हाई कोर्ट ब्रेकिंग :- सचिव, गृह विभाग द्वारा जारी अतार्किक एवं नॉन स्पीकिंग आदेश हाईकोर्ट से निरस्त……

IMG_20240921_103044.jpg

बिलासपुर 21 सितंबर 2024:-:  राकेश कुमार सिंह, जिला बीजापुर में सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी (एडीपीओ) के पद पर पदस्थ थे। उक्त पदस्थापना के दौरान उनके पुत्र का स्वास्थ्य खराब होने के कारण वे संचालनालय, लोक अभियोजन विभाग, रायपुर में आयोजित समीक्षा बैठक में उपस्थित नहीं हो सकें थे।

अतः संचालक, लोक अभियोजन, रायपुर द्वारा राकेश कुमार सिंह को स्पष्टीकरण जारी कर जवाब के पश्चात् उन्हें निंदा की सजा से दण्डित किया गया। उक्त दण्डादेश के विरूद्ध सचिव, गृह विभाग के समक्ष अपील प्रस्तुत किये जाने पर सचिव, गृह विभाग द्वारा अतार्किक एवं नॉन स्पीकिंग आदेश पारित करते हुए अपील निरस्त कर दी गई। उक्त कार्यवाही से क्षुब्ध होकर राकेश कुमार सिंह द्वारा हाईकोर्ट अधिवक्ता अभिषेक पाण्डेय के माध्यम से हाईकोर्ट बिलासपुर के समक्ष रिट याचिका दायर की गई।

अधिवक्ता अभिषेक पाण्डेय द्वारा हाईकोर्ट के समक्ष यह तर्क प्रस्तुत किया गया कि संचालक, लोक अभियोजन द्वारा याचिकाकर्ता द्वारा प्रस्तुत विधिक एवं तथ्यगत आधारों पर ध्यान ना देते हुए याचिकाकर्ता को निंदा की सजा दी गई, इसके साथ ही अपीलीय प्राधिकारी सचिव, गृह विभाग, रायपुर द्वारा याचिकाकर्ता को बिना कारण बताओ नोटिस जारी किये एवं सुनवाई का अवसर दिये

बिना इसके साथ ही याचिकाकर्ता द्वारा अपनी अपील में प्रस्तुत विधिक एवं तथ्यगत आधारों पर ध्यान ना देते हुए अतार्किक एवं नॉन स्पीकिंग आदेश पारित करते हुए निंदा की सजा के विरूद्ध प्रस्तुत अपील को सचिव, गृह विभाग द्वारा निरस्त कर दिया गया। उच्च न्यायालय, बिलासपुर द्वारा उक्त रिट याचिका की सुनवाई के पश्चात् रिट याचिका को स्वीकार कर सचिव,

गृह विभाग द्वारा जारी अतार्किक एवं नॉन स्पीकिंग आदेश को निरस्त करते हुए याचिकाकर्ता को यह राहत दी गई कि वे सचिव के समक्ष पुनः अभ्यावेदन पेश करें एवं सचिव, गृह विभाग याचिकाकर्ता को सुनवाई का पर्याप्त अवसर देते हुए मामले का नियमानुसार निराकरण करें।


scroll to top