भिलाई इस्पात संयंत्र ने कोंकण रेलवे के सहयोग से वैगनों के सुरक्षित संचालन पर सेल-स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन किया…..

IMG-20240926-WA1349.jpg


भिलाई नगर 27 सितंबर 2024 :- भिलाई इस्पात संयंत्र ने कोंकण रेलवे के सहयोग से वैगनों के सुरक्षित संचालन पर सेल-स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन किया
सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा 23 से 25 सितंबर 2024 तक भिलाई प्रबंधन विकास केंद्र (बीएमडीसी) में ‘वैगनों की सुरक्षित हैंडलिंग’ पर तीन दिवसीय सेल स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यशाला का उद्घाटन कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) श्री अंजनी कुमार ने किया, जिनके मार्गदर्शन और सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता ने कार्यक्रम की दिशा तय की। इस अवसर पर भिलाई इस्पात संयंत्र के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे, जिन्होंने इस महत्वपूर्ण पहल में अपना सहयोग दिया।


कोंकण रेलवे के विशेषज्ञ प्रशिक्षक श्री सूर्य शेखर कार्यशाला के मुख्य वक्ता थे। इस कार्यशाला में भिलाई इस्पात संयंत्र (बीएसपी), बोकारो इस्पात संयंत्र (बीएसएल), राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी), दुर्गापुर इस्पात संयंत्र (डीएसपी), आईएसपी बर्नपुर, तथा सेल के स्टॉक यार्डों और खदानों सहित सेल की विभिन्न इकाइयों के प्रतिभागियों ने भाग लिया।


श्री अंजनी कुमार ने अपने उद्घाटन भाषण में यातायात परिचालन में सुरक्षा के महत्व पर जोर देते हुए, सभी प्रतिभागियों से सुरक्षा प्रथाओं को मजबूत बनाने में अपने प्रयासों को अधिकतम करने का आग्रह किया। तीन दिनों में, प्रतिभागियों ने इंटरैक्टिव सत्रों और वैगन हैंडलिंग के दौरान सुरक्षा में अहम भूमिका निभाने वाले अभ्यासों में भाग लिया, जो खतरे की पहचान, निवारक उपायों, आपातकालीन प्रतिक्रिया रणनीतियों और वैगन हैंडलिंग में आधुनिक तकनीक के एकीकरण सहित महत्वपूर्ण विषयों की उनकी समझ को बढ़ाने के लिए डिज़ाइन किए गए थे। प्रशिक्षण कार्यक्रम में वास्तविक कार्य क्षेत्रों का साइट दौरा भी शामिल था, ताकि प्रतिभागियों में परिचालन सुरक्षा बनाए रखने में टीमवर्क और साझा जिम्मेदारी के महत्व को समझने में सहायता मिले।


भिलाई इस्पात संयंत्र मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (सेवाएं) श्री पी के सरकार ने समापन भाषण देते हुए प्रतिभागियों और आयोजकों के समर्पण की सराहना की। श्री सरकार ने उपस्थित लोगों को कार्यक्रम के दौरान चर्चा किए गए सुरक्षा उपायों को अपनी-अपनी इकाइयों में लागू करने के लिए प्रोत्साहित किया। प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण के लिए अपनी प्रशंसा व्यक्त करते हुए, इसके व्यावहारिक मूल्य और अपने दैनिक कार्यों में सीखे गए ज्ञान को लागू करने की आवश्यकता पर जोर दिया।


इस कार्यक्रम का समन्वयन, सहायक महाप्रबंधक (टी एंड डी) श्री आशीष अग्रवाल ने किया तथा श्री महाप्रबंधक प्रभारी एवं विभागाध्यक्ष (टी एंड डी) गोपीनाथ मलिक ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। टी एंड डी के महाप्रबंधक श्री मनोज प्रसाद, श्री रिनोज सिंह, और श्री जितेंद्र कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने वैगनों के सुरक्षित संचालन पर तीन दिवसीय कार्यशाला के सफल आयोजन में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

यह प्रशिक्षण पहल परिचालन सुरक्षा और उत्कृष्टता के प्रति सेल की सतत प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है। साथ ही सेल के विभिन्न इकाइयों में सुरक्षा प्रोटोकॉल को बढ़ाने पर व्यापक फोकस को दर्शाता है।


scroll to top