श्रृंखला यादव की पाँचवीं पुण्यतिथि, रुआबांधा दुर्गा मंदिर, श्रृंखला चौक में श्रद्धांजलि अर्पित की गई…..

IMG_20240618_004029.jpg

भिलाई नगर 17 जून 2024 :- 15 जून 2019 श्रृंखला यादव की पाँचवीं पुण्यतिथि, रुआबांधा दुर्गा मंदिर, श्रृंखला चौक में श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद भोग भंडारा वितरण करवाया गया।

    पंचम पुण्यतिथि पर भिलाई की बेटी श्रृंखला यादव को उच्च न्यायालय से भी न्याय मिले इसी कामना के साथ सभी लोग एकत्रित होकर शृंखला को श्रद्धासुमन अर्पित किए। विभिन्न समाज सेवी, यूनियन नेता, श्रृंखला मेमोरियल फाउंडेशन के सदस्य मौजूद थे 

शृंखला यादव की माँ ममता यादव ने न्यायालय के फ़ैसले पर भरोसा जताते हुए कहा कि आगे भी उच्चतम न्यायालय में भी अपराधी को वही 20 साल की सजा बरकरार रहना चाहिए नहीं तो इस तरह के अपराधियों को बढ़ावा मिलेगा।

       रूद्र सेना के प्रमुख श्री अरूण बेरी जी ने कहा कि हम सबको एकजुट होकर अपने लिए सुरक्षा कवच खुद तैयार करना है और किसी भी तरह की मुसीबत में एक दूसरे के साथ खड़े रहना है 

भाजपा नेता शारदा गुप्ता ने कहा की श्रंखला यादव के साथ जो घटना घटी वो किसी और के साथ न घटे इसके लिए हम सब को सतर्क रहना होगा ।और हम सब के सयुक्त प्रयास से ही बेटियो को सुरक्षा मिल पाएगी ।

    श्रृंखला यादव के माता-पिता, अवधेश यादव, ममता यादव, लगातार 5 वर्ष से अपनी बच्ची को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष तो किया ही साथ ही अन्य बेटियां  सुरक्षित रहें, इसके लिए शेल्फ डिफेंस भी करवाता हैं। दूसरे बच्चे पढ़ें, सुरक्षित रहें, उन्हें छांव मिल सके इसके लिए  उन्होंने बस स्टॉप बनवा कर दिया। और समय-समय पर वृक्षारोपण भी करवाते हुए समाज में एक अच्छा संदेश दिया है।

   इस कार्यक्रम में प्रतिनिधिगण भूतपूर्व टी आई एस के यादव , डी आर यादव,राजकुमार यादव , सरोज सिंह, प्रदीप यादव, इजराइल, जयंतसिंह,विनयचंद,विजय यादव, विकास दुबे, डी के चंदेल, श्रृंखला मेमोरियल फाउंडेशन की महिला टीम श्रुति, प्रेमलता यादव,मीना यादव, रश्मि यादव, कंचन यादव किरन यादव,भारती,जयश्री, लीला सिंह, साधना पांडे उपस्थित थे।


scroll to top