एमएसएमई जिला उद्योग संघ का प्रतिनिधिमंडल सीपीडी के मुख्य महाप्रबंधक से मिला ….आरबीआई इंडेक्स के तहत रॉ मटेरियल के मूल्य में वृद्धि होती है तो एमएसएमई सहमत…..मुख्य महाप्रबंधक गजभिए ने कहा-बीएसपी सबके लिए एक बराबर…

IMG_20240626_001841.jpg

भिलाई नगर, 25 JUNE,2024 :- एमएसएमई जिला उद्योग संघ, दुर्ग के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविंदर सिंह खुराना के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार, 25 जून को बीएसपी के सीपीडी, परचेस, वित्त,एडीव्हीडी एवं अन्य विभाग के अधिकारियों से मिला तथा उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया।

सर्वप्रथम प्लांट के भीतर सीपीडी विभाग में कुछ ज्वलंत समस्याओं को लेकर प्रतिनिधिमंडल मुख्य महाप्रबंधक एवं सीपीडी समिति के चेयरमैन संजय गजभिए एवं महाप्रबंधक राजीव सोनटके से मिला। मुख्य रूप से प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें बताया कि आगामी 27 जून, सीपीडी कांटेक्ट के रेट मैचिंग की अंतिम तिथि है। उसके पूर्व दिए जा रहे रॉ मटेरियल का रेट तीन गुना अधिक दर्शाया गया है, जिस पर उन लोगों को आपत्ति है। क्योंकि यह रेट आरबीआई इंडेक्स से भी बहुत ज्यादा है जो तथ्यहीन है।

प्रतिनिधिमंडल ने उनसे मांग की कि रॉ मटेरियल का जो रेट आरबीआई इंडेक्स के तहत चल रहा है वह रेट उन्हें मान्य है। प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने उन्हें बताया कि आपके द्वारा स्पेयर पार्ट्स बनाने के लिए जो मूल्य वृद्धि की गई है वह उन्हें मान्य है।आरबीआई इंडेक्स के तहत जो भी रेट आएगा उसे मैच कर लिया जाएगा। उन्हें कोई आपत्ति नहीं होगी।

कुछ अन्य समस्याओं का उल्लेख करते हुए प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि माल वितरण में कुछ विशेष लोगों का दबाव बनाया जा रहा है। कुछ चुनिंदा लोगों को विशेष लाभ पहुंचाया जा रहा है। इस पर मुख्य महाप्रबंधक श्री गजभिए ने कहा कि बीएसपी सबके लिए बराबर है, इस तरह का कोई दबाव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही एक कमेटी गठित की जाएगी। यदि कोई माल को इधर-उधर कर रहा है तो उसकी जांच होगी, साथ ही सरप्राइज चेकिंग भी की जाएगी।

प्रतिनिधिमंडल में चमनलाल बंसल, व्यास प्रसाद शुक्ला, सीपीडी प्रतिनिधि देशराज यादव, रामकुमार बंसल, आदित्य सिंह गुप्ता, अनिल शुक्ला, शिवम बंसल आदि उपस्थित थे। इस मुलाकात के पश्चात प्रतिनिधिमंडल ईडी (एमएम),सीजीएम (एमएम) एवं जीएम (फाइनेंस) से भी मिला तथा उनके समक्ष अपनी बातें रखीं।

बैठक पश्चात वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री खुराना ने बैठक को सार्थक बताते हुए अपने सदस्यों से अपील की कि जो रेट दिया गया है वह रेट मैच कर लें तथा बीएसपी के साथ नई ताजगी के साथ जुड़कर काम शुरू करें एवं बीएसपी को ऊंचाइयों पर पहुंचाएं।


scroll to top