Breaking :- महादेव ऐप हवाला नेटवर्क के मास्टर माइंड दिनेश भाई व्यास गिरफ्तार,- न्यायालय से जमानत पर रिहा…गुजरात में पैतृक गांव से पुलिस ने दबोचा….सुपेला पुलिस की  कार्यवाही…

IMG_20240828_203129.jpg

भिलाई नगर 28 अगस्त 2024:-: महादेव सट्टा ऐप मामले में हवाला नेटवर्क का मास्टरमाइंड दिनेश भाई  व्यास गुजरात में अपने पैतृक गांव से सुपेला पुलिस के हत्थे चढ़ गया सुपेला पुलिस ने ट्रांजिट रिमांड पर गुजरात से लाकर दुर्ग के न्यायालय में पेश किया 24 तक न्यायिक   रिमांड पर रहने के दौरान आरोपी द्वारा जमानत आवेदन पेश करने पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रश्मि नेताम ने उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया ।

महादेव सट्टा ऐप में सुपेला पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है।  पुलिस ने गुजरात पुलिस के साथ  संयुक्त अभियान  में महादेव ऐप से जुड़े हवाला नेटवर्क के मास्टरमाइंड  दिनेश भाई व्यास पिता गिरजा शंकर व्यास  65 साल निवासी बाहमणवाय थाना चानस्मा जिला-पाटन (गुजरात)    को गिरफ्तार कर लिया है। छत्तीसगढ़ पुलिस ने दिनेश को उसके पैतृक गांव ब्राह्मणवे से पकड़ा है।

आरोपी दिनेश व्यास

गुजरात के पाटन जिले के चांनस्मा पुलिस स्टेशन की सीमा के अंतर्गत है।11 अगस्त 2024 कि रात्रि9:30 बजे गुजरात पुलिस ने गिरफ्तार किया सुपेला पुलिस को इसकी सूचना मिली सुपेला पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम गुजरात रवाना हुई और आरोपी को ट्रांजिट डिमांड पर लेकर 15 अगस्त को दुर्ग पहुंची 15 अगस्त को न्यायालय में पेश कर दो दिन का पुलिस रिमांड लिया गया 16 अगस्त को पुलिस रिमांड खत्म होने के उपरांत आरोपी  दिनेश  व्यास को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती रश्मि नेताम ने 24 अगस्त तक न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया

क्योंकि जिस प्रकरण में दिनेश व्यास को गिरफ्तार किया गया था इस अपराध में पूर्व में गिरफ्तार 6 लोगों की जमानत न्यायालय से होने की वजह से दिनेश व्यास को भी 24 अगस्त के पूर्व ही श्रीमती रश्मि नेताम ने जमानत पर रिहा  कर दिया बता दें कि दिनेश व्यास के खिलाफ 3 जुलाई को लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया था।

दुर्ग पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार सुपेला थाना के अपराध कमांक 729/2024 धारा -7,8 छ०ग० जुआ प्रतिषेध अधि० 2022 में आरोपी  दिनेश भाई व्यास पिता गिरजा शंकर व्याय उम्र 65 साल साकिन ग्राम मेरवाडा ब्राहमण  थाना चानस्मा जिला पाटन गुजरात गिरफतारी मामले में जानकारी के अनुसार 28 जून को मुखबिर से सुचना मिली कि एक व्यक्ति दक्षिण गंगोत्री सर्कस मैदान के पास कार  सीजी 07 सीपी 5866 में आनलाईन किकेट सटटा का सचालन कर रहा है मुखबिर सुचना रोजनामचा मे दर्ज कर वरिष्ठ अधिकारीयो को अवगत कराके गवाह तलब कर गवाहो के साथ तस्दीक हेतु रवाना होकर मौके पर पहुंचा बताये गये

स्थान पर आरोपी अपनी कार मे आनलाईन सटटा खिलाते मिला आरोपी के पास से 03 नग एड्राईड फोन एंव एटीग मिला आरोपी को पुछताछ मे आनलाईन सटटा खिलाना कबुल कर अपने मेमोरण्डम मे बताया कि में आनलाईन सटटा का कारोबार करता हू वर्तमान मे साई ऐमु रेसीडेसी गोली डोडी हैदराबाद के कमरा न० 303 किराये के मकान मे भिलाई के लडके उदय कुमार, अभिषेक वर्मा हिमांशु चौहान आदित्य पाण्डेय, बी०चंदु. सुजीत साव और मनी नाम के लडके जो  कि सभी छावनी भिलाई के निवासी है को एंड्राईड मोबाईल फोन लैपटाप विभिन्न बैंको के खाते चेक बुक पासबुक एटीम कार्ड ओर वाईफाई कि सुविधा उपलब्ध कराकर आनलाईन 444 (एल 365) नंबर कि आनलाईन गंमिंग सटटा आईडी का संचालन करवाना आरोपी के कब्जे से मोबाईल एंव एटीम कार्ड जप्त किया गया है।

आरोपी शुभम सिह पिता गिरवर धारी सिंह से आई डी लेना बताने पर आरोपी शुभम को गिरप्तार किया गया है प्रकरण मे आरोपी का पैनल हैदराबाद में संचालित होने कि जानकारी मिलने पर बताये गये पते मे आरोपीयो उदय कुमार अभिषेक वर्मा, हिमांशु चौहान आदित्य पाण्डेय, बी०चंदु और मनी को गिरप्तार कर आशीपयो के कब्जे से मोबाईल लेपटाप बरामद किया गया है प्रकरण कि विवेचना मे आरोपी विनय कुमार यादव द्वारा आनलाईन सटटा का रकम शंकर नगर रायपुर के आफिस में जमा करना बताने पर आरोपी के निशादेही मे आफिस मे रेड कार्यवाही मे आरोपी शक्ति सिंह के कब्जे से 80 लाख रूपये नगद एंव आरोपी आकाश दवे से नोट गिगने कि मशीन एंव जयेन्द्र सिंह से टोकन नोट बरामद किया गया

आरोपी शक्ति सिंह द्वारा आफिस दिनेश भाई व्यास का होना बताया आरोपी कि पतासाजी किया गया आरोपी फरार होने से थाना चानस्मा मे सुचना दिया गया जो आरोपी के सकुनत मे आने पर आरोपी को हिरासत मे लिया गया आरोपी को पुछताछ करने पर अपराध कबुल करने पर आरोपी को गिरप्तार कर ट्राजिस रिमांड पर न्यायालय पेश कर एक दिन का पुलिस रिमाण्ड लिया गया

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि 24 अगस्त तक मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती रश्मि नेताम ने न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया था इसी दौरान आरोपी पक्ष की ओर से जमानत आवेदन पेश किया गया सभी पक्षो को सुनने के उपरांत न्यायाधीश ने हवाला मामले में गिरफ्तार दिनेश व्यास को जमानत पर रिहा कर दिया।


scroll to top