ब्रेकिंग:- सीएचओ ने रची खुद के अपहरण की झूठी कहानी, परिजनों से मांगी  15 लाख की फिरौती, प्रेमी के साथ पकड़ी गई…  सक्ती पुलिस ने किया चंद घंटे में मामले का खुलासा…

IMG_20240628_224111.jpg

सक्ती 28 जून 2024:-  पुलिस अधीक्षक अंकित शर्मा ने अपहरण के एक मामले को चार घंटे के अंदर खुलासा कर   मामले का पर्दाफाश कर दिया सीएचओ युवती ने रची स्वयं के अपहरण झूठी कहानी और प्रेमी के साथ पकड़ी गई तो हुआ मामले का खुलासा परिजनों से स्वयं मांगी थी 15 लाख की फिरौती की राशि सराईपाली में सीएचओ के पद पर पदस्थ अनुपमा जलतारे (26) के अपहरण के मामले का पुलिस ने चार घंटों के भीतर खुलासा किया है। युवती को उसके प्रेमी के साथ बिलासपुर जिले से पुलिस ने बरामद किया है। वहीं, अपने अपहरण की झूठी कहानी रचकर परिजनों से 15 लाख रुपये की फिरौती की रकम मांगने के लिए फोन कराया था। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने चार टीम बनकर अपहरण की गई युवती को सकुशन बरामद करने बिलासपुर, कोरबा और सक्ति भेजा था। साइबर सेल की मदद से लोकेशन ट्रैस की जा रही थी। इस दौरान बिलासपुर पुलिस और सक्ति पुलिस की टीम ने चार घंटे के अंदर युवती अनुपमा को उसके प्रेमी के साथ बरामद किया है। दोनों को सक्ति पुलिस लाया गया है और आगे की जांच पड़ताल की जा रही है।

शक्ति की पुलिस अधीक्षक अंकित शर्मा ने Steel city on line शिव चर्चा करते हुए बताया कि हमें एक अपहरण के मामले की जानकारी मिली तत्काल आईजी बिलासपुर रेंज को इस मामले से अवगत करा कर उनके निर्देश पर चार टीम गठित करके मैंने सीडीआर के आधार पर अपरहण किये सीएचओ को बरामद करने के लिए टीम रवाना की मैंने पूरे समय टीम के साथ मॉनिटरिंग करती रही 4 घंटे के अंदर मामले का खुलासा हो गया जिस युवति के अपहरण की सूचना उसके भाई ने पुलिस को दी थी वह अपने प्रेमी के साथ इस षड्यंत्र को रचा था उसने स्वयं भाई को फोन करके 15 लाख की डिमांड की थी और कहा था कि पैसा ना देने पर इन लोग मुझे मार डालेंगे

पुलिस अधीक्षक अंकित शर्मा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि अपराध क्रमांक 265/2024 धारा 364 (ए) भादवि
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि आज दिनांक 28.06.2024 को राम नाथ जलतारे निवासी चिस्दा के द्वारा लिखित आवेदन पत्र थाना प्रस्तुत किया की उनकी लड़की अनुपमा जलतारे उम्र 26 साल जो ग्राम सराईपाली सक्ती में सी एच ओ के पद पर पदस्थ थी अपने भाई डकेश्वर के साथ कल सक्ती गई थी लगभग 07ः30 बजे चौपाटी के पास से लपता हो गई थी रात लगभग 09ः38 बजे अज्ञात व्यक्ति के द्वारा लड़की के मोबाईल से उसके भाई को फोन कर 15 लाख रूपये फिरोती की मांग की थी नही देने पर जान से बोरी में भरकर फेंक देने की धमकी दी थी घटना की सूचना आज  28.06.2024 को 12ः00 बजे प्राप्त होने पर थाना प्रभारी सक्ती के द्वारा पुलिस अधीक्षक  सुश्री अंकिता शर्मा को अवगत कराया गया।

प्रकरण की गंभीरता एंव फिरौती की मांग को देखते हुये सुश्री अंकिता शर्मा पुलिस अधीक्षक के द्वारा संवेदन शीलता का परिचय देते हुये तत्काल सायबर सेल प्रभारी एवं सक्ती पुलिस की 04 ठीमों को गठन कर डिजिटल एवं मैनुवल आधार पर तलाश हेतु कोरबा, बिलासपुर, सक्ती रवाना किया गया तथा किसी भी तरह से सूरक्षित रूप से लड़की को बरामद करने का निर्देश दिया जिसके आधार पर सक्ती पुलिस एवं बिलासपुर जिला पुलिस की मदद से मात्र 04 घण्टे के अंदर लड़की को एक लडके के साथ बिलासपुर में बरामद कर लिया गया है, जिसे लेकर पुलिस ठीम सक्ती पहॅूच रही है तथा मामले में सभी पहलूओ पर सुक्ष्म विवेचना की जा रही है। पुलिस मामले की विवेचना में लगी हुई है वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश पर मामले में अग्रिम कार्यवाही की जाएगी


scroll to top