गाजे बाजे और आतिशबाजी के साथ भव्य कलश यात्रा का आयोजन…. सार्वजनिक जनमानस कल्याणर्थ हेतु गुप्त नवरात्रि पर्व पर पंच कुंडीय महालक्ष्मी यज्ञ एवं सत्संग भागवत कथा का आयोजन 19 से 27 जनवरी तक….कथावाचक होंगे आचार्य पंडित विवेकानंद जी महाराज..

IMG-20260118-WA1705.jpg

सार्वजनिक जनमानस कल्याणर्थ हेतु गुप्त नवरात्रि पर्व पर पंच कुंडीय महालक्ष्मी यज्ञ एवं सत्संग भागवत कथा का आयोजन 27 जनवरी तक चलेगी भागवत कथा

कथावाचक होंगे आचार्य पंडित विवेकानंद जी महाराज

गाजे-बाजे व आतिशबाजी के साथ भव्य कलश यात्रा निकली…

भिलाई नगर 18 जनवरी 2026:-सर्वजन कल्याणार्थ के उद्देश्य से किया गया श्रीमद्भागवत कथा सप्ताहे का आज से प्रारंभ…. सेक्टर 01 सड़क 11 गणेश पंडाल मैदान में 19 से 27 जनवरी तक सेक्टर वन सड़क 11 के मैदान में सार्वजनिक जनमानस कल्याणर्थ हेतु गुप्त नवरात्रि पर्व पर पंच कुंडीय महालक्ष्मी यज्ञ एवं सत्संग भागवत कथा का आयोजन 27 जनवरी तक चलेगी कथावाचक होंगे आचार्य पंडित विवेकानंद जी महाराज

श्रीम‌द्भागवत कथा सप्ताह का आयोजन 19 जनवरी से 27 जनवरी तक दोपहर 3 बजे से 6 बजे तक सेक्टर 1 सड़क 11 में गणेश पंडाल के पंडाल प्रांगण में आचार्य पंडित विवेकानंद जी महाराज द्वारा सर्वजन कल्याणार्थ के उद्देश्य से किया गया है। श्रीम‌द्भागवत कथा सप्ताह की शुरुआत से पहले रविवार को कथा स्थल से से कलश यात्रा निकाली गई। इस दौरान लगभग 400 में अधिक महिलाएं सिर पर कलश लेकर शामिल रही।

श्रीमद भागवत कथा के प्रथम दिवस रविवार सायं: 03 बजे गाजे-बाजे व आतिशबाजी के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई। इस दौरान सैकड़ों महिलाएं पीले व लाल वस्त्र धारण कर सिर पर कलश लेकर कथा स्थल से निकलकर सेक्टर 1 स्टेट बैंक के सामने से होते हुए भी मार्केट मंदिर परिसर से निकलकर सी मार्केट मंदिर के सामने से होते हुए एवेन्यू सी से होकर कथा स्थल पर समापन हुआ कथावाचक आचार्य पंडित विवेकानंद जी महाराज द्वारा मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना कर यात्रा निकाली गयी

इस अवसर पर डॉ पवन कुमार तिवारी, अधिवक्ता अशोक शर्मा, धीरेंद्र कुमार, दुर्गा प्रसाद तिवारी, निरंजन अग्रवाल, शीतल सिंह डिम्पी,हीरामणि सिंह, विजेंद्र सिंह, आशीष अग्रवाल, पीयूष जैन, कुबेरनाथ मिश्रा,सुरेंद्रनाथ मिश्रा, बसंत प्रधान, सहित शहर के अनेक गणमान्य नागरिक इस कलश यात्रा में शामिल थे।


scroll to top