंजाम दिये है जिसे काट कर बेच दिये है कि सूचना पर टीम द्वारा घेराबंदी कर रूआबांधा क्षेत्र से राजा अहमद को पकड़ा गया, प्रारंभिक पूछताछ पर गुमराह करता रहा किन्तु सतत् एवं तथ्यात्मक पूछताछ करने पर अपने भाई जावेद अहमद और साथी जावेद हुसैन उर्फ सोनू के साथ मिलकर अप्रैल माह में ईव के 05-06 दिन पूर्व पाटन के गुजरा ग्राम में एक किसान के बयारा में रखे 75 नग बकरा एवं बकरी को बाड़ को खोलकर, हकालते हुए मेन रोड तक ले जाकर जावेद हुसैन की सुमो ग्रांड में में बकरे एवं बकरियों भरकर, जावेद हुसैन उर्फ सोनू के खुर्सीपार स्थित चार बार गोदाम में ले जाकर रखना, जिसे बाद में काटकर बेच देना एवं बिक्री रकम को आपस में बांट लेना स्वीकार किया। इसी प्रकार मार्च महीने में तीनो मिलकर उक्त सूमो ग्रांड वाहन में पुलगांव थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम पीपरछेड़ी में एक कच्चे मकान में रखखे बफरा-बकरी को दरवाजा का ताला तोड़कर, हकालकर, मेनरोड में लाकर सूमों में भरकर 02 बार में सोनू के खुर्सीपार स्थित दुकान के पास बने गोदाम में लाकर रखना, जिसे 03 मिलकर काटकर बेच देना व बिक्री रकम को आपस में मिलकर बांट लेना स्वीकार किया। जिससे आरोपियों की निशान देही पर बिक्री रकम पृथक पृथक कब्जे से जुमला 2,00,000/-रू, घटना में प्रयुक्त सूमो वाहन कीमती 5,00,000/- जुमला कीमती 7,00,000/-रू. बरामद कर जप्त किया गया। SAINT & I

इसी प्रकार विशेष सूत्रों से प्राप्त जानकारी के आधार पर थाना बोरी क्षेत्रांतर्गत बोलेरो वाहन क्रमांक सीजी 08 एबी 4189 में अरूण कुमार देशलहरो, लक्ष्मी एवं गजानंद एवं 01 नाबालिक लड़के को संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए चेकिंग के दौरान पकड़ा गया, जिनसे पूछताछ करने पर सभी एक राय होकर बकरा चोरी करने के नियत सेक्षेत्र में घूमना बताया। विस्तृत पूछताछ करने पर इनके द्वारा माह जनवरी में नाबालिक लड़के के द्वारा अपनी मोटर सायकल सीजी 07 बी डब्ल्यू 4283 में ग्राम परसाखुर्द जाकर 02 घरों की रेकी करके बकरा-चकरी रखे होने की सूचना लाना, जिसके आधार पर अरूण की बोलेरो में लक्ष्मी, गजानंद एवं 01 विधि के विरूद्ध संर्घषरत् बालक के साच मिलकर 02 बाड़ियों से कुल 08 नग बकरा बकरी को चोरी करना, साथ ही उसी गांव के अन्य घर से 25 नग छोटे बड़े बकरें बकरियों की चोरी करना, ग्राम बानबरद में 02 नग बकरा बकरी तथा धमधा क्षेत्र के खिलोराकला गांव से 15 नग बकरा बकरी चोरी करना एवं उसे काटकर बेच देना बताये। जिससे आरोपियों की निशान देही पर बिक्री रकम पृथक पृथक कब्जे से जुमला 154000/-रू, घटना में प्रयुक्त बोलेरो वाहन कीमती 5,00,000/- मोटर सायकल कीमती 1,00,000/- जुमला कीमती 7,54,000/-रू. बरामद कर जप्त किया गया। अग्रिम कार्यवाही संबंधित थानों से की जा रही है।

उक्त कार्यवाही में एन्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट दुर्ग से सउनि शमित मिश्रा, पूर्ण बहादुर, चन्द्रशेखर सोनी, प्र.आर. चन्द्रशेखर बंजीर, सगीर खान, मुरली कश्यप, आरक्षक रिंकू सोनी, पंकज चतुर्वेदी, राकेश चौधरी, अजय गहलोत, राकेश अन्ना, गुनित निर्मलकर, अश्वनी यदु, मेघराज चेलक, अजय ढीमर, विक्रांत. यदु, पन्ने लाल, • संतोष गुप्ता, शहबाज खान, अनुप शर्मा, उपेन्द्र यादव, जूगनू सिंह, शिव मिश्रा एवं थानों की उल्लेखनीय भूमिका रही।

गिरफ्तार आरोपी

राजा अहमद पिता सफी अहमद  24 साल निवासी दशहरा मैदान के पास आजाद चौक रूआबांधा भिलाई दुर्ग।

जावेद अहमद पिता सफी अहमद  21 साल निवासी दशहरा मैदान के पास आजाद चौक रुआबांधा मिलाई दुर्ग।अरूण कुमार देशलहरा पिता
आशाराम देशलहरा  30
साल निवासी राधिका नगर
सुपेला भिलाई।

अरूण कुमार देशलहरा पिता आशाराम देशलहरा  30 साल निवासी राधिका नगर सुपेला भिलाई।

लक्ष्मी जोशी पिता साब राम जोशी  25 साल निवासी सेक्टर 07 महाराणा प्रताप भवन के पास की झोपही भिलाई।

गजानंद बंजारे पिता गेंदलाल बंजारे  24 साल निवासी सिकारी केसजी थाना फैसला जिला बलौदा बाजार।

  1. विधि के विरूद्ध संघर्षरत् 01 बालक।

थाना, अपराध क्रमांक, आरोपी

1-पाटन अप.क. 92/24, धारा 457,380 भादवि
2-पुलगांव अप.क. 255/24, धारा 457,380 भादवि
आरोपी- राजा अहमद, जावेद अहमद, जावेद हुसैन उर्फ सोनू
3-बोरी अप.क. 43/24, धारा 457,380 भादवि
4-बोरी अप.क. 44/24, धारा 457,380 भादवि
5-धमधा अप.क. 97/24, धारा 457,380 भादवि
6-नंदनी अप.क. 131/24, धारा 457,380 भादवि
आरोपी- अरूण कुमार, लक्ष्मी जोशी, गजानंद बंजारे, 01 नाबालिक बालक


scroll to top